OnePlus 7T, OnePlus 7 Pro और OnePlus 7T Pro पर मिल रहा है 3,000 रुपए तक का डिस्काउंट, लेकिन…

Join Us icon

OnePlus अपनी 6वीं सालगिरह के मौके पर OnePlus 7T, OnePlus 7 Pro और OnePlus 7T Pro को डिस्काउंट के साथ सेल कर रही है। वनप्लस की यह लेटेस्ट सेल शुरु हो चुकी है जो कि 17 दिसंबर तक लाइव रहेगी। इन फोन्स को ग्राहको अमेजन, वनप्लस ऑनलाइन स्टोर और वनप्लस एकस्पीरियंस स्टोर से OnePlus हैंडसेट को खरीद सकते हैं।

मिल रहा है इतना डिस्काउंट

कंपनी वनप्लस 7 प्रो, वनप्लस 7टी और वनप्लस 7टी प्रो स्मार्टफोन पर क्रमश: 1,500 रुपए, 2,000 रुपए और 3,000 रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा फोन्स को ग्राहकों 6 महीने तक की बिना ब्याज वाली ईएमआई पर खरीदे जा सकते हैं।

इस सेल में वनप्लस 7टी के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को डिस्काउंट के बाद 34,999 रुपए में खरीदा जा सकेगा। भारत में इस मॉडल को 37,999 रुपए की कीमत में लॉन्च किया गया था। इस हिसाब से इस फोन पर 3000 रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है।

इसके अलावा डिवाइस के 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट पर डिस्काउंट के बाद 37,999 रुपए में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसके अलावा HDFC Bank कार्ड पर 1,500 रुपए का इंस्टैंट डिस्काउंट भी मिल रहा है।

अगर बात करें वनप्लस 7 प्रो के 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को डिस्काउंट के बाद 42,999 रुपए की कीमत में खरीदा जा सका है। वहीं, 6 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट छूट के बाद 39,999 रुपए में उपलब्ध है। इतना ही नहीं HDFC Bank क्रेडिट या डेबिट कार्ड से पेमेंट करने पर 2,000 रुपए का इंस्टैंट डिस्काउंट मिल रहा है।

वनप्लस 7टी प्रो स्मार्टफोन के साथ 3,000 रुपए का इंस्टैंट डिस्काउंट मिल रहा है। वहीं, पुराने वनप्लस डिवाइस को एक्सचेंज करने पर 2,000 रुपए तक का एडिशनल कैशबैक दिया जा रहा है। इसके अलावा इस फोन को ईएमआई पर भी खरीदा जा सकता है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here