लॉन्च से पहले OnePlus 9 Lite की कीमत का हुआ खुलासा, इस शक्तिशाली प्रोसेसर से होगा लैस

Join Us icon

OnePlus द्वारा अगले साल पेश किए जाने वाली फ्लैगशिप सीरीज OnePlus 9 को लेकर काफी समय से खबर सामने आ रही है। कुछ दिनों पहले जानकारी मिली थी कि इस सीरीज़ में OnePlus 9 और OnePlus 9 Pro के साथ एक तीसरा फोन भी शामिल रहेगा जिसे OnePlus 9E नाम के साथ लॉन्च किया जाएगा। वहीं, अब वनप्लस की इस अपकमिंग सीरीज को लेकर एक लेटेस्ट खबर आई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि वनप्लस 9 सीरीज में OnePlus 9 Lite को भी लॉन्च करेगी। वनप्लस 9 लाइट के लॉन्च किए जाने की पुष्टी के साथ ही फोन की स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जानकारी दी गई है। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इस सीरीज को साल 2020 की पहली तिमाही के खत्म होने से पहले लॉन्च कर देगी।

OnePlus 9 Lite में होगा ये प्रोसेसर

टेक वेबसाइट ऐंड्रॉयड सेंट्रल की एक रिपोर्ट के अनुसार वनप्लस 9 और वनप्लस 9 प्रो में कंपनी लेटेस्ट 5nm चिपसेट वाला स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर पेश करेगी। लेकिन, वनप्लस 9 लाइट में कंपनी स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर उपलब्ध कराएगी। कंपनी की कोशिश है कि वह वनप्लस 9 लाइट की कीमत को कम रखे इसलिए इस प्रोसेसर का इस्तेमाल करने का विचार कर रही है।

OnePlus 9 OnePlus 9 Pro OnePlus 9E leaked details specs launch price

ऐसा होगा डिसप्ले

इसके अलावा, रिपोर्ट में दावा किया गया है कि वनप्लस 9 लाइट में वनप्लस 8 टी के समान हार्डवेयर होगा, जिसका अर्थ है कि आप इस फोन में 65 गीगाहर्ट्ज़ डिसप्ले के साथ ही 90 गीगाहर्ट्ज़ या 120 हर्ट्ज के AMOLED डिस्प्ले की उम्मीद कर सकते हैं। दिलचस्प बात यह है कि कीमत को कम रखने के लिए वनप्लस 9 लाइट ग्लास के बजाय प्लास्टिक रियर पैनल के साथ आ सकता है। इसे भी पढ़ें: OnePlus Nord SE के बारे में सबसे बड़ा खुलासा, जानें क्या होगा इस फोन में खास

कीमत

रिपोर्ट के अनुसार वनप्लस 9 लाइट की कीमत लगभग $ 600 (लगभग 44,200 रुपए) हो सकती है। हालांकि, भारत में फोन की रिलीज़ पर कोई शब्द नहीं है, हम उम्मीद कर सकते हैं कि इंडिया में Realme और Xiaomi को चुनौती देने के लिए कंपनी भारत में इस फोन को काफी किफायती दाम पर पेश करेगी। वहीं, OnePlus 9 और OnePlus 9 Pro की कीमतें $ 780 से शुरू होकर $ 800 तक शुरू होने की बात सामने आ चुकी है। इसे भी पढ़ें: Moto G 5G Vs OnePlus Nord: जानें इंडिया के सबसे सस्ते 5जी फोन में कौन ज्यादा दमदार

oneplus-new-phone

अफवाहों की मानें तो वनप्लस 9 लाइट में 65 वॉट फास्ट चार्जिंग का सपॉर्ट भी मिल सकता है। वनप्लस 9 लाइट के फीचर्स के बारे में फिलहाल कंपनी की तरफ से कोई ऑफिशल जानकारी नहीं आई है। ऐसे में यह फोन किन स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के साथ आएगा इस बारे में अभी पक्के तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here