दुनिया का सबसे सस्ता 5G फोन हो सकता है Redmi K30i, Xiaomi की घोषणा से पहले ही फोटो सामने आई

Join Us icon

हाल ही में Xiaomi को लेकर खबर आई थी कि कंपनी अपनी ‘रेडमी के30’ सीरीज़ का विस्तार करते हुए इसमें एक और नया फोन जोड़ने की योजना बना रही है और इस फोन को Redmi K30i नाम के साथ लॉन्च किया जाएगा। रेडमी के30आई से जुड़े एक लीक में इस फोन की कुछ स्पेसिफिकेशन्स शेयर की गई थी तथा साथ ही इस फोन की कीमत का खुलासा भी लीक में किया गया था। वहीं आज लॉन्च से पहले ही Redmi K30i की फोटो भी इंटरनेट पर वायरस हो गई है।

Redmi K30i की फोटो स्लैशलीक के माध्यम से सामने आई थी जिसे जीएसएम एरिना ने स्पॉट किया है। इस फोटो में फोन के फ्रंट और बैक दोनों पैनल्स को दिखाया गया है जिससे रेडमी के30आई की लुक और डिजाईन की जानकारी मिली है। फ्रंट पैनल की बात करें तो यहां बेजल लेस पंच-होल डिसप्ले दी गई है। यह पंच-होल स्क्रीन के उपरी दाएं कोने पर स्थित है। स्क्रीन के तीन किनारें जहां पूरी तरह से बेजल लेस हैं वहीं नीचे की बेहद मामलूी सा चिन पार्ट दिया गया है।

Xiaomi Redmi K30i 5g photo leaked 48mp triple rear camera single punch hole display revealed

रेडमी के30आई के बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। यह कैमरा सेटअप राउंड शेप में है जिसके बीच में तीन कैमरा सेंसर एक ही कतार में वर्टिकल शेप में स्थित है। तीनों सेंसर्स के ठीक नीचे फ्लैश लगी हुई है। सेटअप की राउंड शेप में चाप के आकार में सेंसर डिटेल भी लिखी गई है। यहां पर Redmi K30i के रियर कैमरा सेटअप में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिए जाने की बात ​अंकित है।

यह भी पढ़ें : Smart TV की खरीदारी से पहले इन 15 बातों का जरूर रखें ध्यान

फोन के रियर पैनल पर ही नीचे की ओर Redmi की ब्रांडिंग लगी हुई है जो वर्टिकल शेप में है। फोन के दाएं पैनल पर वाल्यूम रॉकर और पावर बटन दिया गया है वहीं बाएं पैनल पर सिम स्लॉट मौजूद है। फोटो में फोन के लोवर पैनल को नहीं दिखाया गया है​ जिससे यह साफ नहीं कहा जा सकता है कि यहां यूएसबी पोर्ट के साथ 3.5एमएम जैक और स्पीकर भी दिया जाएगा या नहीं।

यह भी पढ़ें : 8GB रैम और 6.57-इंच के साथ Xiaomi Mi 10 Youth एडिशन 5G हुआ TENAA पर स्पॉट

Redmi K30i की तो इसे लेकर कहा जा रहा है कि यह रेडमी के30 और रेडमी के 30 प्रो का छोटा और सस्ता वर्जन होगा और यह 5G कनेक्टिविटी से लैस होगा। Xiaomishka नाम के टिपस्टर का कहना है कि Redmi K30i मॉडल रेडमी के सीरीज लाइनअप का पहला फोन होगा जो कि कम कीमत में पेश किया जाएगा। इसके अलावा फोन की कीमत को लेकर भी जानकारी दी गई है। बताया गया है कि यह फोन RMB 1,799 यानि तकरीबन 19,500 रुपये की कीमत पर लॉन्च होगा। गौरतलब है ऐसा सच होता है तो रेडमी के30आई दुनिया का सबसे सस्ता 5जी फोन हो सकता है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here