6,000एमएएच बैटरी वाला Realme C12 स्मार्टफोन 4 जीबी रैम के साथ हुआ लॉन्च, कीमत सिर्फ 9,999

Join Us icon

Realme ने अगस्त महीने में भारतीय बाजार में अपना लो बजट प्रोडक्ट पोर्टफोलियो बढ़ाते हुए ‘रियलमी सी’ सीरीज़ में एक साथ दो स्मार्टफोन लॉन्च किए थे, जिन्होंने Realme C12 और Realme C15 नाम के साथ इंडियन मार्केट में एंट्री ली थी। कम कीमत पर लॉन्च हुए इस दोनों मोबाइल्स में से रियलमी सी12 को कंपनी ने अब और भी एडवांस करते हुए फोन का एक और रैम वेरिएंट भारत में लॉन्च कर दिया है। Realme C12 का नया वेरिएंट 4 जीबी रैम मैमोरी और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज पर लॉन्च हुआ है जिसकी कीमत 9,999 रुपये है।

Realme C12 को कंपनी ने पहले 3 जीबी रैम मैमोरी + 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज पर लॉन्च किया था, जिसकी कीमत 8,999 रुपये थी। वहीं अब नया वेरिएंट 4 जीबी रैम + 64 जीबी मैमोरी के साथ आया है जिसने 9,999 रुपये की कीमत पर बाजार में एंट्री ली है। रियलमी ने अपने नए फोन वेरिएंट को Power Blue और Power Silver कलर में लॉन्च ​किया है जो आने वाले दिनों में शॉपिंग साइट अमेज़न व फ्लिपकार्ट दोनों पर सेल के लिए उपलब्ध होगा।

Realme C12

रियलमी सी12 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह फोन 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जो 1600 x 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.5 इंच की एचडी+ एलसीडी मिनिड्रॉप नॉच डिसप्ले सपोर्ट करता है। इस फोन का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 88.7 प्रतिशत है तथा डिस्पले की प्रोटेक्शन के लिए इसे कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास से प्रोटेक्ट किया गया है। यह भी पढ़ें : 7,000mAh बैटरी के साथ वेबसाइट पर आया Samsung Galaxy Tab M62, जल्द करेगा धमाकेदार एंट्री

Realme C12 को एंडरॉयड 10 पर पेश किया गया है जो रियलमी यूआई के साथ काम करता है। इसी तरह प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में 2.3गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 12एनएम तकनीक पर बना मीडियाटेक का हीलियो जी35 चिपसेट दिया गया है। वहीं ग्राफिक्स के लिए यह फोन जीई8320 जीपीयू सपोर्ट करता है।

Realme C12 launched with 4gb ram 64gb storage 6000mah battery price rs 9999

फोटोग्राफी के लिए रियलमी सी12 ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है जिसमें एलईडी फ्लैश के साथ एफ/2.2 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और इतने ही अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का थर्ड सेंसर मौजूद है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह फोन एफ/2.0 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। यह भी पढ़ें : इंडिया का पहला 1000+ चिपसेट वाला 5G फोन OPPO Reno5 Pro लॉन्च, 65वॉट फास्ट चार्जिंग से है लैस

Realme C12 डुअल सिम फोन है जो 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है। बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही सिक्योरिटी के लिए जहां बैक पैनल पर रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं यह फोन फेस अनलॉक फीचर भी सपोर्ट करता है। इस फोन की सबसे बड़ी यूएसपी पावरफुल बैटरी है। रियलमी सी12 स्मार्टफोन 6,000एमएएच की बड़ी बैटरी सपोर्ट करता जो 10वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। यह फोन रिवर्स चार्जिंग फीचर से भी लैस है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here