
सस्ते प्लान्स तथा मुफ्त सेवाएं देकर टेलीकॉम सेक्टर ग्राहकों के लुभाने के लिए मची होड़ कम होती नहीं दिखाई दे रही है। हाल ही में 149 रुपये का प्लान जारी करने के बाद सरकारी सेवा प्रदाता भारतीय संचार निगम लिमिटेड अब 26 जनवरी यानि गणतंत्र दिवस के मौके पर 26 रुपये का नया प्लान लॉन्च कर रही है जिसमें बीएसएनएल यूजर्स को 26 घंटों के लिए मुफ्त वॉयस कॉल प्राप्त होगी।

बीएसएनएल ने इस बात को लेकर पहले ही जानकारी दे दी थी कि गणतंत्र दिवस पर कोई खास आॅफर ला सकता है। वहीं आज कपंनी ने इसकी घोषणा कर दी। इस प्लान तहत 26 रुपये की वैल्यू वाला टैरिफ वाउचर शामिल है जिससे रिचार्ज करने पर बीएसएनएल ग्राहकों को आॅन-नेटवर्क 26 घंटो के लिए मुफ्त कॉलिंग की सुविधा प्राप्त होगी।
खत्म हो सकती है एयरटेल और वोडाफोन में मुफ्त अनलिमिटेड कॉलिंग
एसटीवी26 नाम से लॉन्च इस प्लान का लाभ 25 जनवरी से लेकर 31 जनवरी तक उठाया जा सकता है। इसके अलावा कंपनी ने दो और प्लान जारी किए है। इससे पहले कंपनी ने 149 रुपये वाले प्लान लॉन्च किया था जिसके तहत उपभोक्ता हर रोज किसी भी नेटवर्क पर आधे घंटे का कॉलिंग मुफ्त पा सकते हैं।


















