
Vivo S6 5G को कंपनी द्वारा 31 मार्च को लॉन्च किया जाना है। वहीं, हाल ही में इस फोन को कथित तौर पर चीनी सर्टिफिकेशन साइट TENAA पर मॉडल नंबर V1962A और V1962BA के साथ लिस्ट किए गए था। लिस्टिंग से इस Vivo फोन के प्रमुख स्पेसिफिकेशन के साथ-साथ डिज़ाइन की ओर इशारा मिला था। वहीं, अब कंपनी ने ऑफिशियल प्रोमो वीडियो जारी कर डिवाइस के फुल डिजाइन का खुलासा कर दिया है।
इस वीडियो के अनुसार वीवो एस6 5जी फोन में फ्रंट पर नॉच डिसप्ले दिया जाएगा। वहीं, पिछला इसमें हिस्सा देखा जा सकता है। रियर पर फोन का सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल दिखाई दिया है, जिसमें क्वाड कैमरा सेटअप होगा। साथ ही यह स्मार्टफोन ग्रेडिएंट फिनिश के साथ दो कलर ऑप्शन में आएगा।
इस क्लिप में इस बात की भी पुष्टी हुई है कि S6 5G में 3.5mm हेडफोन जैक टॉप पर दिया जाएगा। वहीं, राइट साइड में वॉल्यूम रॉकर बटन और पावर बटन मोजूद होगा। डिवाइस में इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर होगा। इसे भी पढ़ें: Vivo iQoo Neo 3 जल्द होगा लॉन्च, स्नैपड्रैगन 865 के साथ कंपनी ने किया टीज
स्पेसिफिकेशन्स
वीवो ने अब तक अपने हैंडसेट वीवो एस6 5जी के स्पेसिफिकेशन से पर्दा नहीं उठाया है। हालांकि, TENAA साइट से फोन की कई जानकारियां सामने आ चुकी हैं। फोन में 6.44 इंच का फुल एचडी+(1080×2400 पिक्सल्स) एमोलेड डिस्प्ले के साथ 20:9 आस्पेक्ट रेशियो होगा। साथ ही डिवाइस आक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ आएगा जिसकी क्लॉक स्पीड 2.2 गीगाहर्ट्ज़ होगी। इसे भी पढ़ें: Vivo की घोषणा, Vivo V19 का लॉन्च किया रद्द, स्मार्टफोन की जगह बनाएगी मास्क और करेगी कोरोना सेनानियों की मदद
वहीं, फोन में 6 जीबी और 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज ऑप्शन होगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का और 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और दो 2 मेगापिक्सल सेंसर्स के होंगे। वहीं, वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होगा।
फोन में आउट ऑफ द बॉक्स एंडरॉयड 10 होगा। इसके अलावा डिवाइस में कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5जी, 4जी एलईटी, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीस/ए-जीपीएस और यूएसबी शामिल होगा। डिवाइस में 4,390 एमएएच की बैटरी के साथ फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी होगी।


















