Samsung Galaxy A30s फिर हुआ 1,000 रुपये सस्ता, जानें अब कितने में मिलेगा यह शानदार स्मार्टफोन

Join Us icon

Samsung ने सितंबर महीने में भारत में अपनी गैलेक्सी ए सीरीज़ का विस्तार करते हुए दो नए स्मार्टफोन लॉन्च किए थे जिनमें Galaxy A50s और Galaxy A30s शामिल था। Galaxy A50s जहां 4जीबी रैम + 128जीबी स्टोरेज और और 6जीबी रैम + 128जीबी मैमोरी वेरिएंट के साथ सेल के लिए उपलब्ध हुआ था वहीं सैमसंग ने Galaxy A30s को 4 जीबी के साथ 64 जीबी व 128 जीबी स्टोरेज पर पेश किया था। Samsung Galaxy A30s का 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट उसी वक्त 16,999 रुपये की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध हो गया था तथा कंपनी ने गैलेक्सी ए30एस का 128 जीबी मैमोरी वेरिएंट अब बाजार में 15,999 रुपये की कीमत पर उतारा है। फोन के 128 जीबी मैमोरी वेरिएंट के आते ही सैमसंग ने गैलेक्सी ए30एस के 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत में कटौती कर दी है।

Samsung Galaxy A30s का 4 जीबी रैम + 64 जीबी मैमोरी वेरिएंट 16,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुआ था। नवंबर महीने में सैमसंग ने इस फोन वेरिएंट की कीमत में 1,000 रुपये की कटौती की थी जिसके बाद यह डिवाईस 15,999 रुपये में सेल के लिए उपलब्ध हुआ था। वहीं अब फोन का 128 जीबी मैमोरी वेरिएंट आने के बाद Samsung Galaxy A30s के पुराने वेरिएंट में फिर से 1,000 रुपये की कटौती हुई है। इस प्राइस कट के बाद यह स्मार्टफोन अब बाजार में 14,999 रुपये की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध होगा। इस स्मार्टफोन को ऑनलाइन शॉपिंग साइट के साथ ही ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर प्रिज़म क्रश ब्लैक, प्रिज़म क्रश व्हाईट, प्रिज़म क्रश ग्रीन और प्रिज़म क्रश वॉयलेट कलर में खरीदा जा सकता है।

Galaxy A30s

Samsung Galaxy A30s को कंपनी की ओर से 720 × 1560 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.4-इंच की एचडी+ सुपर एमोलेड इनफिनिटी ‘वी’ डिसप्ले पर पेश किया गया है। यह स्मार्टफोन भी एंडरॉयड 9.0 पाई पर पेश हुआ है जो डुअल 1.8गीगाहर्ट्ज़ + हेक्सा 1.6गीगाहर्ट्ज़ प्रोसेसर के साथ सैमसंग के ही एक्सनॉस 7904 चिपसेट रन करता है। यह भी पढ़ें : Redmi Note 8 Pro, Redmi Note 8 और Redmi 8, ओपन सेल के लिए हुए उपलब्ध

Galaxy A30s को इंडिया में 4जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च किया गया है जो 64जीबी मैमोरी और 128जीबी मैमोरी के दो स्टोरेज वेरिएंट में बिकेगा। फोन की मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 512जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। फोटोग्राफी के लिए Galaxy A30s भी ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर फ्लैश लाईट के साथ एफ/1.7 अपर्चर वाला 25-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर, 5-मेगापिक्सल का सेकेंडरी और 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस दिया गया है।

Samsung Galaxy A30s 4gb ram 64gb storage variant price cut in india specs sale

इसी तरह सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए Samsung Galaxy A30s एफ/2.0 अपर्चर वाला 16-मेगापिक्सल का फ्रंट सपोर्ट करता है। Samsung Galaxy A30s में भी सिक्योरिटी के लिए यहां इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं पावर बैकअप के लिए यह फोन भी 15वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 4,000एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है। यह भी पढ़ें : Vivo भी ला रहा है फोल्डेबल फोन, फरवरी महीने में होगा लॉन्च

Samsung Galaxy A50s की बात करें तो फोन के 4जीबी रैम + 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 22,999 रुपये और 6जीबी रैम + 128जीबी मैमोरी वेरिएंट को 24,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था। लेकिन पिछले दिनों हुए प्राइस कट के बाद इस डिवाईस के 4 जीबी रैम वेरिएंट को 21,999 रुपये तथा 6जीबी रैम वेरिएंट को 21,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here