
Samsung
को लेकर कई दिनों से खबर आ रही है कि कंपनी अपनी ‘गैलेक्सी ए’ सीरीज़ के नए फोन पर काम कर रही है जिसे Galaxy A21s नाम के साथ लॉन्च किया जाएगा। सैमसंग ने हालांकि अभी तक इस फोन के बारे में कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी है लेकिन फोन लॉन्च से पहले ही 91मोबाइल्स को इस फोन की प्रोमोशनल वीडियो प्राप्त हो गई है। इसी वीडियो में साफ तौर पर Samsung Galaxy A21s के नाम को प्रोमोट किया गया है। वीडियो सामने आ जाने से यह भी क्लियर हो गया है कि सैमसंग अब जल्द ही अपने इस स्मार्टफोन से पर्दा उठा देगी।
91मोबाइल्स को इस फोन की प्रोमोशनल वीडियो पुख्ता सूत्र के हवाले से प्राप्त हुई है। Samsung Galaxy A21s की इस प्रोमोशनल वीडियो में फोन के कैमरा फीचर्स को दिखाया गया है। इनमें लाईव कैमरा फोटोज़ व लाईव वीडियोज़ को सीधे सोशल मीडिया ऐप्स पर अपलोड करते हुए दिखाया गया है। फोन की कैमरा ऐप में एआर डूडल जैसा फीचर भी नज़र आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह फोन Black, White और Blue कलर में लॉन्च होगा।
Samsung Galaxy A21s
विभिन्न लीक्स और सर्टिफिकेशन्स साइट्स पर गैलेक्सी ए21एस की विभिन्न स्पेसिफिकेशन्स भी सामने आ चुकी है। लीक के मुताबिक इस फोन को 1600 × 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.55 इंच की एचडी+ आईपीएस डिसप्ले पर लॉन्च किया जा सकता है। लीक के मुताबिक सैमसंग का यह फोन एंडरॉयड के लेटेस्ट ओएस एंडरॉयड 10 पर लॉन्च होगा। वहीं फोन में 3 जीबी रैम मैमोरी के साथ 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज देखने को मिल सकती है। इसके अलावा डिवाइस की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये बढ़ाया जा सकेगा। यह भी पढ़ें : 5000एमएएच बैटरी और क्वॉड कैमरे के साथ लॉन्च हुआ वीवो का लो बजट फोन Vivo Y30
Samsung Galaxy A21s को ट्रिपल रियर कैमरे के साथ लॉन्च किया जा सकता है। लीक के मुताबिक फोन के बैक पैनल पर 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर देखने को मिल सकता है। इसके साथ ही इस फोन में 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी और 2 मेगापिक्सल का थर्ड सेंसर दिया जा सकता है। उम्मीद है कि ये सेंसर्स अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, पोर्टरेट लेंस और डेफ्थ सेंसर होंगे। वहीं वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फोन में 13-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है।

सैमसंग गैलेक्सी ए21एस एक डुअल सिम फोन होगा जो 4जी वोएलटीई सपोर्ट करेगा। फोन में FS स्कैनर, माइक्रो यूएसबी पोर्ट, एनएफसी कनेक्टिविटी, 3.5एमएम हैडफोन जैक और ब्लूटूथ 5.0 जैसे बेसिक कनेक्टिविटी देखने को मिलेंगे। वहीं पावर बैकअप के लिए Galaxy A21s में 5,000एमएएच की बड़ी बैटरी दिए जाने की बात लीक में सामने आई है। बहरहाल उम्मीद है कि सैमसंग बेहद जल्द गैलेक्सी ए21एस की लॉन्च डेट से पर्दा उठा देगी।


















