
अमेरिका के शहर न्यू यूॉर्क में आयोजित हुए गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में साउथ कोरिया की इलेक्ट्रॉनिक कंपनी सैमसंग ने अपनी गैलेक्सी नोट 10 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज के अंदर कंपनी ने गैलेक्सी नोट 10 और गैलेक्सी नोट 10+ को पेश किया है। वहीं, अब इन फोन की भारतीय कीमत का खुलासा कंपनी ने खुद कर दिया है। कीमत के साथ ही कंपनी ने प्री-बुकिंग और ऑफर्स की जानकारी दी है। आइए आगे जानते हैं कहां और कैसे इस फोन के लिए प्री-बुकिंग की जा सकेगी।
भारतीय कीमत
सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 (8 जीबी रैम और 256 जीबी) की कीमत 69,999 रुपए। जबकि गैलेक्सी नोट 10+ (12 जीबी रैम और 256 जीबी) की कीमत 79,999 रुपए है। फिलहाल Note 10 Plus के 512 जीबी वेरिएंट की कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है। स्मार्टफोन को 23 अगस्त से मार्केट में उपलब्ध करा दिया जाएगा।

प्री-बुकिंग
सेल से पहले आप इस फोन के लिए प्री-बुकिंग करा सकेंगे। प्री-बुकिंग 8 अगस्त से शुरू होकर 22 अगस्त तक चलेगी। इच्छुक ग्राहक सैमसंग.कॉम/इन, फ्लिपकार्ट, अमेजन, पेटीएम और टाट क्लिक पर इन फोन्स को प्री-बुक कर सकेंगे। अगर ग्राहक रिटेल आउटलेट और सैमसंग ई-साइट पर एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड से प्री-बुक करते हैं तो 6,000 रुपए का कैशबैक मिलता है।

वहीं, फ्लिपकार्ट, अमेजन इंडिया, पेटीएम, टाटा क्लिक पर ICICI क्रेडिट कार्ड से प्री-बुकिंग करने पर ग्राहकों 6,000 रुपए का कैशबैक मिलेगा। प्री-बुकिंग करने वाले सभी ग्राहकों को Galaxy Watch Active सिर्फ 9,999 रुपए में मिलेगी। इसकी असली कीमत 19,990 रुपए है।
सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 और गैलेक्सी नोट 10+ हैंडसेट को भारतीय बाजार में ऑरा ग्लो, ऑरा व्हाइट और ऑरा ब्लैक कलर में बेचा जाएगा। वहीं, पावर बैकअप के लिए सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 में 3,500 एमएएच की बैटरी और गैलेक्सी नोट 10+ में 4,300 एमएएच की बैटरी होगी।
वहीं, गैलेक्सी नोट 10 और गैलेक्सी नोट 10+ अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आते हैं। एक्सेलेरोमीटर, बैरोमीटर, जायरो सेंसर, जियोमैगनेटिक सेंसर, हॉल सेंसर, आरजीबी लाइट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर हैं।


















