सैमसंग एक्सनोस 980 प्रोसेसर से लैस होगा Vivo X30, दिसंबर में उठेगा पर्दा

Join Us icon

चीनी कंपनी वीवो ने गुरुवार को इस बात की जानकारी दी कि वह Vivo X30 को इस साल दिसंबर में अपने स्मार्टफोन को पेश करेगी। इस स्मार्टफोन को डुअल-मोड 5जी सपोर्ट के साथ आएगा। इतना ही नहीं इसमें सैमसंग का एक्सीनॉस 980 प्रोसेसर होगा।

Samsung ने हाल ही में डुअल-मोड 5जी सपोर्ट वाले इस नए ऑक्टा-कोर चिपसेट को पेश किया था। जो इंटीग्रेटेड 5जी मॉडम के साथ आता है।। जो माली जी76 जीपीयू से लैस होगा। हालांकि, Vivo ने फिलहाल X30 के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है। लेकिन, ऑफिशियल लॉन्च से पहले इस फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन सामने आ चुकी है।

यह हो सकती है Vivo X30 की कीमत

अब तक सामने आई जानकारी के अनुसार वीवो एक्स30 की शुरुआती कीमत 3,198 चीनी युआन (लगभग 32,500 रुपए) होगी। यह कीमत 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की होगी। वहीं, फोन के 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 3,598 चीनी युआन (लगभग 36,400 रुपए) होगी।

इसके अलावा जानकारी सामने आ रही है कि वीवो एक्स30 के साथ वीवो एक्स30 प्रो को भी पेश किया जाएगा। इसकी शुरुआती कीमत 3,998 चीनी युआन (करीब 40,400 रुपए) होगी। यह दाम 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। हालांकि, कंपनी ने अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।

स्पेसिफिकेशन्स

अब तक सामने आई जानकारी के अनुसार Vivo X30 में 6.5 इंच का एमोलेड डिसप्ले होगा। इसके अलावा फोन में 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन होगी। फोन के रियर में प्राइमरी सेंसर 64 मेगापिक्सल का होगा। इसके साथ 13 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का तीसरा सेंसर और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर है।

इसके अलावा Vivo X30 Pro में 6.89 इंच का एमोलेड डिसप्ले होगा। यह भी 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन होगी। वहीं, वीवो एक्स3 प्रो तीन रियर कैमरे वाला स्मार्टफोन होगा। इसमें 60 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया जाएगा। बैटरी 4,500 एमएएच की होगी जो 44 वॉट की फ्लैश चार्ज को सपोर्ट करेगी।

बता दें कि 91मोबाइल्स ने महीने की शुरूआत में ही टेक कंपनी VIVO से जुड़ी एक एक्सक्लूसिव खबर पब्लिश की थी, जिसमें कंपनी की ‘वी सीरीज़’ के आगामी डिवाईस Vivo V17 की जानकारी दी गई थी। रिपोर्ट में खुलासा किया गया था कि Vivo वी सीरीज़ के आगामी डिवाईस Vivo V17 का प्रोडक्शन शुरू कर चुकी है और यह स्मार्टफोन दिसंबर महीने के पहले सप्ताह में ही भारतीय बाजार में कदम रख देगा। वहीं कुछ समय पहले Vivo V17 की लाइव इमेज भी इंटरनेट पर वायरल हुई है।

Vivo V17 की फोटोज़ को रशियन टेक पब्लिकेशन द्वारा शेयर किया गया है। इस फोटोज़ में फोन के फ्रंट और बैक दोनों पैनल्स को दिखाया गया है जिससे लॉन्च से पहले ही Vivo V17 की लुक और डिजाईन की पूरी जानकारी मिल गई है। Vivo V17 की रियर लुक चीन में लॉन्च होने वाले Vivo S5 स्मार्टफोन जैसी दिखाई गई है। फोन के बैक पैनल पर डायमंड शेप का रियर कैमरा सेटअप दिया गया है तथा फ्रंट पर वॉटरड्राप नॉच है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here