Exclusive: Samsung Galaxy M21 में होगी Galaxy M30s जैसी स्पेसिफिकेशन्स

Join Us icon

साउथ कोरिया इलेक्ट्रॉनिक कंपनी सैमसंग के अपकमिंग बजटन स्मार्टफोन Samsung Galaxy M21 को लेकर काफी समय से जानकारी सामने आ रही है। हाल ही में इस हैंडसेट को ब्लूटूथ सर्टिफिकेशन साइट और गीकबेंच पर देखा गया था। वहीं, अब 91मोबाइल्स को ईशान अग्रवाल के माध्यम से गैलेक्सी एम21 को लेकर एक्सक्लूसिव जानकारी मिली है।

जानकारी के अनुसार कंपनी गैलेक्सी M21 में गैलेक्सी एम 30s वाले स्पेसिफिकेशन्स दे सकती है जो कि पिछले साल सितंबर में लॉन्च किया गया था। इसका मतलब है कि फोन में ट्रिपल रियर कैमरा होगा, जिसमें 48MP प्राइमरी सेंसर और बड़ी 6,000mAh की बैटरी दी जाएगी। हालांकि, अभी गैलेक्सी एम21 की लॉन्च डेट को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

इसके अलावा टिप्सटर ने जानकारी दी है कि Samsung Galaxy M01 और Galaxy M01s फोन भी कंपनी द्वारा अगले दो या तीन महीने में लॉन्च किया जा सकता है। उम्मीद की जा रही है कि यह फोन एम-सीरीज एट्री-लेवल का फोन होगा जो कि लो-एंड स्पेसिफिकेशन्स के साथ आएगा। हालांकि, इन फोन की स्पेसिफिकेशन्स की ज्यादा जानकारी अभी सामने नहीं आई है।

Samsung Galaxy M30s की स्पेसिफिकेशन्स

अगर बात करें सैमसंग गैलेक्सी एम30एस की तो इसमें 6.4-इंच सुपर ऐमोलेड फुल एचडी+ डिसप्ले वॉटरड्रॉप नॉच के साथ फोन में सैमसंग Exynos 9611 चिसेट है। इसके अलावा फोन में 6GB रैम और 128GB की स्टोरेज दी गई है। स्टोेरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा फोन एंडरॉयड 9.0 पाई के साथ कस्टम वन UI 2.0 स्किन पर कार्य करता है।

फोटोग्राफी के लिए Samsung Galaxy M30s में ट्रिपल रियर कैमरा होगा, जिसमें 48MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 5MP डेप्थ सेंसर है। इसके अलावा फोन में 16MP का सेल्फी कैमरा वीडियो कॉलिंग के लिए भी है। कनेक्टिविटी फीचर्स के तौर पर फोन में डुअल 4G VoLTE, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, GPS + GLONASS, और यूएसबी टाइप-सी के साथ 6,000mAh की बैटरी है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here