
पिछले महीने Vivo ने भारत में V20 और V20 SE मॉडल को भारत में पेश किया था। इसके साथ ही कंपनी के Vivo V20 Pro 5G मॉडल की भी चर्चा थी लेकिन उस वक्त उसे लॉन्च नहीं किया गया और बाद में खबर आई कि इस फोन को नवंबर में भारत में लॉन्च किया जाएगा। परंतु 91मोबाइल्स को आज इस फोन से जुड़ी कुछ खास जानकारी मिली है। यह फोन दिसंबर में लान्च होगा वहीं इसकी कीमत 30,000 रुपये के आस—पास हो सकती है।
हमें यह खबर इंडस्ट्री के ऐसे सोर्स से मिली है जिसने Vivo को लेकर पहले भी जानकारी दी और वह सही साबित हुआ है। उन्होंने हमें बताया कि यह फोन मिड दिसंबर से पहले ही भारत में लॉन्च होगा और इस बार प्राइस काफी कॉम्पेटेटिव रहेगा। कंपनी वनप्लस नॉर्ड के टक्कर में इसे पेश करने वाली है और इसका प्राइस नॉर्ड के हाइयर वेरियंट के आस पास ही होगा। Vivo V20 Pro 5G वेरियंट तो इंडिया में आएगा ही साथ ही इसका कैमरा भी काफी खास होगा। इसे भी पढ़ें: Vivo Y11 और Vivo Y50 हुए सस्ते, जानें क्या है नया प्राइस
Vivo V20 Pro 5G के स्पेसिफिकेशन
वीवो वी20 को 5जी के बारे में बात करें तो कंपनी इसे पहले ही बाहर लॉन्च कर चुकी है ऐसे में फोन के स्पेसिफिकेशन उपलब्ध हैं। फोन में 6.44-इंच की FHD+ स्क्रीन दी गई है। कंपनी ने AMOLED डिसप्ले पैनल का उपयोग किया है। फोन का स्क्रीन रेजल्यूशन 2400×1080 pixels है। फोन में आपको HDR10 सपोर्ट मिलेगा और यह डुअल पंच होल के साथ आता है। इसे भी पढ़ें: 6000mAh बैटरी और 64MP कैमरा के साथ लॉन्च ये धांसू स्मार्टफोन, क्या करेगा Xiaomi की छुट्टी
कंपनी ने इसे Qualcomm Snapdragon 765G चिपसेट पर पेश किया है और फोन में 8GB RAM और 128GB की स्टोरेज मिलती है। फोन में एक्सपेंडेबल मैमोरी सपोर्ट है और आप माइक्रोएसडी कार्ड का उपयोग कर सकते हैं। यह फोन Android 10 आॅपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है जो Funtouch OS 11 आधारित है। फोन में 4,000mAh की बैटरी मिलेगी जो 33W fast-charging सपोर्ट है। इसे भी पढ़ें:
रही बात कैमरे की तो वीवो वी20 प्रो में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका मेन कैमरा 64MP का है और कंपनी ने Samsung ISOCELL GW1 सेंसर का उपयोग किया है। इसके अलावा 8MP का ultra-wide सेंसर और 2MP मोनोक्रोम सेंसर दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए 44MP + 8MP का फ्रंट शूटर मिलता है।
कनेक्टिविटी के लिउ 5G, 4G LTE, के अलावा डुअल बैंड Wi-Fi, ब्लूटूथ और जीपीउस और USB Type-C port मिलेगा।













