8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ टेना पर लिस्ट हुआ Vivo का अपकमिंग 5G फोन

Join Us icon

Vivo को लेकर काफी समय से जानकारी सामने आ रही है कि कंपनी अपने अपकमिंग 5G फोन पर काम कर रही है। इस डिवाइस को पहले भी कई बार अलग-अलग सर्टिफिकेशन साइट पर देखा जा चुका है। हाल ही में इस फोन को मॉडल नंबर V1950A को टेना पर स्पॉट किया गया था। वहीं, अब इस फोन की इमेज और बाकि की स्पेसिफिकेशन्स सामने आ गई हैं।

टेना पर इस लिस्ट किए गए इस फोन को Vivo Nex 3 5G का अपग्रेडेड वर्जन है जो कि स्नैड्रैगन 865 चिपसेट के साथ आएगा। लिस्टिंग में स्मार्टफोन मॉडल नंबर V1950A के साथ लिस्ट है। लिस्टिंग में स्पेसिफिकेशन्स के साथ रेंडर्स भी देखे गए हैं, जिससे फोन के डिजाइन का अंदाजा लगाया जा सकता है।

रेंडर्स में अपकमिंग वीवो का डिवाइस NEX ब्रांडिंग के साथ दिखाई दिया है जो कि फोन के रियर पैनल पर बॉटम की तरफ है। स्मार्टफोन को ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ पेश किया जा सकता है जो कि सर्कुल कैमरा मॉड्यूल के साथ आएगा। मॉड्यूल के अंदर तीन कैमरा लेंस के साथ एक और लेंस दिखाई दे रहा है जो कि क्लियर नहीं है। वहीं, फ्रंट पर थोड़ा कर्व्ड डिसप्ले है जैसा कि हम Viivo NEX 3 5G में देख चुके हैं।

अगर बात करें स्पेसिफिकेशन्स की तो लिस्टिंग के अनुसार फोन में 6.89-इंच फुल HD+ ऐमोलेड डिसप्ले होगा जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 2256 x 1080 होगा। वहीं, डिवाइस में इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। इसके अलावा फोन में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर क्लॉक 2.84GHz होगा, जिसका मतलब है कि फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 SoC होगा।

इसके अलावा फोन में 8GB रैम होगी। वहीं, हैंडेसट को कंपनी द्वारा दो स्टोरेज वेरिएट 128जीबी व 256जीबी में पेश किया जा सकता है। इसके अलावा फोन के रियर में मौजूद कैमरा को लेकर अफवाह है कि यह 64 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर और 13 मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर व 13 मेगापिक्सल थर्ड सेंसर होगा। वहीं, वीडियो कॉलिंग को लेकर कहा जा रहा है कि इस फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा होगा। वहीं, लिस्टिंग में सामने आया है कि फोन में 44 वॉट फास्ट चर्जिंग के साथ 4,250एमएएच की बैटरी होगी।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here