
Xiaomi पिछले कई सालों से इंडिया का नंबर वन स्मार्टफोन ब्रांड बना हुआ है। पहले जहां कंपनी ने लो बजट में शानदार मोबाइल फोंस लाते हुए अपनी शुरूआती की थी वहीं अब शाओमी द्वारा लॉन्च किए जाने वाले फ्लैगशिप स्मार्टफोंस की यूजर्स द्वारा काफी पसंद किए जा रहे हैं। शाओमी की फैन फॉलोइंग इंडिया में इतनी ज्यादा है कि इस ब्रांड के फोस हाथोंहाथ बिकते हैं और सेल का नया रिकॉर्ड बनाते हैं। ‘रेडमी’, ‘रेडमी नोट’ और ‘मी’ सेग्मेंट में अलग अलग बजट के फोन लॉन्च करने वाली शाओमी नए साल 2021 के लिए भी पूरी तरह से तैयार है। आने वाले वर्ष में भी कंपनी की पूरी कोशिश रहेगी कि इंडियन स्मार्टफोन मार्केट में नंबर वन की कुर्सी पर पकड़ बनाए रखे। और इसके लिए कंपनी यूजर्स की जरूरतों को समझते हुए अलग-अलग प्राइस वाले फोन लाने वाली है। आगे हमने Xiaomi के आने वाले ऐसे स्मार्टफोंस की ही लिस्ट बनाई है जो साल 2021 में धूम मचाने वाले हैं।
Xiaomi Mi 10i
शाओमी मी 10आई नए साल में लॉन्च होने वाला शाओमी का पहला स्मार्टफोन होगा। इसे चीन में लॉन्च हुए Redmi Note 9 Pro 5G का रिब्रांडिड वर्ज़न बताया जा रहा है। यह फोन 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.67-इंच की FHD+ पंच-होल डिसप्ले सपोर्ट करता है। MIUI 12 आधारित एंडरॉयड 10 के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 750G पर काम करता है जिसके साथ Adreno 619 GPU मौजूद है।

रेडमी नोट 9 प्रो 5जी के बैक पैनल पर 108एमपी प्राइमरी सेंसर + 13एमपी अल्ट्रा-वाइड लेंस + 2एमपी मैक्रो यूनिट + 2एमपी डेप्थ सेंसर दिया गया है तथा सेल्फी के लिए यह फोन 16एमपी का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। फोन में LPDDR4 रैम और 128GB UFS 2.1 स्टोरेज दी गई है। सिक्योरिटी के लिए यह फोन साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और पावर बैकअप के लिए 33W फास्ट चार्जिंग से लैस 4,820mAh की बैटरी सपोर्ट करता है।
Xiaomi Mi 11 Pro
शाओमी मी 11 सीरीज़ इस 28 दिसंबर को टेक मार्केट में पेश की जाएगी जो साल 2021 में ही बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। सीरीज़ के बड़े मॉडल Xiaomi Mi 11 Pro को लेकर लीक में कहा गया था कि यह फोन पंच-होल डिसप्ले सपोर्ट करेगा और कर्व्ड डिजाईन पर लॉन्च किया जाएगा। लीक के अनुसार शाओमी मी 11 प्रो की स्क्रीन क्वॉडएचडी+ रेज्ल्यूशन वाली होगी और 120 रिफ्रेश रेट पर काम करेगी।

शाओमी मी 11 प्रो में 108 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर से लैस रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। चर्चा है कि शाओमी इस फोन को क्वॉलकॉम के स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट से लैस कर बाजार में उतारेगी। बता दें कि स्नैपड्रैगन 888 क्वॉलकॉम का अभी तक का सबसे पावरफुल व ताकतवर चिपसेट है जो 5G मोबाइल प्लेटफॉर्म पर बना है। अगर Xiaomi Mi 11 Pro इसी चिपसेट पर लॉन्च होता है तो यह दुनिया का पहला स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट वाला स्मार्टफोन बन जाएगा।
Xiaomi Mi 11
लीक्स के अनुसार शाओमी मी 11 को कर्व्ड डिसप्ले डिजाईन पर लॉन्च किया जाएगा और इस फोन की स्क्रीन पंच-होल डिजाईन वाली होगी। हालांकि यह फुलएचडी+ रेज्ल्यूशन वाली होगी या फिर क्वॉडएचडी+ रेज्ल्यूशन डिसप्ले होगी यह अभी साफ नहीं हो पाया है। शाओमी मी 11 को लेकर कहा गया है कि यह फोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 875 पर लॉन्च किया जाएगा। सुनने में आ रहा है कि यही चिपसेट Samsung Galaxy S21 और OnePlus 9 सीरीज़ में भी देखने को मिलेगा।

Xiaomi Mi 11 के रियर कैमरा सेटअप की डिटेल शेयर की गई है कि जिसके अनुसार फोन में प्राइमरी कैमरा सेंसर 108 मेगापिक्सल का दिया जाएगा। इस सेंसर के अलावा फोन के बैक पैनल पर एक सेंसर जहां अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस होगा वहीं दूसरा सेंसर एक मैक्रो लेंस होगा। लीक के मुताबिक मी 11 का रियर कैमरा सेटअप 30एक्स ज़ूम सपोर्ट करेगा।
Xiaomi Mi 10T Lite
मी 10टी लाइट यूरोप में लॉन्च हो चुका है जो अगले साल भारतीय बाजार में एंट्री लेगा। इस फोन को गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्टेड 20:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली 6.67 इंच की फुलएचडी+ डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 240हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट सपोर्ट करती है। एंडरॉयड 10 आधारित मीयूआई 12 के साथ यह फोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 750G चिपसेट पर रन करता है।

Xiaomi Mi 10T Lite क्वाड रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इस सेटअप में 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ, 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का ही डेप्थ सेंसर दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह फोन 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। इस फोन को 33वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 4,820एमएएच की बैटरी के साथ लॉन्च किया गया हैं।
Xiaomi Redmi Note 10
शाओमी रेडमी नोट 10 स्मार्टफोन की बात करें तो अभी तक सामने आए लीक्स के अनुसार यह फोन 20:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली 6.67 इंच की पंच-होल डिसप्ले सपोर्ट करेगा जो गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्टेड होगी। इस फोन को एंडरॉयड 11 पर लॉन्च किया जा सकता है जिसके साथ क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 750जी चिपसेट देखने को मिल सकता है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में क्वॉड रियर कैमरा दिए जाने की बात कही गई है जिसमें 64एमपी प्राइमरी कैमरे के साथ 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और दो 2 मेगापिक्सल के सेंसर देखने को मिल सकते हैं। इसी तरह सेल्फी के लिए 16एमपी फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। रेडमी नोट 10 में 4,820एमएएच की बैटरी दिए जाने की बात लीक में सामने आई है।
Xiaomi Redmi Note 10 Pro
शाओमी रेडमी नोट 10 प्रो की बात करें तो विभिन्न लीक्स और रिपोर्ट्स के मुताबिक यह फोन 20:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली 6.7 इंच की पंच-होल डिसप्ले पर लॉन्च किया जाएगा। इस फोन में मीयूआई 12 आधारित एंडरॉयड 11 पर लॉन्च किया जा सकता है तथा लीक के मुताबिक रेडमी नोट 10 प्रो में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 765जी चिपसेट देखने को मिल सकता है।

फोटोग्राफी के लिए यह फोन भी क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करेगा जिसमें 64एमपी प्राइमरी कैमरे के साथ 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और दो 5 मेगापिक्सल के सेंसर देखने को मिल सकते हैं। इसी तरह सेल्फी के लिए फोन में 32एमपी फ्रंट कैमरा दिए जाने की बात कही गई है। रेडमी नोट 10 प्रो 5,100एमएएच की बड़ी बैटरी के साथ बाजार में उतारा जा सकता है।
Updating…….


















