
साउथ कोरिया की इलेक्ट्रॉनिक कंपनी Samsung ने कुछ समय पहले अपनी एम सीरीज के अंदर Galaxy M10, Galaxy M20, Galaxy M30 और Galaxy M40 को पेश किया था। वहीं, अब जानकारी सामने आ रही है कि कंपनी इन फोन्स के अपग्रेडेड वेरिएंट को पेश कर सकती है। इनमें से Galaxy M30 के अपग्रेडेड वेरिएंट Galaxy M30s के बारे में पहले से ही जानकारी सामने आ चुकी है। वहीं, अब Galaxy M20s के बारे में जानकारी मिली है।
डच टेक ब्लॉग द्वारा एक जानकारी सामने आई है, जिसमें Galaxy M20s के लॉन्च की जानकारी लीक हुई है। वहीं, कहा जा रहा है कि अपकमिंग फोन में 5,830mAh की बैटरी होगी। वहीं, इस साल लॉन्च किए जा चुके Galaxy M20 में 5,000एमएएच की बैटरी थी।
उम्मीद की जा रही है कि Galaxy M20s को मॉडल नंबर SM-M207 के साथ पेश किया जाएगा। हालांकि, फिलहाल बैटरी के अलावा फोन की किसी और फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन, आने वाले समय में फोन से जुड़ी और लीक सामने आने की उम्मीद की जा सकती है। इसे भी पढ़ें: Samsung Galaxy Watch Active : फिटनेस के लिए बेस्ट, लेकिन सौदा थोड़ा महंगा
सैमसंग गैलेक्सी एम20
गैलेक्सी एम20 ‘यू’ शेप वाली वॉटरड्रॉप नॉच है। वहीं, फोन में 1080 x 2340 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.3-इंच की फुलएचडी+ सुपर एमोलेड इनफिनिटी डिसप्ले दी गई है। गैलेक्सी एम20 आशाही के ड्रैगनटेल ग्लास से प्रोटेक्टेड है जो डिसप्ले को स्क्रैच व खरोचों से बचाता है। फोन के तीन किनारें जहां बेहद ही नैरो बेजल्स वाले हैं वहीं नीचे की ओर हल्का बॉडी पार्ट दिया गया है। बैक पैनल पर वर्टिकल शेप में डुअल रियर कैमरा और बीच में फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। इसे भी पढ़ें: Exclusive: Samsung Galaxy A30s में होगा ट्रिपल रियर कैमरा और इनफिनिटी-वी डिसप्ले
सैमसंग ने गैलेक्सी एम20 को एंडरॉयड 9 पाई पर पेश किया गया है जो 1.5गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ सैमसंग के ही एक्सनोस 7904 पर रन करता है। गैलेक्सी एम2 दो वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है जिनमें 3जीबी रैम के साथ 32जीबी की इंटरनल मैमोरी तथा 4जीबी रैम के साथ 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इन दोनों ही वेरिएंट्स की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो गैलेक्सी एम20 डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ एफ/1.9 अपर्चर वाला 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी तथा एफ/2.2 अपर्चर वाला 5-मेगापिक्सल का सेकेंडरी वाईड एंगल कैमरा सेंसर दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए यह फोन 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। सिक्योरिटी के लिए रियर फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ ही फेस अनलॉक फीचर भी दिया गया है।
4जी एलटीई तथा डुअल सिम के साथ यह फोन सभी बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स सपोर्ट करता है। इसी तरह पावर बैकअप के लिए गैलेक्सी एम20 में यूएसबी टाईप-सी पोर्ट के साथ फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5,000एमएएच की बैटरी दी गई है।


















