
Samsung ने पिछले महीने भारतीय बाजार में अपनी ‘गैलेक्सी ए’ सीरीज़ के तहत Samsung Galaxy A71 लॉन्च किया था जो 29,999 रुपये की कीमत पर मार्केट में सेल के लिए उपलब्ध है। इस फोन के इंडिया लॉन्च के कुछ दिनों बाद ही सामने आया था कि सैमसंग गैलेक्सी ए71 का 5G मॉडल भी लॉन्च करेगी और 5जी कनेक्टिविटी वाले इस आगामी मॉडल को चीनी बेंचमार्किंग साइट गीकबेंच और 3C वेबसाइट पर भी लिस्ट किया था। विभिन्न लीक्स में इस फोन की स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा भी हुआ था, वहीं अब Samsung Galaxy A71 5G टेना पर भी लिस्ट हो गया है जहां फोन की फोटो भी सामने आ गई है।
Samsung Galaxy A71 5G को चीनी सर्टिफिकेशन्स साइट टेना पर लिस्ट कर दिया गया है। टेना पर यह फोन SM-A7160 मॉडल नंबर के साथ लिस्ट हुआ है जहां फोन की कई अहम स्पेसिफिकेशन्स के साथ फोन की लुक व डिजाईन की जानकारी भी मिली है। गैलेक्सी ए71 5जी देखने में अपने मौजूदा 4जी मॉडल जैसा ही है। इस फोन के फ्रंट पैनल पर भी पंच होल डिसप्ले दी गई है जो स्क्रीन के उपरी ओर ठीक बीच में मौजूद है। इसी पंच होल में सेल्फी कैमरा लगा हुआ है।

फोन के बैक पैनल पर चौकोर शेप का कैमरा सेटअप दिया गया है जो उपरी दाईं ओर स्थित है। इस कैमरा सेटअप में L-शेप में चार रियर कैमरा सेंसर दिए गए हैं जिसके साथ एक फ्लैश भी मौजूद है। फोन के बैक पैनल पर कोई फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं है तथा दाएं पैनल पर वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन दिया गया है। गौरतलब है कि Samsung Galaxy A71 5G को लेकर कहा जा रहा है कि इस डिवाईस को सैमसंग के ही एक्सनॉस 980 चिपसेट पर लॉन्च किया जाएगा जिसमें 5जी मॉडल इंटिग्रेटेड होगा।
Samsung ने लाइव किया Galaxy A51 5G का सपोर्ट पेज, जल्द होगा लॉन्च
Samsung Galaxy A71 5G को चीनी वेबसाइट 3सी पर 11V/2.25A चार्जिंग आउटपुट से लैस बताया था जिसके साथ ही फोन में 25वॉट फास्ट चार्जिंग देखने को मिल सकता है। वहीं गीकबेंच पर बात करें तो गैलेक्सी ए71 5जी में 8 जीबी रैम दिए जाने की बात भी सामने आई थी। गैलेक्सी ए71 के 5जी मॉडल को गीकबेंच पर एंडरॉयड के लेटेस्ट ओएस एंडरॉयड 10 के साथ लिस्ट किया गया था तथा फोन में 1.79गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाला आक्टाकोर प्रोसेसर दिए जाने की बात सामने आई थी। बेंचमार्क स्कोर की बात करें तो गीकबेंच पर SM-A7160 यानि Galaxy A71 5G को सिंगल-कोर में 3078 स्कोर दिया गया था तथा मल्टी-कोर में इस फोन को 7346 स्कोर प्राप्त हुआ था।

Samsung Galaxy A71
सैमसंग गैलेक्सी ए71 की बात करें तो इसमें 6.7-इंच फुल-एचडी+ (1080×2400 पिक्सल) सुपर ऐमोलेड इनफिनिटी-ओ डिसप्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। इसके अलावा फोन में एंडरॉयड 10 ओएस के साथ दमदार क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730 ऑक्टा-कोर एसओसी दिया गया है। भारतीय बाजार में यह फोन 8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले सिंगल वेरिएंट में ही मौजूद है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 64-मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर f/1.8 लेंस और 12-मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर f/2.2 अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस होगा। इसके अलावा फोन में 5-मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर f/2.2 लेंस और 5-मेगापिक्सल सेंसर f/2.4 मैक्रो लेंस है। सेल्फी के लिए फोन में 32-मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी ऑप्शन के तौर पर फोन में 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस/ ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट है। फोन इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है। इसेक अलावा फोन में पावर बैकअप के लिए 4,500mAh बैटरी के साथ 25W फास्ट चार्जिंग ऑप्शन दिया गया है।


















