
कौन बनेगा करोड़पति का नाम तो हर एक भारतीय ने सुना है। सिर्फ ये गेम शो ही नहीं बल्कि इसे होस्ट करने वाले बॉलीवुड के शंहशाह अमिताभ बच्चन को भी आप उतना ही पसंद करते होंगे। इस शो को देखने के दौरान कभी न कभी तो आपके भी मन में आया होगा कि, ‘काश मैं भी केबीसी के इस स्टेज पर पहुॅंचा होता’। लेकिन क्या आपको पता है आपकी ऐसी ही इच्छाओं और पैसे जीतने की लालसा का कुछ लोग गलत फायदा उठा रहे हैं। देश में ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के नाम पर लोगों को फ्रॉड WhatsApp कॉल की जा रही है जिससे भोले-भाले लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं। आगे हमनें KBC फ्रॉड का ऐसा ही वाकया शेयर किया है और साथ ही वह नंबर भी बताया है जिससे आपको खुद भी बचना है और अपने परिवार वालों को भी बचाना है।
KBC के नाम पर सक्रिय फ्रॉड लोगों की टीम ने इस बार खुशबू नाम की एक युवती को अपना शिकार बनाने की कोशिश की है और इसी युवती ने अपनी आपबीती 91मोबाइल्स के साथ शेयर की है। खुशबू दिल्ली के एक निजी अस्पताल में कार्यरत है। गुरूवार को वह अपने घर के कार्यों में मशगूल थी और दोपहर करीब 1 बजे उनके पास एक Unknown नंबर से WhatsApp कॉल आई। यह नंबर 6196397823 था। अपने पेशे के चलते खुशबू ने नंबर सेव न होने के बावजूद उस कॉल को रिसीव कर लिया।

फोन उठाने पर कॉलर ने बोला कि वह KBC यानि कौन बनेगा करोड़पति की ओर से बात कर रहा है और एक लकी ड्रा में खुशबू के नंबर पर ईनाम निकल कर आया है। खुशबू के पूछने पर कि उनका नंबर कैसे केबीसी के पास आया तो उन्हें जवाब दिया गया कि, केबीसी टीम ने रैन्डमली कई हजार नंबरों को चुनकर एक ड्रा निकाला था जिनमें से सिर्फ खुशबू की नंबर की चुना गया। और इस लकी ड्रा में खुशबू के नंबर पर 25,00,000 रुपये का ईनाम निकल कर आया है।
25 लाख पाने के लिए भरने होंगे 15,000 रुपये
पहले बिना पहचान का नंबर और KBC लकी ड्रा में 25 लाख का ईनाम सुनकर खुशबू को यकिन हो गया था कि यह एक फ्रॉड कॉल है लेकिन फिर भी उन्होंने इस माजरे की तह तक जाने की सोची। ईनाम जीतने की खुशी जताते हुए खुशबू ने पूछा कि ये पैसे कब और कैसे उन्हें प्राप्त होंगे तो ठगों ने कहा कि ईनामी राशि पाने के लिए खुशबू को बैंक टू बैंक ट्रांसफर रसीद पानी होगी और इसके लिए बताए जाने वाले बैंक अकाउंट में 15,000 रुपये भरने होंगे। खुशबू को तसल्ली दी गई कि यह ट्रांसफर चार्ज उन्हें 25 लाख के साथ ही वापस भी दे दिया जाएगा।
कॉल रिकॉर्डिंग के नाम पर असलियत आई सामने
युवती ने 15,000 रुपये भरने के लिए हॉं भर दी और किस अकाउंट में पैसे डलवाने है यह पूछा। जैसे ही नकली KBC टीम ने अकाउंट नंबर बताना चाहा तो खुशबू ने कहा कि, वह नंबर लिख नहीं पाएगी इसलिए कॉल रिकॉर्डिंग ऑन कर रही है। रिकॉर्डिंग ऑन की बात सुनकर कॉलर समझ गया था कि उसका भेद खुल चुका है और उसने बौखलाकर कुछ अपशब्द कहे और फोन खुद से ही कट कर दिया।

यहां हम अपने पाठकों को बता देना चाहते हैं कि कई सारे भोले लोग और प्रौढ़ उम्र की जनता इस तरह से फ्रॉड में फंस भी जाती है। जरूरी नहीं कि इस तरह की ठगी करने वाले लोग आपको बैंक अकाउंट में पैसे जमा कराने के लिए ही बोले। कई बार ऐसे मैसेज भी भेजे जाते हैं जिनमें कुछ लिंक्स दिए गए होते हैं और इन लिंक्स पर क्लिक करने भर से ही आपका फोन हैक हो सकता है और बैंक अकाउंट से पैसे भी खाली हो सकते हैं। 91मोबाइल्स अपने पाठकों को सलाह देता है कि इस तरह की कॉल करने वाले लोगों के झांसे में न आए और अपने परिवारजनों को भी ऐसे फ्रॉड्स के प्रति जागरूक करें।









