6 जीबी रैम, 4230एमएएच बैटरी और ट्रिपल कैमरे के साथ OPPO A31 इंडिया में लॉन्च, सिर्फ 11490 रुपये में होगी सेल

Join Us icon

OPPO ने कुछ दिनों पहले ही अंर्तराष्ट्रीय बाजार में अपनी ‘ए सीरीज़’ को बढ़ाते हुए नया डिवाईस OPPO A31 पेश किया था। आर्कषक लुक और शानदार स्पेसिफिकेशन्स से लैस यह स्मार्टफोन दो दिन पहले ओपो इंडिया की वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया था, वहीं अब कंपनी की ओर से ओपो ए31 की कीमत घोषित करते हुए इसे भारतीय बाजार में भी ऑफिशियल कर दिया गया है। OPPO ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल के लिए ओपो ए31 के प्राइज की जानकारी दी है जिसके 11,490 रुपये की शुरूआती कीमत पर खरीदा जा सकेगा।

ओपो ए31 को इंडियन मार्केट में दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। फोन का एक वेरिएंट जहां 4 जीबी रैम मैमोरी के साथ 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है वहीं दूसरे वेरिएंट में 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की मैमोरी दी गई है। दोनों ही वेरिएंट्स में स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। कीमत की बात करें तो OPPO A31 के 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को जहां 11,490 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है वहीं फोन के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 13,990 रुपये की कीमत पर बाजार में उतारा गया है। फोन का 4 जीबी रैम वेरिएंट जहां 29 फरवरी से सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा वहीं 6 जीबी रैम वेरिएंट के मार्च के दूसरे सप्ताह का इंतजार किया जा रहा है।

OPPO A31

ओपो ए31 को कंपनी की ओर से वॉटरड्रॉप नॉच डिसप्ले पर पेश किया गया है। फोन डिसप्ले के तीन किनारें जहां बेजल लेस हैं वहीं नीचे की ओर चिन पार्ट मौजूद है। ओपो ए31 को 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जो 1600 x 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.5 इंच की बड़ी एचडी+ डिसप्ले सपोर्ट करता है जो कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 से प्रोटेक्टेड है। OPPO A31 को एंडरॉयड 9 पाई आधारित कलरओएस 6.1.2 पर पेश किया गया है जो 2.3गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ 12एनएम तकनीक पर बने मीडियाटेक के हेलीयो पी35 चिपसेट पर रन करता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इस फोन में जीई8320 जीपीयू मौजूद है।

OPPO A31 launch in india price specifications 6gb ram features camera battery sale offer

फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो OPPO A31 ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है जो बैक पैनल पर उपरी दाईं ओर वर्टिकल शेप में स्थित है। इस कैमरा सेटअप में फ्लैश लाईट के साथ एफ/1.8 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी वाइड एंगल लेंस सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही यह फोन एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का ही डेफ्थ सेंसर दिया गया है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए ओपो ए31 एफ/2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

यह भी पढ़ें : लॉन्च से पहले ही सामने आई OPPO Reno 3 Pro की कैमरा डिटेल, फोन में होंगे 2 सेल्फी और 4 रियर कैमरे

OPPO A31 डुअल सिम फोन है जो 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है। सिक्योरिटी के लिए जहां OPPO A31 के बैक पैनल पर रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं पावर बैकअप के लिए OPPO A31 4,230एमएएच की बड़ी बैटरी सपोर्ट करता है। इस फोन को Mystery Black और Fantasy White कलर में खरीदा जा सकता है। लगे हाथ आपको बता दें कि OPPO Reno 3 Pro आने वाली 2 मार्च को इंडिया में लॉन्च किया जाना है और आज यानि 27 फरवरी से ही इस फोन को शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट और अमेज़न इंडिया के साथ ही ऑफलाईन रिटेल स्टोर्स पर भी प्री-ऑर्डर किया जा सकता है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here