Samsung ने पेश किया Galaxy A41, फोन में है 4जीबी रैम, 25एमपी सेल्फी और 48एमपी ट्रिपल रियर कैमरा

Join Us icon

Samsung ने इस साल की शुरूआत में ही भारतीय बाजार में अपनी स्मार्टफोन श्रृंख्ला को बढ़ाते हुए Samsung Galaxy A51 स्मार्टफोन लॉन्च किया था। इस डिवाईस के मार्केट में आने के कुछ ही दिनों बाद खबर आई थी कि सैमसंग इस सीरीज़ के दो और नए फोन Samsung Galaxy A41 और Samsung Galaxy A31 पर भी काम कर रही है। पिछले दिनों में ये फोन विभिन्न सर्टिफिकेशन्स साइट्स पर देखे गए थे जहां कई तरह की जानकारी मिली थी। वहीं अब इनमें से एक गैलेक्सी ए41 को सैमसंग द्वारा अंर्तराष्ट्रीय बाजार में ऑफिशियल कर दिया गया है।

Samsung Galaxy A41 को कंपनी द्वारा आधिकारिक तौर पर पेश कर दिया गया है। सैमसंग जापान की वेबसाइट पर इस फोन का प्रोडक्ट पेज बना दिया गया है। कंपनी की ओर से हालांकि फोन की कीमत को अभी पर्दे में ही रखा गया है लेकिन, प्रोडक्ट पेज पर सैमसंग गैलेक्सी ए41 की लुक व डिजाईन के साथ ही इस फोन की स्पेसिफिकेशन्स भी ऑफिशियल कर दी गई है। आशा है कि जापान के बाद यह फोन जल्द ही भारतीय बाजार में भी कदम रखेगा।

Samsung Galaxy A41 official with 25mp selfie 48mp triple rear camera 4gb ram full specs price

लुक व डिजाईन

Samsung Galaxy A41 की लुक की बात करें तो यह स्मार्टफोन वॉटरड्रॉप नॉच डिजाईन पर बना है। फोन की डिसप्ले तीन ओर से जहां नैरो बेजल्स वाली है वहीं नीचे की ओर हल्का सा चिन पार्ट दिया गया है। डिसप्ले के उपरी ओर ठीक बीच में ‘यू’ शेप वाली छोटी सी नॉच दी गई है। सैमसंग गैलेक्सी ए41 के बैक पैनल की बात करें तो यहां ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। यह सेटअप पैनल के उपरी दाईं ओर वर्टिकल शेप में स्थित है जिसमें सबसे उपरी फ्लैश लाईट और उसके नीचे तीन सेंसर लगे हैं। इसी तरह फोन के दाएं पैनल पर वॉल्यूम रॉकर व पावर बटन दिया गया है तथा बाएं पैनल पर सिम स्लॉट मौजूद है।

स्पेसिफिकेशन्स

Samsung Galaxy A41 की स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह डिवाईस 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जो 6.1 इंच की फुलएचडी+ सुपर एमोलेड इनफिनिटी डिसप्ले सपोर्ट करता है। स्क्रीन प्रोटेक्शन की जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन फोन की स्क्रीन कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास कोटेड होगी। कंपनी ने इस फोन को इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक से लैस किया है। सैमसंग गैलेक्सी ए41 को एंडरॉयड ओएस पर पेश किया गया है जो आक्टाकोर प्रोसेसर पर रन करता है। सैमसंग इस फोन को विभिन्न मार्केट्स में अलग-अलग चिपसेट के साथ लॉन्च कर सकती है।

Samsung Galaxy A41 official with 25mp selfie 48mp triple rear camera 4gb ram full specs price

फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो Samsung Galaxy A41 ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर फ्लैश लाईट के साथ एफ/2.0 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही यह फोन एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और एफ/2.4 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर सपोर्ट करता है। इसी तरह सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए Samsung Galaxy A41 में एफ/2.2 अपर्चर वाला 25 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर मौजूद है।

यह भी पढ़ें : 6000एमएएच बैटरी, 20एमपी सेल्फी और 48एमपी ट्रिपल कैमरे के साथ Samsung Galaxy M21 लॉन्च, कीमत सिर्फ 12999 रुपये

सैमसंग गैलेक्सी ए41 को जापान की वेबसाइट पर एक ही वेरिएंट में दिखाया है। यह वेरिएंट 4 जीबी की रैम मैमोरी सपोर्ट करता है जिसके साथ 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। भारत में फोन के कितने वेरिएंट आएंगे इस बारे में सैमसंग ने अभी जानकारी नहीं दी है। बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही पावर बैकअप के लिए Samsung Galaxy A41 में 15वॉट क्विक चार्ज सपोर्ट वाली 3,500एमएएच की बैटरी दी गई है। सैमसंग गैलेक्सी ए41 आईपी रेटिड है जो इसके पानी व धूल से सुरक्षित रखता है वहीं जापान में इस फोन को ब्लू, व्हाईट और ब्लैक कलर वेरिएंट में पेश किया गया है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here