
Realme ने अप्रैल महीने में Realme 3 Pro स्मार्टफोन के साथ लो बजट स्मार्टफोन Realme C2 भी लॉन्च किया था। सिर्फ 5,999 रुपये की शुरूआती कीमत पर उपलब्ध हुए इस स्मार्टफोन ने इंडियन बाजार में नया रिकॉर्ड बना लिया है। कंपनी ने जानकारी दी है कि लॉन्च से लेकर अब तक Realme C2 की 1 मिलियन यानि 10 लाख से ज्यादा यूनिट बिक चुकी है। Realme C2 के इस रिकॉर्ड की खुशी में कंपनी ने अपने फैन्स को भी शामिल किया है और रियलमी की ओर से Realme Million Days का आयोजन किया गया है। इस खास सेल में यूजर्स को बहुत ही स्पेशल बेनिफिट दिए जा रह हैं।
Realme Million Days में कपनी की ओर से Realme C2 की 1 मिलियन यूनिट बिक जाने के बाद इस फोन पर भी खास फायदा किया जा रहा है। कंपनी की ओर से इस सेल में Realme C2 खरीदे जाने पर 2 साल की वारंटी दी जा रही है। इसके साथ ही यह स्मार्टफोन कल यानि 10 जुलाई से 12 जुलाई तक दो दिनों तक ओपन सेल के लिए उपलब्ध रहेगा। इस दौरान Realme C2 को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के साथ ही शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा।
#DeshKaRealChoice indeed! We are celebrating 1 million users of #realmeC2 with cool offers from 10th-12th July:
– 2 Yrs Warranty on realme C2
– Open Sale of realme C2
– #realme3Pro 4GB 500/- off at INR 13,499 & 6GB 1000/- off from INR 14,999
Grab it in the #realmeMillionDays.— Madhav X (@MadhavSheth1) July 9, 2019
Realme C2 पर दिए जाने वाले बेनिफिट के साथ ही Realme Million Days में Realme 3 Pro पर भी कंपनी स्पेशल डिस्काउंट दे रही है। इस सेल के दौरान 13,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुए फोन के 4जीबी रैम + 64जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 13,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा। वहीं फोन के 6जीबी रैम + 64जीबी स्टोरेज वेरिएंट पर कंपनी 1,000 रुपये की छूट दे रही है। सेल में 15,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुए Realme 3 Pro को 14,999 रुपये में फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा।
Realme C2
Realme C2 में 6.1-इंच की एचडी+ स्क्रीन दी गई है। कंपनी ने इसे वॉटरड्रॉप नॉच के साथ पेश किया है। फोन का आसपेक्ट रेशियो 19:9 है। यह फोन एंडरॉयड 9 पाई पर कार्य करता है जो कि कलरओएस 6.0 पर आधारित है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में मीडियाटेक का हेलीयो पी22 चिपसेट देखने को मिलेगा। कंपनी ने इसे 12 नैनोमीटर फैब्रिकेशन वाले ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ पेश किया है। यह भी पढ़ें : Galaxy A50s फोन भी लॉन्च करेगी Samsung, बेंचमार्किंग साइट पर हुआ लिस्ट
यह फोन 2जीबी और 3जीबी मैमोरी वेरियंट में उपलब्ध है। जहां 2जीबी रैम के साथ आपको 16जीबी की इंटरनल मैमोरी मिलेगी। वहीं 3जीबी वाला मॉडल 32जीबी की स्टोरेज के साथ में आता है। फोन में मैमोरी कार्ड सपोर्ट है। सबसे अच्छी बात यह कही जा सकती है कि इसमें तीन स्लॉट हैं जहां आप दो सिम के साथ एक मैमोरी कार्ड का उपयोग कर सकते हैं।

फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो Realme C2 डुअल रियर कैमरे के साथ पेश किया गया है। फोन के बैक पैनल पर 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी तथा 2-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा सेंसर दिया गया है। इसी तरह सेल्फी के लिए इस फोन में 5मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा उपलब्ध है। पावर बैकअप के लिए इस फोन में 4,000एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है। यह भी पढ़ें : 4जीबी रैम के साथ Realme 3i वेबसाइट पर लिस्ट, 15 जुलाई को होगा इंडिया में लॉन्च
कनेक्टिविटी की बात करें तो यह फोन 4जी के साथ वाईफाई और ब्लूटूथ सपोर्ट करता है। हालांकि इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर नहीं है लेकिन फेस अनलॉक का उपयोग कर सकते हैं। डाटा व चार्जिंग के लिए के लिए फोन में माइक्रो यूएसबी 2.0 दिया गया है। Realme C2 के 2जीबी रैम वेरियंट को 5,999 रुपये वहीं 3जीबी रैम वेरियंट को 7,999 रुपये में लॉन्च किया गया था।









