
साउथ कोरिया की इलेक्ट्रॉनिक कंपनी Samsung अपने मिड-रेंज 5G स्मार्टफोन पर काम कर रही है। कंपनी द्वारा कुछ समय पहले 4G कनेक्टिविटी के साथ गैलेक्सी ए51 को पेश किया गया था। वहीं, अब इस फोन को 5G कनेक्टिविटी के साथ पेश करने की योजना बनाई जा रही है। इस फोन सर्टिफिकेशन डाटाबेस टेना पर स्पॉट किया गया है।
टेना सर्टिफिकेशन पर आने के बाद माना जा रहा है कि कंपनी इस फोन को जल्द ही पेश कर सकती है। सर्टिफिकेशन साइट पर फोन की कुछ स्पेसिफिकेशन्स भी सामने आई हैं। आइए एक नजर डालते हैं इन स्पेसिफिकेशन पर।
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Galaxy A51 5G में कंपनी अपना खुद का Exynos 980 5G चिपसेट इस्तेमाल कर सकती है। साथ ही इस फोन में 8GB रैम होगी। इतना ही नहीं फोन में पावर बैकअप के लिए 4,370mAh की बैटरी होगी जो कि 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी। हालांकि, फोन की इंटरनल स्टोरेज को लेकर इस लिस्टिंग में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। अगर बात करें Galaxy A51 5G के डायमेंशन और सइज की तो इसका वजन 185 ग्राम और थिकनेस 8.1mm होगी।

कैमरा डीटेल्स की बात करें तो Galaxy A51 5G रियर में क्वाड कैमरा सेटअप होगा। लिस्टिंग के अनुसार फोन में 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा सेंसर दिया जाएगा। सेटअप की बात करें तो इसमें 12-मेगापिक्सल यूनिट और दो 5-मेगापिक्सल यूनिट होगी। हालांकि, तीनों कैमरा सेंसर को लेकर फिलहाल यह जानकारी सामने नहीं आई है कि इसमें कौनसा-कौनसा सेंसर किस मेगापिक्सल का होगा। वहीं, Galaxy A51 5G में 32-मेगापिक्सल कैमरा सेल्फी के लिए दिया जाएगा।
फिलहाल Galaxy A51 5G की डिसप्ले को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। TENAA लिस्टिंग के अनुसार फोन में यूएसबी-सी पोर्ट, ब्लूटूथ 5.0 और डुअल-बैंड वाई-फाई होगा। साथ ही फोन में 3.5mm ऑडियो पोर्ट होगा। साथ ही डिवाइस में 5G कनेक्टिविटी ऑप्शन होगी।
Samsung Galaxy A51
सैमसंग गैलेक्सी ए51 की स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह स्मार्टफोन 1080 x 2400 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.5 इंच की फुलएचडी+ सुपर एमोलेड इनफिनिटी ओ डिसप्ले सपोर्ट करता है जो कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्टेड है। सैमसंग ने अपने इस फोन को इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस किया है जिसमें स्क्रीन पर टच करते ही यह फोन अनलॉक होता है। सैमसंग गैलेक्सी ए51 एंडरॉयड 10 आधारित वन यूआई 2.0 पर लॉन्च हुआ है जो आक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ सैमसंग के ही एक्सनॉस 9611 चिपसेट पर रन करता है।
फोटोग्राफी सेग्मेंट Samsung Galaxy A51 की प्रमुख यूएसपी में से एक है। इसी की बात करें तो यह स्मार्टफोन क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एफ/2.0 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर मौजूद है। इसके साथ ही यह फोन एफ/2.0 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस, एफ/2.4 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और एफ/2.2 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का ही डेफ्थ सेंसर सपोर्ट करता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Samsung Galaxy A51 में 32 मेगापिक्सल का पंच-होल फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Samsung Galaxy A51 ने दो वेरिएंट में इंडिया में दस्तक दी है। फोन का बेस वेरिएंट 6 जीबी रैम मैमोरी के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है जिसकी कीमत 23,999 रुपये है। वहीं दूसरे वेरिएंट में 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की स्टोरेज दी गई है जिसकी कीमत से पर्दा आने वाले दिनों में उठेगा। सैमसंग गैलेक्सी ए51 डुअल सिम फोन है जो 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है। सिक्योरिटी के लिए जहां यह फोन इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ फेस अनलॉक फीचर सपोर्ट करता है वहीं पावर बैकअप के लिए Samsung Galaxy A51 में 4,000एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है जो 15वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।


















