
Samsung फैन्स के लिए आने वाली 14 जनवरी बेहद खास होने वाली है। इस दिन सैमसंग अभी तक का साल का सबसे बड़ा ईवेंट आयोजित करने जा रही है जिसके मंच से ‘गैलेक्सी एस21’ सीरीज़ टेक मंच पर कदम रखेगी। सीरीज़ की लॉन्च डेट घोषित करने के साथ ही सैमसंग ने आज ‘Galaxy Unpacked’ ईवेंट की लाईव स्ट्रीमिंग को भी अनाउंस कर दिया है, जिसके यहां क्लिक करके अपने फोन पर ही लाईव देखा जा सकता है। कंपनी ने सीरीज़ में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोंस का नाम तो नहीं बताया है लेकिन चर्चा है कि 14 जनवरी को Samsung Galaxy S21, Samsung Galaxy S21 Plus और Samsung Galaxy S21 Ultra लॉन्च हो सकते हैं। आगे हमनें इस तीनों स्मार्टफोन की डिटेल्स शेयर की है जो ‘गैलेक्सी एस21’ सीरीज़ की पावर को दर्शाता है।
Samsung Galaxy S21 Ultra
लीक के अनुसार सैमसंग गैलेक्सी एस21 अल्ट्रा में 6.8-इंच की Dynamic AMOLED 2X डिसप्ले देखने को मिल सकती है जिसे 144 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ बाजार में उतारा जा सकता है। लीक की मानें तो यह फोन एंडराॅयड 11 पर लाॅन्च होगा तथा सैमसंग के ही वनयूआई 3.0 पर काम करेगा। फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो फोन के बैक पैनल पर मौजूद रियर कैमरा सेटअप में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा सेंसर देखने को मिल सकता है। इसी तरह गैलेक्सी एस21 अल्ट्रा में सेल्फी और वीडियो काॅलिंग के लिए 40 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया जा सकता है।

लीक हुए रेंडर्स की बात करें तो इनमें देखा जा सकता है कि फोन के सभी किनारों पर स्लिम बेजल्स दिए गए हैं, इसके अलावा फोन में सेल्फी कैमरा के लिए होल-पंच कटआउट दिया गया है जो कि स्क्रीन के टॉप सेंटर में स्थित है। वहीं, वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन को स्क्रीन के दायें किनारे पर जगह दी गई है। चर्चा है कि इस फोन का डायमेंशन 161.5×75.6×7.85mm होगा। इसके अलावा फोन में एस पेन सपोर्ट मिल सकता है, हालांकि इस पेन के लिए फोन में किसी प्रकार का विशेष स्लॉट नहीं दिया जाएगा। आने वाले समय में जल्द ही फोन को लेकर और भी कई जानकारी सामने आने की उम्मीद की जा रही है। यह भी पढ़ें : लॉन्च से पहले ही सामने आई Samsung Galaxy Tab M62 की रियल फोटो, जल्द होगी बाजार में एंट्री
Samsung Galaxy S21 Plus
सैमसंग गैलेक्सी एस21 प्लस को गीकबेंच पर 8 जीबी रैम मैमोरी से लैस दिखाया गया है। वेबसाइट पर यह फोन एंडरॉयड के सबसे नए ओएस एंडरॉयड 11 के साथ सर्टिफाइड किया गया है। यहां फोन को आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ दिखाया गया है जो दो माॅडल्स में लाॅन्च होगा। फोन का एक माॅडल क्वाॅलकाॅम का स्नैपड्रैगन 875 चिपसेट सपोर्ट करेगा। वहीं चर्चा है कि फोन का दूसरा मॉडल एक्सनॉस 2100 चिपसेट के साथ लॉन्च होगा।

Samsung Galaxy S21+ से जुड़े लीक्स की बात करें तो बताया जा रहा है कि सैमसंग के इस फोन को एमोलेड पैनल पर लॉन्च किया जाएगा जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करने वाली स्क्रीन सपोर्ट करेगा। लीक के अनुसार इस फोन में 6.7 इंच की एलटीपीएस फुलएचडी+ पंच-होल डिसप्ले दी जा सकती है। गैलेक्सी एस21+ एक 5G फोन होगा जो Wi-Fi 6 और Bluetooth 5.1 जैसे फीचर्स से लैस होगा। इसी तरह पावर बैकअप के लिए इस फोन में 4,800एमएएच की बैटरी दिए जाने की बात सामने आ रही है। चर्चा है कि सैमसंग गैलेक्सी एस21 प्लस स्मार्टफोन Phantom Silver, Phantom Black और Phantom Violet कलर में बाजार में उतारा जाएगा। यह भी पढ़ें : लॉन्च से पहले फिर ऑनलाइन आया Samsung Galaxy A52 5G, जल्द करेगा धमाकेदार एंट्री
Samsung Galaxy S21
सैमसंग गैलेक्सी एस21 को लेकर कहा जा रहा है कि इंडिया में इसे सैमसंग के ही एक्सनाॅस 2100 चिपसेट से लैस करके बाजार में उतारा जाएगा। ग्लोबल लाॅन्च के बाद से ही यह सीरीज़ इंडिया में प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध हो जाएगी जिसकी बिक्री 29 जनवरी से शुरू होगी। रिपोर्ट के अनुसार सैमसंग एक्सक्लूसिव स्टोर पर अभी से ही 2,000 रुपये देकर सीरीज़ के किसी भी स्मार्टफोन को प्री-बुक किया जा सकता है। हालांकि सीरीज़ के लाॅन्च, कीमत और बुकिंग से जुड़ी पुख्ता जानकारी के लिए हम अभी सैमसंग की आधिकारिक जानकारी का इंतजार कर रहे हैं।

बता दें कि सैमसंग गैलेक्सी एस21 को ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) पर लिस्ट कर दिया गया है। गैलेक्सी एस21 सीरीज के एंट्री लेवल फोन को SM-G991B मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है। Samsung Galaxy S21 को लेकर बीते दिनों एक रिपोर्ट में कहा गया था कि यह फोन 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाली एफएचडी+ डिसप्ले पर लाॅन्च हो सकता है जो एमोलेड पैनल पर बनी होगी। वहीं, फोन 4,000mAh की बैटरी के साथ कथित तौर पर 25W तक की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा। लेकिन पिछले रिपोर्ट में बताया गया था कि स्मार्टफोन बॉक्स में चार्जर नहीं होगा।


















