Vivo V20 Pro और V20 SE जल्द इंडिया में करेंगे एंट्री, 8GB रैम के साथ 44MP डुअल सेल्फी से लैस होंगे ये फोन

Join Us icon

Vivo ने कुछ समय पहले ही भारतीय बाजार में अपनी ‘वी सीरीज़’ के नेक्स्ट जेनरेशन फोन Vivo V20 को पेश किया था। शानदार डिजाइन और दमदार स्पेसिफिकेशन्स के साथ आए Vivo V20 के साथ ही कंपनी ने इस दौरान Vivo V20 SE स्मार्टफोन की घोषणा की थी, लेकिन इस फोन से पर्दा नहीं उठाया था। वहीं, अब वीवो इंडिया के सीईओ Jerome Chen ने ऐलान किया है कि कंपनी जल्द ही इंडिया में Vivo V20 SE और V20 Pro को पेश करेगी। हालांकि, लॉन्च डेट को लेकर फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

वीवो इंडिया के सीईओ जेरोम चेन ने पुष्टि की है कि कंपनी अगले महीने यानी नंवबर में विवो वी 20 प्रो और वीवो वी20 एसई स्मार्टफोन लॉन्च किए जाएंगे। अपने ट्विट के अलावा चेन ने एक ट्विटर यूजर को जवाब देते इस बात का खुलासा किया था कि स्मार्टफोन को नवंबर के अंत तक लॉन्च किए जाएंगे। हालाँकि, उन्होंने लॉन्च की सही तारीख का खुलासा नहीं किया है। इसे भी पढ़ें: Vivo V20 खरीदने का है प्लान तो पहले यहां जानें फोन की ये 5 कमियां

‘Vivo V20 सीरीज़’ के अंदर Vivo V20, Vivo V20 SE और Vivo V20 Pro स्मार्टफोन को इंटरनेशनल मार्केट के विभिन्न बाजारों में पहले ही उतार चुकी है। हालांकि, इंडिया में अभी तक सिर्फ वीवो वी20 को इंडियन मार्केट में पेश किया गया है। लेकिन, कुछ ही समय में Vivo V20 SE और V20 Pro जल्द इंडिया में एंट्री करे वाले हैं।

vivo-v20-pro

Vivo V20 Pro और Vivo V20 SE

Vivo V20 Pro की बात करें तो यह फोन थाईलैंड में लॉन्च हो चुका है जो 5G के साथ ही 4G वोएलटीई भी सपोर्ट करता है। यह फोन 8 जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च हुआ था जो 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। इस फोन की कीमत THB 14,999 यानि भारतीय करंसी अनुसार तकरीबन 35,000 रुपये है। फोन को Midnight Jazz, Moonlight Sonata और Sunset Melody कलर में आता है। Vivo V20 Pro की फुल स्पेसिफिकेशन्स के लिए यहां क्लिक करें। इसे भी पढ़ें: Vivo V20 बनाम Oppo F17 Pro: जानें धांसू कैमरा और फीचर्स में कौन है आगे

vivo-v20-series-officially-launched-in-india-camera-specs-price-sale-offer

इसी तरह Vivo V20 SE को मलेशिया में लॉन्च किया जा चुका है। यह फोन 8 जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च हुआ था जो 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। मलेशिया में वी20 एसई को RM 1,199 यानि भारतीय करंसी अनुसार तकरीबन 22,000 रुपए की कीमत में आता है। Vivo V20 SE की फुल स्पेसिफिकेशन्स जानने के लिए यहां क्लिक करें।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here