
Vivo बता चुकी है कि कंपनी आने वाली 22 नवंबर को भारत में अपनी ‘यू सीरीज़’ को बढ़ाते हुए एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। इस स्मार्टफोन को Vivo U20 नाम के साथ बाजार में उतारा जाएगा। Vivo U20 को शॉपिंग साइट अमेज़न इंडिया पर पहले ही लिस्ट किया जा चुका है, जिससे साफ हो गया है कि Vivo U20 की सेल इस वेबसाइट पर होगी। Vivo U20 के अमेज़न प्रोडक्ट पेज पर फोन की कुछ स्पेसिफिकेशन्स को भी प्रदर्शित किया गया था। वहीं अब बाजार में आने से पहले ही अमेज़न ने Vivo U20 की और भी अहम स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा कर दिया है। अमेज़न लिस्टिंग से हिंट मिला है कि Vivo U20 को भारत में 10,000 से 12,000 रुपये के बजट में लॉन्च किया जा सकता है।
ऐसी होगी लुक
अमेज़न इंडिया पर बने प्रोडक्ट पेज पर Vivo U20 के फ्रंट और बैक दोनों पैनल्स को दिखाया गया है, जिससे फोन के डिजाईन और लुका का खुलासा हो चुका है। Vivo U20 को बेजल लेस वॉटरड्रॉप नॉच पर बना दिखाया गया है जिसमें स्क्रीन के उपर ‘यू’ शेप वाली थोड़ी चौड़ी नॉच दी गई है। डिसप्ले के तीन किनारों जहां बेजल लेस है वहीं नीचे की ओर हल्का सा बॉडी पार्ट मौजूद है। नॉच के उपरी ओर स्पीकर दिया गया है। Vivo U20 के दाएं पैनल पर वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन दिया गया है वहीं बाएं पैनल पर सिम स्लॉट मौजूद है।

Vivo U20 के बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन का रियर कैमरा सेटअप बैक पैनल पर उपरी बाईं ओर वर्टिकल शेप में लगा है। इस कैमरा सेटअप में तीन कैमरा सेंसर और एक फ्लैश लाईट दी गई है। कैमरा सेटअप के ठीक नीचे ‘AI Triple Camera’ लिखा हुआ है। फोन के रियर पैनल पर बीच में फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है तथा नीचे बाईं ओर Vivo की ब्रांडिंग दी गई है। वहीं फोन के लोवर पैनल पर यूएसबी टाईप सी पोर्ट मौजूद है, जिसके दाईं ओर स्पीकर तथा बाईं ओर 3.5एमएम जैक मौजूद है
डिसप्ले साईज़
अमेज़न इंडिया पर बने प्रोडक्ट पेज पर बताया गया है कि Vivo U20 को 90.3 प्रतिशत के स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो पर बनाया गया है तथा यह स्मार्टफोन 6.53 इंच की बड़ी फुलएचडी+ डिसप्ले सपोर्ट करता है। यह एक वॉटरड्रॉप नॉच डिसप्ले होगी जिसमें ‘यू’ शेप वाली बड़ी नॉच देखने को मिलेगी। गौरतलब है कि प्रोडक्ट पेज़ पर वीवो यू20 की डिसप्ले को Widevine L1 सर्टिफाइड बताया गया है। वहीं डिसप्ले प्रोटेक्शन की जानकारी अभी सामने नहीं आई है।
6 जीबी रैम
Vivo U20 की इस लिस्टिंग में बताया गया है कि वीवो के इस आगामी स्मार्टफोन को इंडिया में 6 जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च किया जाएगा। वहीं साथ ही बताया गया है कि यह फोन UFS 2.1 स्टोरेज क्षमता से लैस होगा। बहरहाल उम्मीद है कि Vivo U20 इंडियन मार्केट में एक से ज्यादा वेरिएंट्स में सेल के लिए उपलब्ध होगा।

स्नैपड्रैगन 675 चिपसेट
अमेज़न इंडिया ने अपने प्रोडक्ट पेज पर Vivo U20 स्मार्टफोन में दिए जाने वाले चिपसेट की भी जानकारी दी है। अमेज़न पर खुलासा हुआ है कि वीवो यू सीरीज़ का यह आगामी स्मार्टफोन क्वॉलकॉम चिपसेट पर लॉन्च किया जाएगा और फोन में स्नैपड्रैगन 675 चिपसेट देखने को मिलेगा। वहीं साथ ही फोन में आक्टाकोर प्रोसेसर देखने को मिल सकता है।

5,000एमएएच बैटरी
अमेज़न पर लाईव हुए प्रोडक्ट पेज पर बताया गया है कि Vivo U20 स्मार्टफोन को 5,000एमएएच की पावरफुल बैटरी के साथ लॉन्च किया जाएगा। बताया गया है कि यह स्मार्टफोन 18वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगा। कंपनी के दावेनुसार Vivo U20 को फुल चार्ज करने के बाद यह फोन 273 घंटे का स्टेंडबॉय टाईम, 21 घंटे का इंस्टाग्राम एक्सेस, 17 घंटे का फेसबुक और 11 घंटे का यूट्यूब एक्सेस देने की क्षमता रखता है।


















