
Vivo बता चुकी है कि कंपनी आने वाली 25 मार्च को टेक मंच पर अपनी ‘एक्स60 सीरीज़’ को पेश करने वाली है। इस सीरीज़ के तहत Vivo X60, Vivo X60 Pro और Vivo X60 Pro+ स्मार्टफोन लॉन्च किए जाएंगे जो आने वाले दिनों में भारत में भी सेल के लिए उपलब्ध होंगे। वीवो ने अभी अपने इन स्मार्टफोन की सेल डेट और प्राइस की जानकारी नहीं दी है लेकिन लॉन्च से पहले ही पूरी वीवो एक्स60 सीरीज़ की भारतीय कीमत इंटरनेट पर लीक हो गई है।
वीवो एक्स60 सीरीज़ की कीमत की जानकारी इंडियन रिटेलर महेश टेलीकॉम द्वारा शेयर की गई है। इस लीक में Vivo X60, Vivo X60 Pro और Vivo X60 Pro+ तीनों स्मार्टफोंस के वेरिएंट्स का खुलासा किया गया है कि ये फोन कितने जीबी की रैम मैमोरी और कितनी इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करेंगे। वेरिएंट्स के साथ ही इनकी कीमत की जानकारी भी लीक द्वारा सामने आ गई है। महेश टेलीकॉम की मानें तो आने वाले कुछ ही दिनों में वीवो एक्स60 सीरीज़ इंडिया में सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगी।
यह होगी कीमत
Vivo X60
वीवो एक्स60 को लेकर इस लीक में बताया गया है कि यह स्मार्टफोन दो वेरिएंट्स में इंडिया में लॉन्च होगा। फोन के बेस वेरिएंट में 8 जीबी रैम मैमोरी के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी और इस वेरिएंट की कीमत 39,990 रुपये होगी। इसी तरह Vivo X60 का दूसरा वेरिएंट 8 जीबी रैम मैमोरी के साथ 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करेगा और इसका प्राइस इंडिया में 43,990 रुपये होगा।
Vivo X60 Pro
वीवो एक्स60 प्रो को लेकर रिटेलर ने दावा किया है कि यह स्मार्टफोन 12 जीबी की पावरफुल रैम मैमोरी सपोर्ट करेगा जिसके साथ 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी। लीक के मुताबिक वीवो एक्स60 प्रो भारतीय बाजार में 49,990 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया जाएगा।
Vivo X60 Pro+
वीवो एक्स60 प्रो प्लस के बारे में महेश टेलीकॉम के कहा गया है यह स्मार्टफोन भी प्रो मॉडल की ही तरह 12 जीबी की रैम मैमोरी सपोर्ट करेगा तथा फोन में 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी। रिटेलर के अनुसार Vivo X60 Pro+ इंडियन मार्केट में 69,990 रुपये की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध होगा।
Get ready to welcome the revolution.#vivoX60Series co-engineered with ZEISS Camera Lenses is launching on 25th March at 12 noon. #PhotographyRedefined https://t.co/XuX5LHgETG
— Vivo India (@Vivo_India) March 23, 2021
Vivo X60 Pro Plus
Vivo X60 Pro+ में 6.56 इंच का Full-HD+ AMOLED डिसप्ले दिया गया है, जिसका स्क्रीन रिजॉल्यूशन 2376×1080 पिक्सल है। साथ ही इस फोन का डिस्प्ले रिफ्रेश रेट 120Hz है। फोन एंडरॉयड 11 बेस्ड OriginOS 1.0 पर लॉन्च हुआ है और 2.84GHz आक्टाकोर प्रोसेसर व क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट पर रन करता है। इसके अलावा फोन में 4200mAh की बैटरी दी गई है जो 55 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Vivo X60 Pro+ में दिए गए क्वाड कैमरे की बात करें तो इस सेटअप में प्राइमरी सेंसर 50MP Samsung GN1 सेंसर है, जो लो लाइट फोटो और विडियो शूट के लिए काफी शानदार बताया जा रहा है। इसके साथ ही फोन में 48MP Sony IMX598 सेंसर, 2x optical zoom के साथ 32MP का टेलिफोटो लेंस औपर 5x hybrid optical zoom के साथ 8MP periscope कैमरा है। इसके अलावा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP का कैमरा दिया गया है।


















