
Samsung Galaxy S21 सीरीज को अगले साल की शुरुआत में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। लेकिन, इन फोन को लेकर लीक व जानकारियां अभी से सामने आने लगी हैं। इस नई सीरीज में कंपनी Samsung Galaxy S21, Samsung Galaxy S21+ और Samsung Galaxy S21 Ultra को पेश कर सकती है। वहीं, कथित रूप से कंपनी गैलेक्सी एस21 फ्लैगशिप फोन का प्रोडक्शन दिसंबर में शुरू कर सकती है, जिसके बाद इस सीरीज़ को जनवरी 2021 तक पेश किया जा सकता है। वहीं, हाल ही में Galaxy S21 और S21 Ultra को गीकबेंच पर स्पॉट किया गया था। अब 91mobiles को Galaxy S21 Ultra की स्पेसिफिकेशन्स टिप्सटर Ishan Agarwal ने दी है।
स्मार्टफोन कोडनेम O3 और मॉडल नंबर SM-G998U के साथ ऑनलाइन स्पॉट किया जा चुका है। वहीं, हमें मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के अनुसार इस प्लैगशिप फोन में Dynamic AMOLED 2X डिसप्ले और 5,000mAh बैटरी के साथ कई शानदार फीचर्स होंगे। इसे भी पढ़ें: Samsung ने चीनी कंपनियों की छुट्टी, Lava भी बना भारतीयों का पसंदीदा मोबाइल ब्रांड
Samsung Galaxy S21 Ultra की स्पेसिफिकेशन्स
Ishan Agarwal के अनुसार Samsung Galaxy S21 Ultra में 6.8-इंच Dynamic AMOLED 2X डिसप्ले होगा जो कि एंडरॉयड 11-बेस्ड One UI 3.0 पर कार्य करेगा। वहीं, फोन 108MP प्राइमरी रियर कैमरा और 40MP फ्रंट-फेसिंग कैमरा से लैस होगा। साथ ही टिप्सटर ने बताया है कि इस फ्लैगशिप फोन में 5,000mAh की बैटरी होगी।
वहीं, इस फ्लैगशिप फोन में हाई रिफ्रेश रेट स्क्रीन (144Hz हो सकती) है। हालांकि, अभी इसे लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन, आने वाले समय में जल्द ही फोन को लेकर और भी कई जानकारी सामने आने की उम्मीद की जा रही है।
दूसरी ओर टिप्सटर Ice universe ने Samsung Galaxy S21+ के रेंडर्स ट्विटर पर साझा किए हैं। रेंडर्स में देखा जा सकता है कि फोन के सभी किनारों पर स्लिम बेजल्स दिए गए हैं, इसके अलावा फोन में सेल्फी कैमरा के लिए होल-पंच कटआउट दिया गया है जो कि स्क्रीन के टॉप सेंटर में स्थित है। वहीं, वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन को स्क्रीन के दायें किनारे पर जगह दी गई है। इसे भी पढ़ें: Samsung Galaxy Watch 3 रिव्यू: स्टाइल ऐसी कि हर घड़ी, घड़ी देखने का मन करेगा
वहीं, Ice universe के रेंडर्स में फोन का फ्रंट पैनल देखने को मिला है, वहीं MySmartPrice वेबसाइट ने फोन के RAW CAD रेंजर्स साझा किए हैं जिसमें फोन को सभी साइड्स से दिखाया गया है। माना जा रहा है कि गैलेक्सी एस21+ स्मार्टफोन 6.7 इंच डिस्प्ले और 161.5×75.6×7.85mm माप के साथ आएगा। डिज़ाइन के लिहाज़ से यह फोन Galaxy S21 से काफी मेल खाता है।
सैमसंग गैलेक्सी एस21 अल्ट्रा जिसके रेंडर्स गैलेक्सी एस21 के साथ लीक किए गए थे, इस फोन में कर्व्ड डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसकी स्क्रीन 6.7 और 6.9 इंच के बीच हो सकती है। इसके अलावा इस फोन में एस पेन सपोर्ट मिल सकता है, हालांकि इस पेन के लिए फोन में किसी प्रकार का विशेष स्लॉट नहीं दिया जाएगा।


















