सिर्फ 6,499 रुपये में लॉन्च हुआ ecno Spark Go Plus, इसमें है 5,000एमएएच बैटरी और 6.52 इंच की स्क्रीन

Join Us icon

Tecno मोबाइल ने इस साल की शुरूआत में Tecno Spark Go Plus स्मार्टफोन लॉन्च किया था जिसकी कीमत 6,299 रुपये थी। कम प्राइस पर लॉन्च हुए स्पार्क गो प्लस को यूजर्स द्वारा पसंद किए जाने के बाद अब टेक्नो ने इस सीरीज़ को और भी आगे ले जाते हुए एक और नए फोन की घोषणा कर दी है। कंपनी की ओर से इस फोन को Tecno SPARK Go 2020 नाम के साथ भारतीय बाजार में उतारा गया है जो सिर्फ 6,499 रुपये की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध होगा।

Tecno SPARK Go 2020

टेक्नो स्पार्क गो 2020 वॉटरट्रॉप नॉच डिसप्ले पर बना हुआ है जो ‘वी’ शेप की है। इस डिसप्ले के तीन किनारें जहां नैरो बेजल्स वाले हैं वहीं नीचे की ओर चौड़ा चिन पार्ट दिया गया है। कंपनी की से इस फोन को 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर लॉन्च किया गया है जो 720 x 1600 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.52 इंच की एचडी+ डिसप्ले सपोर्ट करता है। यह स्क्रीन 480निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करती है।

Tecno SPARK Go 2020 launched in india price at rs 6499 with 5000mah battery specs sale

Tecno SPARK Go 2020 को कंपनी की ओर से एंडरॉयड 10 पर पेश किया गया है जो हाईओएस 6.2 पर काम करता है। फोन की खासियत है कि यह एंडरॉयड ‘गो’ एडिशन पर बना है जिसके चलते एंडरॉयड की नई अपडेट सबसे पहले फोन में आएगी। वहीं प्रोसेसिंग के लिए स्पार्क गो 2020 में 1.8गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले क्वॉडकोर प्रोसेसर के साथ मीडियाटेक का हीलियो ए20 चिपसेट मौजूद है।

यह भी पढ़ें : Motorola का सबसे सस्ता 5G फोन Moto One हुआ लॉन्च, जानें 6 कैमरे और 5000mAh बैटरी वाले इस फोन का प्राइस

फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो Tecno SPARK Go 2020 डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है जिसमें फ्लैश लाईट के साथ एफ/1.8 अपर्चर वाला 13 मेेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और एक अन्य एआई लेंस मौजूद है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में एफ/2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जिसके साथ फ्लैश लाईट भी मौजूद है।

Tecno SPARK Go 2020 launched in india price at rs 6499 with 5000mah battery specs sale

Tecno SPARK Go 2020 एक रियल डुअल सिम फोन है जो 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है। बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ सिक्योरिटी के लिए जहां फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं यह फोन फेस अनलॉक फीचर भी सपोर्ट करता है। इसी तरह पावर बैकअप के लिए टेक्नो स्पार्क गो 2020 में 5,000एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है।

वेरिएंट व कीमत

Tecno SPARK Go 2020 को इंडियन मार्केट में 2 जीबी रैम मैमोरी के साथ लॉन्च किया गया है जो 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। फोन मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इस फोन को 6,499 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है जो आने वाली 7 सितंबर से शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध होगा। टेक्नो स्पार्क गो 2020 को Aqua Blue और Ice jadeite कलर में खरीदा जा सकेगा।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here