Samsung Galaxy S21 FE भी होगा इंडिया में लॉन्च, कम कीमत ​में मिलेगी फ्लैगशिप स्पेसिफिकेशन्स

Join Us icon

Samsung ने पिछले साल दिवाली के करीब इंडिया में अपना कम कीमत वाला फ्लैगशिप फोन Samsung Galaxy S20 FE लॉन्च किया था। यह फोन 8 जीबी रैम मैमोरी के साथ बाजार में आया था जो सैमसंग का पावरफुल एक्सनॉस 990 चिपसेट सपोर्ट करता है। अटरेक्टिव कलर ऑप्शन्स के चलते इस फोन को काफी पसंद किया गया था। वहीं अब जानकारी सामने आ रही है कि सैमसंग कंपनी गैलेक्सी एस21 सीरीज़ में भी ऐसा ही डिवाईस जोड़ने जा रही है जो Samsung Galaxy S21 FE नाम के साथ लॉन्च होगा।

Samsung Galaxy S21 FE की जानकारी लीक के जरिये ही सामने आई है। आपको बता दें कि यहां एफई का मतलब फैन एडिशन है। एंडरॉयड अथॉरिटी की रिपोर्ट के मुताबिक उन्हें सैमसंग का रोडमैप प्राप्त हुआ है जिसमें कंपनी द्वारा इस साल लॉन्च किए जाने वाले कुछ स्मार्टफोंस के नाम और उनकी लॉन्च डेट लिखी गई है। इस रोडमैप में कल लॉन्च हुए Samsung Galaxy A72 और Galaxy A52 के साथ ही आने वाले Samsung Galaxy A22 5G और Samsung Galaxy S21 FE का भी नाम शामिल है। रिपोर्ट की मानें तो सैमसंग गैलेक्सी एस21 एफई फोन 19 अगस्त को लॉन्च हो सकता है।

Samsung Galaxy S20 FE

सैमसंग गैलेक्सी एस20 फैन एडिशन को कंपनी की ओर इनफिनिटी ‘ओ’ डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है। यह फोन बेजल लेस डिजाईन सपोर्ट करता है जिसके उपरी ओर बीच में सिर्फ 3.34mm साईज़ का सेल्फी कैमरे से लैस पंच-होल दिया गया है। सैमसंग का यह स्मार्टफोन 1080 x 2400 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.5 इंच की बड़ी फुलएचडी+ सुपर एमोलेड डिसप्ले सपोर्ट करता है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सेंपलिंग रेट पर काम करती है। यह भी पढ़ें : Samsung का मास्टर स्ट्रोक, लॉन्च किया 8GB रैम और 4,500mAh बैटरी वाला Galaxy A52, 5G की ताकत से भी है लैस

Samsung Galaxy S20 FE को एंडरॉयड 10 ओएस पर लॉन्च किया गया है जो सैमसंग वन यूआई के साथ काम करता है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में 2.73गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले 64बिट आक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 7नैनोमीटर फेब्रिकेशन पर बना सैमसंग का ही पावरफुल एक्सनॉस 990 चिपसेट दिया गया है। भारत में यह फोन 8 जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च हुआ है जो 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। फोन मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 1टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

Samsung Galaxy S21 FE Launch date 19 august Specs Price Leaked

फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो गैलेक्सी एस20 एफई ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है जो बैक पैनल पर उपरी दाईं ओर बने चौकोर सेटअप में वर्टिकल शेप में फिट है। इस फोन में एफ/2.2 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का डुअल पिक्सल कैमरा, एफ/1.8 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस और एफ/2.4 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस दिया गया है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Galaxy S20 FE एफ/2.2 अपर्चर वाला 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। यह भी पढ़ें : 8GB RAM, 5000mAh बैटरी, 32MP सेल्फी और 64MP क्वॉड रियर कैमरे के साथ Samsung Galaxy A72 हुआ लॉन्च

Samsung Galaxy S20 Fan Edition आईपी68 रेटिड है जो इसे वॉटरप्रूफ बनाता है। सिक्योरिटी के लिए जहां यह फोन इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ ही फेस अनलॉक फीचर सपोर्ट करता है। वहीं पावर बैकअप के लिए गैलेक्सी एस20 एफई में 25वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 4,500एमएएच की बैटरी दी गई है। यह फोन ओटीजी और वायरलेस चार्जिंग तकनीक से लैस है। सैमसंग गैलेक्सी एस20 एफई 44,999 रुपये में सेल के लिए उपलब्ध है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here