LG C9 OLED65C9 रिव्यू: देखकर आंखे रह जाएंगी खुली

Join Us icon

भले ही आज बाजार में टीवी के लिए ढ़ेरों कंपनियां आ चुकी है लंकिन अब भी जब टीवी का नाम आता है तो सबसे पहले एलजी और सैमसंग की बात होती है। क्योंकि डिसप्ले के मामले में इनसे बेहतर कोई नहीं कहा जाता और आज भी ये आगे हैं। ऐसे ही बेहतरीन डिसप्ले के साथ एलजी ने अपने नए सी9 ओएलईडी टीवी को भारत में लॉन्च किया है। भारतीय बाजार में ये टीवी 55 इंच, 65 इंच और 77 इंच की स्क्रीन के साथ उपलब्ध है। हमारे पास 65 इंच वाला LG C9 OLED65C9 मॉडल उपलब्ध हुआ जिसकी कीमत लगभग 2,35,000 रुपये है। हालांकि कीमत देखकर आप कह सकते हैं कि बहुत ज्यादा है लेकिन इसके फीचर्स जानने के बाद शायद आप ऐसा नहीं कहेंगे। तो चलिए अपने इस रिव्यू में आपको मैं उसका कारण भी बताता हूं।

डिजाइन
lg-c9-oled65c9-tv-review-in-hindi

हमनें शाओमी का मी टीवी देखा था जो काफी पतला था। पंरतु LG C9 OLED65C9 को आप देखेंगे तो वॉव कहे बिना नहीं रह सकते। हमने जब अपने ऑफिस में इसे सेट किया तो पहली बार देखने पर हर कोई ऐसा ही बोल पड़ा। ऐजेज़ मी टीवी से भी कहीं ज्यादा स्लीक हैं। हालांकि इसकी मोटाई 3.9 एमएम है लेकिन यह बीच में थोड़ा मोटा लगता है अन्यथा कोने तो 7 एमएम के एक फोन के मुकाबले भी आधा है। पिछला पैनल आपको मैटल का अहसास कराएगा जिसे कंपनी ने ब्रश्ट फिनिश में पेश किया है। इसे छू कर ही आप क्वालिटी का अहसास कर सकते हैं। इससे पहले हम वनप्लस और शओमी टीवी भी देख चुके थे लेकिन ऐसी क्वलिटी किसी में नहीं मिली। इसे भी पढ़ें: Mi Smart Water Purifier (RO + UV) रिव्यू: स्मार्ट भी और बेहतर भी

lg-c9-oled65c9-tv-review-in-hindi

पीछे ही टीवी के पोर्ट हैं। वहीं आपको स्टैंड भी दिखाई देगा। स्टैंड टीवी से थोड़ी दूर तक निकलता है और इसमें से केबल निकालने की जगह भी दी गई है जिससे कि वह टीवी के आस पास फैले नहीं। वहीं स्टैंड को कंपनी ने काफी हैवी अर्थात भारी भरकम बनाया है जिससे कि जब आप उसे कहीं रखते हैं तो वह हिलता नहीं है। हमें यह काफी अच्छा लगा। क्योंकि 65 इंच की इतने बड़े टीवी को हमने थोड़े ताकत से हिलाने की कोशिश की और यह खड़ा रहा। ऐसे में मैं कह सकता हूं कि किसी टेबल या फ्लैट सर्फेस पर यदि आप रखते हैं तो यह गिरेगा नहीं। यदि आप वॉल माउंट करना चाहें तो वह भी दिया गया है। टीवी में कनेक्टिंग पोर्ट्स दाई ओर मिलेंगे।

lg-c9-oled65c9-tv-review-in-hindi

बैक के बाद जब फ्रंट की ओर रुख करते हैं तो आपको और भी ज्यादा सूकून मिलेगा। आगे स्क्रीन के अलावा कुछ भी दिखाई नहीं देगा। टीवी में जब आप पावर देंगे करेंगे तो नीचे एक हल्की रोशनी आती है। वहीं जब उसे ऑन कर देंगे तो फिर वह रोशनी भी बंद हो जाती है। ऐसे में आपको कहीं से कोई डिस्ट्रेक्शन नहीं मिलेगा। कुल मिलाकर डिजाइन के मामले में बहुत ही शानदार है और क्वालिटी उतनी ही अच्छी। इसे भी पढ़ें: Samsung Galaxy M30s रिव्यू: बेस्ट ऑलराउंडर फोन

डिसप्ले
lg-c9-oled65c9-tv-review-in-hindi
LG C9 OLED65C9 में नाम से ही स्पष्ट है कि कंपनी ने ओएलईडी पैनल का उपयोग किया है। डिसप्ले के मामले में ये पैनल काफी शानदार कहे जाते हैं और आप इसका अहसास खुद भी कर पाएंगे। कंपनी ने इसे बेजल लेस बनाया है। सबसे खास बात यह कही जा सकती है कि यदि आपने टीवी में कोई प्रोग्राम नहीं चलाया है तो यह खुद ही कुछ सीन को प्ले कर देता है और वे सीन इतने प्यारे हैं कि शुरुआत के कुछ दिन तो आप उन्हीं को देखने में निकाल दें। यदि आपने वॉलमाउंट किया है तो फिर यह आपकी दीवार की सुंदरता बढ़ाता रहेगा। इसे भी पढ़ें: Samsung Galaxy Note 10+ VS Apple iPhone 11, देखें किसमें कितना है दम

lg-c9-oled65c9-tv-review-in-hindi

डिसप्ले के लिए यह 4के एचडी(3,840 x 2,160) रेजल्यूशन सपोर्ट करता है और इसमें वाइड व्यू एंगल दिया गया है। आप किसी भी कोने से देखें आपको स्पष्ट व्यू मिलेगा। इसमें पिक्सल लेवल डिमिंग सपोर्ट है जहां ब्लैक आपको बिल्कुल डार्क ब्लैक लगेगा। इसका फायदा यह है कि थोड़ा डेफ्थ इफेक्ट भी बेहतर हो जाता है। वहीं इसमें एचडीआर और एचडीआर10 सपोर्ट है। इसका अहसास भी आपको टीवी देखने के दौरान होगा। इसके अलावा डॉल्बी विज़न सपोर्ट भी है जो चीजों को और वास्तविक बनाता है।

रिव्यू के दौरान हमने 4के एचडीआर वीडियो प्ले किया और उसका अहसास कमाल का था। 10 फिट की साधारण दूरी से आप देखते हैं तो ऐसा अहसास होता है जैसे सारी चीजें आपके सामने हो रही हैं। अनुभव भी नहीं होगा कि टीवी में देख रहें हैं। ब्राइटनेस और शार्पनेस के लिए इसमें ऑप्शन हैं लेकिन डिसप्ले इतना इनहांस है कि हमें उसमें ज्यादा छेड़ खानी की जरूरत ही नहीं पड़ी। डिसप्ले और डिजाइन के लिए तो एलजी की तारीफ करनी बनती है।

हार्डवेयर
lg-c9-oled65c9-tv-review-in-hindi

LG C9 OLED65C9 में कंपनी के ही α9 जेनरेशन 2 पिक्चर प्रोसेसर का उपयोग किया गया है। एलजी ने इसे इंटेलीजेंट प्रोसेसर कहा है जो कुछ हद तक एआई क्षमता से लैस है। कंपनी का दावा है कि यह 4 स्टेप न्वाइस रिडक्शन सपोर्ट करता है और खुुद से इमेज इन्हांस कर देता है। वहीं आपको यह जानकर भी अच्छा लगेगा कि यह 120 हट्र्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। ऐसे में आपको कहीं भी फ्रेम रेट ड्रॉप या लैग दिखाई नहीं देगा। काफी स्मूथ वीडियो प्ले होता है।

म्यूजिक के लिए एलजी के दूसरे टीवी मॉडल की तरह इसमें भी डॉल्बी ऐटमॉस और डॉल्बी डिजिटल डेकोर सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा डॉल्बी सराउंड और टीडीएस डीकोडर भी दिया गया है। कुल मिलाकर कह सकते हैं कि सभी अडवांस तकनीक से लैस है।

lg-c9-oled65c9-tv-review-in-hindi

आज गेमिंग का क्रेज बहुत ज्यादा है। कंपनी ने इसका भी ध्यान रखा है। बड़ी स्क्रीन का उपयोग लोग गेमिंग के लिए भी करते हैं। ऐसे में इस टीवी में कंपनी ने वर्चुअल 5.1 चैनल सराउंड साउंड दिया है। इसके अलावा एचडीएमआई पोर्ट हैं जो आपको 1 मिलिसेकेंड रिस्पॉन्स टाइम देने में सक्षम हैं। कुल मिलाकर कहा जाए तो यहां भी आपको निराशा नहीं मिलेगी।

ऑपरेटिंग सिस्टम
lg-c9-oled65c9-tv-review-in-hindi
एलजी अपने टीवी में वेब ओएस का उपयोग करता है और वीडियो स्ट्रीम के लिए यह सर्विस सबसे बेस्ट कही जाती है। यहां कुछ ऐसा ही है। आपको आसान यूजर इंटरफेस के साथ काफी स्ट्रीम सर्विस मिलेगी। जहां दूसरे एंडरॉयड टीवी में पूरे स्क्रीन पर ऐप आ जाते हैं वहीं इसमें नीचे एक बार बन जाएगा जहां सारे ऐप आ जाते हैं। वहीं आप चाहें तो अपने अनुसार इसे एडिट कर सकते हैं।

टीवी के साथ नेटफ्लिक्स, हॉट स्टार, अल्ट बालाजी, अमेज़न प्राइम वीडियो और यूट्यूब जैसे ऐप पहले से इन बिल्ट हैं। वहीं कुछ ऐप को आप कंपनी के स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

lg-c9-oled65c9-tv-review-in-hindi

हालांकि इसके लिए एंडरॉयड टीवी की अपेक्षा आपको ऐप कम मिलेंगे लेकिन LG C9 OLED65C9 की सबसे खास बात यह कही जा सकती है कि यह गूगल होम के साथ अमेज़न एलेक्सा सपोर्ट भी करता है और टीवी में इनबिल्ट हैं। हालांकि टीवी के साथ कोई भी होम असिस्टेंट नहीं मिलेगा आपको अलग से लेना पड़ेगा। हमें जो अच्छी बात लगी कि इसे आप वॉयस से भी कंट्रोल कर सकते हैं और रिमोट में ही वॉयस सपोर्ट है। जैसा कि हमने पहले ही बताया कि इसका प्रोसेसर एआई कैपेबल है ऐसे में जब आप टीवी देखेंगे तो ये आपके फैवरेट चीजों को खुद ही आगे प्रमोट करेगा।

टीवी को आप एंडरॉयड डिवाइस से तो कनेक्ट कर ही सकते हैं इसके अलावा इसमें एयर प्ले 2 सपोर्ट है जहां आप एप्पल फोन से भी टीवी को कनेक्ट कर उसी से ऑपरेट कर सकते हैं।

रिमोट
lg-c9-oled65c9-tv-review-in-hindi
भले ही आज शाओमी और वनप्लस ने बिना बटन वाले रिमोट दिखा दिए हैं लेकिन अब भी लोग उससे सहज नहीं है। LG C9 OLED65C9 का रिमोट वैसा है जैसे कंपनी अपने नैनोसेल टीवी के लिए उपयोग करती है। इसमें आपको ढेर सारे बटन दिखाई देंगे लेकिन बहुत तेज है। यदि आपने इस तरह का रिमोट पहले से उपयोग नहीं किया है तो शुरुआत में थोड़ी दिक्कत आती है लेकिन बात में आप यूज टू हो जाते हैं। नेवीगेशन बटन के साथ इसमें स्क्रॉलर है जो उपयोग को और बेहतर बनाता है। वहीं साधारण अल्फान्यूमेरिक और गाइड बटन के अलावा नेटफ्लिक्स और अमेज़न प्राइम बटन भी मिलेगा। टीवी में आपको सेटिंग का ऑप्शन जल्दी नहीं मिलता है लेकिन रिमोट पर दिया गया है और आप आसानी से एक्सेस कर सकते हैं।

कनेक्टिंग पोर्ट
lg-c9-oled65c9-tv-review-in-hindi
टीवी में आपको चार एचडीएमआई पोर्ट, 3 यूसएबी पोर्ट, लैन, ऑप्टिकल पोर्ट और ऑडियो एवी इन व आउट पोर्ट्स मिलेंगे। वहीं टीवी में होम डैशबोर्ड है जहां आप स्भी कनेक्टेड स्मार्ट डिवाइस को ऐक्ससे कर सकते हैं।

निष्कर्ष
lg-c9-oled65c9-tv-review-in-hindi
LG C9 OLED65C9 के सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन देखने के बाद आप कह सकते हैं कि यह बेहतरीन है। ऐसा डिजाइन आपने पहले देखा नहीं होगा। वहीं परफॉर्मेंस में आपको कहीं से कोई कमी नजर नहीं आएगी। डिसप्ले तो कमाल का है ही। वनप्लस और शाओमी जैसी टीवी इसके आगे फीके पड़ते हैं। इसमें सिर्फ एक ही कमी है और वह है प्राइस। 2,35,000 रुपये के बजट में महंगा तो लगता है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here