मोटो के दो नए फोन हुए लीक, फरवरी में हो सकते हैं लॉन्च

Join Us icon

मोटोरोला ब्रांड के तहत लॉन्च होने वाले नए स्मार्टाफोन मोटो जी5 और मोटो जी5 प्लस को लेकर लगातार लीक सामने आ रहे हैं। पिछले दिनों पुख्ता सूत्रों के हवाले से यह खबर आई थी ​कंपनी अपने ये नए फोन फरवरी में आयोजित होने वाले मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में लॉन्च कर सकती है वहीं अब मोटोरोला के इस स्मार्टफोन को यूएस टेलीकॉम रेगुलेटर की वेबसाइट पर देखा गया है।

मी मिक्स की तरह सेरामिक बॉडी के साथ लॉन्च होगा शाओमी मी 6

फेडरल कम्यूनिकेशन कमीशन पर मोटो के नए फोन को ​सर्टिफाइड कर दिया गया है, जिसके बाद इसकी लॉन्चिंग का रास्ता साफ हो गया है। एफसीसी पर मोटोरोला जी5 और जी5 प्लस के सर्टिफिकेशन में बताया गया है कि जी5 मोटो जी सीरीज़ का पहला ऐसा फोन होगा जो एनएफएस सपोर्टिड होगा। इसके साथ ही जी5 में 3,000 एमएएच तथा जी5 प्लस में 3,100 एमएएच की बैटरी बताई गई है जो फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस होगी।

moto-g5-leak

मोटोरोला के इन नए फोन्स को लेकर पहले सामने आए लीक्स के अनुसार मोटो जी5 प्लस को 5.5-इंच की फुलएचडी डिसप्ल पर पेश किया जा सकता है। जी5 प्लस में जहां 4जीबी रैम के साथ 32जीबी की इंटरनल मैमोरी दी जा सकती है वहीं जी5 में 3जीबी रैम तथा 16जीबी की स्टोरेज हो सकती है।

जल्द लॉन्च हो सकता है ओपो का नया फोन फाइंड 9, जानें फ़ीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

यह फोन स्नैपड्रैगन 625 ​चिपसेट पर आधारित होगा जो एंडरॉयड 7.0 नुगट पर कार्य करेगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा तथा 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। गौरतलब है कि फोन के से फ़ीचर्स और स्पेसिफिकेशन कंपनी की ओर से पुख्ता नहीं किए गए हैं लिहाज़ा एमडब्ल्सूसी में फोन के लॉन्च का इंतजार किया जाना बेहतर है।

No posts to display