Samsung Galaxy A50s मिल रहा है 2,500 रुपये सस्ता, 29 फरवरी तक खरीद पाएंगे इस शानदार प्राइस पर

Join Us icon

Samsung ने दो दिन पहले ही अपनी ‘गैलेक्सी ए’ सीरीज़ के Galaxy A70s स्मार्टफोन के दाम में 2,000 रुपये की कटौती की थी जिसके बाद फोन के 6 जीबी रैम वेरिएंट को 26,999 रुपये तथा 8 जीबी रैम वेरिएंट को 28,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है। वहीं आज 91मोबाइल्स को एक नई जानकारी मिली है कि सैमसंग ने इसी सीरीज़ के एक और स्मार्टफोन Samsung Galaxy A50s की कीमत में भी कटौती की है। सैमसंग का यह स्मार्टफोन अब 2,500 रुपये सस्ते मूल्य पर खरीदा जा सकता है।

91मोबाइल्स को मिली जानकारी के अनुसार कंपनी की ओर से Samsung Galaxy A50s की कीमत कम की गई है। यह स्थाई प्राइस कट नहीं है बल्कि सैमसंग अपने फैन्स को 29 फरवरी तक गैलेक्सी ए50एस स्मार्टफोन कम कीमत पर मुहैया करा रही है। इस दौरान 20,999 रुपये की कीमत पर मिलने वाले Galaxy A50s के 4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट जहां 2,500 रुपये डिस्काउंट के साथ सिर्फ 17,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा वहीं फोन का 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 2,000 रुपये की छूट के साथ 19,999 रुपये में सेल के लिए उपलब्ध रहेगा।

Samsung Galaxy A50s

इस स्मार्टफोन को 1080 × 2340 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.4-इंच की फुलएचडी+ सुपर एमोलेड इनफिनिटी ‘यू’ डिसप्ले पर पेश किया गया है। यह स्मार्टफोन एंडरॉयड 9.0 पाई पर पेश हुआ है जो क्वॉड 2.3गीगाहर्ट्ज़ + क्वॉड 1.7गीगाहर्ट्ज़ प्रोसेसर के साथ सैमसंग के ही एक्सनॉस 9611 चिपसेट रन करता है। Galaxy A50s को कंपनी की ओर से 4जीबी रैम और 6जीबी रैम के दो वेरिएंट्स में पेश किया गया है। ये दोनों ही रैम वेरिएंट 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करते हैं। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 512जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा।

Samsung Galaxy A50s price cut in india by 2500 rs offer sale availability

फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो Galaxy A50s ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर फ्लैश लाईट के साथ एफ/2.0 अपर्चर वाला 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही Galaxy A50s 5-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस सपोर्ट करता है। इसी तरह सेल्फी के लिए गैलेक्सी ए50एस में एफ/2.0 अपर्चर वाला 32-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। Samsung Galaxy A50s में सिक्योरिटी के लिए यहां इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं पावर बैकअप के लिए यह फोन 15वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 4,000एमएएच की बैटरी से लैस किया गया है।

Samsung Galaxy M31

91मोबाइल्स को पुख्ता सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि Samsung Galaxy M31 स्मार्टफोन को कंपनी द्वारा एमोलेड डिसप्ले पर लॉन्च किया जाएगा। गैलेक्सी एम31 में इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर होगा या यह फोन रियर फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट करेगा, यह अभी पुख्ता नहीं हो पाया है। इसके साथ ही हमारे सोर्स ने हमें बताया है कि Samsung Galaxy M31 इंडियन मार्केट में दो रैम वेरिएंट्स में लॉन्च होगा जिनमें 4 जीबी रैम और 6 जीबी रैम देखने को मिलेगी। वहीं बाजार में यह डिवाईस 64 जीबी स्टोरेज और 128 जीबी स्टोरेज के दो आप्शन्स में सेल के लिए उपलब्ध होगा।

exclusive Samsung Galaxy M31 specifications 6000mah battery 6gb ram 64mp camera exynos 9611 chipset

Samsung Galaxy M31 को कंपनी द्वारा एंडरॉयड के लेटेस्ट एडिशन एंडरॉयड 10 पर लॉन्च किया जाएगा जो वनयूआई 2.0 से लैस होगा। वहीं प्रोसेसिंग के लिए सैमसंग गैलेक्सी एम31 में एक्सनॉस 9611 चिपसेट दिया जाएगा। 91मोबाइल्स कल लीक हुई इमेज पर भी पुख्ता की मुहर लगाते हुए बता सकता है कि इस डिवाईस के बैक पैनल पर 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा सेंसर दिया जाएगा। वहीं पावर बैकअप के लिए इस फोन में 6,000एमएएच की बड़ी बैटरी देखने को मिलेगी। बता दें कि Samsung Galaxy M30s को भी 6000एमएएच बैटरी के साथ लॉन्च किया गया था।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here