Samsung यूजर्स की प्राइवेसी होगी अब और भी मजबूत, कंपनी ने पेश किए दो शानदार फीचर

Join Us icon

भारतीय स्मार्टफोन बाजार में पिछले कुछ समय डाटा प्राइवेसी के मुद्दे पर अलग-अलग तरह की चर्चाएं हो रहा है। भारतीयों का डाटा सिक्योर रहे तथा मोबाइल एक्सेस करके कोई कंपनी निजता का हनन न कर सके, इस ऐवज़ में भारत सरकार कई चीनी ऐप्स को इंडिया में बैन भी कर चुकी है। TikTok और Shareit जैसी सुपरहिट ऐप्स तक को इंडिया में बंद कर देना डाटा प्राइवेसी के मुद्दे की गंभीरता को दर्शाता है। भारतीय मोबाइल यूजर्स की इसी जरूरत को समझते हुए Samsung ने आज इंडिया में दो नए और बेहद काम के प्राइवेसी फीचर जारी किए हैं।

Samsung की ओर से AltZLife को भारत में पेश किया गया है जिसे खास तौर पर स्मार्टफोन यूजर्स की प्राइवेसी के लिए बनाया गया है। AltZLife के तहत सैमसंग ने Quick Switch और Content Suggestions नाम के दो फीचर पेश किए हैं जो स्मार्टफोन में मौजूद यूजर्स की फाइल्स को सुरक्षित रखने के साथ ही उन्हें जरूरत पड़ने पर सिक्रेटली छिपा भी सकते हैं। सैमसंग ने ‘मेक फॉर इंडिया’ इनिशिऐटिव के तहत ये फीचर्स पेश किए हैं जिन्हें Samsung Galaxy A71 और Samsung Galaxy A51 रोलआउट भी कर दिया गया है।

Quick Switch

स्मार्टफोन यूजर्स के फोन में कुछ मीडिया व फाइल्स जैसे फोटो व वीडियो ऐसी होती है जिन्हें लेकर वह नहीं चाहते कि और और देखें। ये फाइल्स अन्य फाइल्स के बीच में पड़ी रहती है जो कोई भी फोन यूज़ करने या एक्सेस करने के दौरान देख सकता है। ‘क्विक स्विच’ फीचर ऐसी फाइल्स को दूसरों से अलग रखता है। इस फीचर के साथ ही फोन में दो मोड आ जाते हैं, नॉर्मल मोड और प्राइवेट मोड। Quick Switch के जरिये सिर्फ पावर बटर को दो बार दबाकर इन दोनों मोड्स को बदला जा सकता है।

Samsung AltZLife Quick Switch Content Suggestions Privacy feature india Galaxy A71 A51

Quick Switch फीचर के साथ यूज़र्स गैलेरी, व्हाट्सऐप व अन्य ऐप्स के लिए नॉर्मल मोड से प्राइवेट मोड में स्विच कर सकते हैं। यूजर पावर बटन पर डबल क्लिक करके नॉर्मल गैलेरी और प्राइवेट गैलेरी के बीच आसानी से स्विच कर सकता है। इसी तरह नॉर्मल व्‍हाट्सऐप को प्राइवेट व्‍हाट्सऐप में बदल सकता है। Samsung के अनुसार फोन में मौजूद ऐप्स के के प्राइवेट वर्ज़न को सैमसंग नॉक्‍स द्वारा सुरक्षित रखा जाएगा। बता दें कि नॉर्मल मोड में पावर बटन डबल क्लिक करने पर है ऑथेंटिकेशन की जरूरत पड़ेगी और इसके लिए फोन अनलॉक करना होगा। वहीं प्राइवेट मोड से नॉर्मल मोड में आने के लिए ऐसा कुछ नहीं करना होगा।

Content Suggestions

AltZLife में मौजूद दूसरा फीचर कंटेंट सजेशन्स है, जो एक AI आधारित ऐप है। यह फीचर स्मार्टफोन के यूज़ को देखते हुए खुद से ही यूजर को प्राइवेट कंटेट को ‘सिक्योर फोल्डर’ में ट्रांसफर करने के सुझाव देता है। स्मार्टफोन यूजर पहले से ही अपनी अलग अलग कैटेगरी फोन में बना सकते हैं और कंटेंट के हिसाब से फाइल्स उन्हीं फोल्डर में जाती है। इसके लिए यूजर्स को उस प्रकार की फोटोज़ या किसी व्यक्ति के चेहरे को चुनकर सलेक्‍ट करना होगा, जिन्‍हें वह प्राइवेट मानते हैं। बस एक बार सलेक्ट होने के बाद उस चेहरे की फोटो जब भी फोन में आएगी यह फीचर खुद से ही उसे छिपाने की नोटिफिकेशन्स दे देगा। सैमसंग के अनुसार Content Suggestions में किसी तरह के सर्वर या क्लाउड इंटरेक्शन की जरूरत नहीं पड़ेगी यह सारा प्रोसेस ऑन-डिवाइस AI द्वारा हैंडल किया जाएगा।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here