
बदलते समय के साथ स्मार्टफोंस सिर्फ अंदर से ही पावरफुल नहीं हुए हैं बल्कि बाहर से भी स्टाईलिश और अटरेक्टिव हो गए हैं। डिजाईन और डिसप्ले स्टाईल दोनों में बदलाव आया है। जब पंच-होल डिसप्ले नई-नई आई थी तो इसे काफी पसंद किया गया था। हालांकि उस वक्त यह स्टाईल सिर्फ महंगे स्मार्टफोंस में ही मिलता था, लेकिन अब लो बजट में भी पंच-होल डिसप्ले से लैस स्मार्टफोंस सेल के लिए उपलब्ध हैं। इनफिनिक्स और टेक्नो ऐसे ब्रांड्स हैं जिन्होंने लो बजट में एक से अधिक पंच-होल डिसप्ले वाले स्मार्टफोंस लॉन्च किए हुए हैं। लेकिन आज के आर्टिकल में हम टॉप 5 स्मार्टफोंस का जिक्र करेंगे जो कीमत में सस्ते हैं, मार्केट में नए और यूजर्स के लिए बेस्ट हैं।
पिछले महीने लाॅन्च हुआ यह फोन 20.5:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली 6.8 इंच की डॉट-इन एचडी+ डिसप्ले सपोर्ट करता है। TECNO POVA को एंडरॉयड 10 पर पेश किया गया है जो मीडियाटेक हीलियो जी80 चिपसेट के साथ काम करता है। ग्राफिक्स के लिए जहां यह फोन माली-जी52 जीपीयू सपोर्ट करता है वहीं गेमिंग को स्मूथ और लैगफ्री बनाने के लिए इसे हाइपरइंजन गेम टेक्नोलॉजी से लैस कर बाजार में उतारा गया है।

फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक पैनल पर 16एमपी प्राइमरी सेंसर दिया गया है। जिसके साथ 2एमपी सेकेंडरी और 2एमपी थर्ड सेंसर के साथ एक एआई लेंस मौजूद है। सेल्फी के लिए फोन 8एमपी फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। पावर बैकअप के लिए टेक्नो पोवा में 6,000एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है जो 18वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन का 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 9,999 रुपये तथा 6 जीबी रैम + 128 स्टोरेज वेरिएंट 11,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है।
सैमसंग गैलेक्सी एम11 यूं तो कुछ पुराना हो गया है लेकिन पंच-होल डिसप्ले वाले बेस्ट और सस्ते स्मार्टफोंस में अभी भी हिट है। यह फोन भी दो वेरिएंट्स में बाजार में मौजूद है जिनमें से 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 10,499 रुपये तथा 4 जीबी रैम + 64 जीबी मैमोरी वेरिएंट को 11,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह फोन 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली 6.4 इंच की एचडी+ इनफिनिटी-ओ डिसप्ले लॉन्च किया गया है जो एंडरॉयड 10 आधारित वनयूआई 2.0 के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 4450 चिपसेट पर रन करता है।

फोटोग्राफी के लिए Samsung Galaxy M11 ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है जिसमें एफ/1.8 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर दिया गया है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए गैलेक्सी एम11 एफ/2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का पंच-होल कैमरा सपोर्ट करता है। डुअल सिम और 4जी वोएलटीई के साथ ही गैलेक्सी एम11 में सिक्योरिटी के लिए रियर फिंगरप्रिंट सेंसर और पावर बैकअप के लिए 15वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5,000एमएएच की बैटरी दी गई है। यह भी पढ़ें : ये हैं इंडियन मार्केट में मौजूद 10 सबसे शक्तिशाली फोन
रियलमी 7आई पंच-होल डिसप्ले सपोर्ट करता है। इस फोन में 1600 x 720 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.5 इंच की फुलएचडी+ एलसीडी स्क्रीन दी गई है जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। एंडरॉयड 10 आधारित रियलमी यूआई के साथ इस फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 662 चिपसेट दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए फोन एड्रेनो 610 जीपीयू सपोर्ट करता है। फोन का 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 11,999 रुपये तथा 4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 12,999 रुपये में सेल के लिए उपलब्ध है।

फोटोग्राफी के लिए Realme 7i क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करता है जिसमें एफ/1.8 अपर्चर वाला 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस, एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का ही B&W सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन एफ/2.1 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का Sony IMX471 सेंसर सपोर्ट करता है। फोन में सिक्योरिटी के लिए रियर फिंगरप्रिंट सेंसर और पावर बैकअप के लिए 18वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5,000एमएएच की बैटरी दी गई है।
इनफिनिक्स हॉट 10 का नया मॉडल पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च हुआ है। यह फोन 1640 x 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.78 इंच की बड़ी एचडी+ टीएफटी एलसीडी डिसप्ले सपोर्ट करता है। फोन का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 91.5 प्रतिशत जिसमें डिसप्ले के उपरी बाईं ओर सेल्फी कैमरे से लैस पंच-होल मौजूद है। एंडरॉयड 10 आधारित एक्सओएस 7.0 के साथ यह फोन मीडियाटेक हीलियो जी70 चिपसेट पर रन करता है। फोन का 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 8,999 रुपये तथा 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज 9,999 रुपये में लॉन्च हुआ है।

फोटोग्राफी के लिए यह फोन क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करता है जिसमें एफ/1.85 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस, 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर और एक एआई लेंस दिया गया है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह फोन 8 मेगापिक्सल का पंच-होल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। Infinix Hot 10 एक डुअल सिम फोन है जो 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है। रियर फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ ही पावर बैकअप के लिए 18वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक वाली 5,200एमएएच की बैटरी दी गई है। यह भी पढ़ें : फोन में स्लो चलता है वाई-फाई तो ऐसे करें फास्ट
ओपो ए33 भी अक्टूबर 2020 में इंडिया में लॉन्च हुआ है जिसकी कीमत 11,990 रुपये है। यह फोन 1600 x 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.5 इंच की एचडी+ टीएफटी एलसीडी पंच-होल डिसप्ले सपोर्ट करता है। फोन की स्क्रीन 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है जिसे कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 से प्रोटेक्ट किया गया है। OPPO A33 एंडरॉयड 10 आधारित कलरओएस 7.2 के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 460 चिपसेट पर रन करता है। इंडियन मार्केट में यह फोन 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज पर लॉन्च हुआ है।

फोटोग्राफी के लिए OPPO A33 ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है जिसमें एलईडी फ्लैश के साथ एफ/2.2 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का पोर्टरेट लेंस और एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस मौजूद है। इसी तरह सेल्फी के लिए यह फोन एफ/2.4 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का पंच-होल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। डुअल सिम, 4जी वोएलटीई, 3.5एमएम जैक और अन्स बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ सिक्योरिटी के लिए रियर फिंगरप्रिंट सेंसर और पावर बैकअप के लिए 18वॉट फास्ट चर्जिंग तकनीक से लैस 5,000एमएएच की बैटरी दी गई है।


















