
OnePlus 9 सीरीज़ का आज आगाज हो गया है। इस सीरीज़ के तहत तीन नए फोन लॉन्च हुए हैं जिनमें OnePlus 9R, OnePlus 9 और OnePlus 9 Pro शामिल है। तीनों ही फोन शानदार डिजाईन और दमदार स्पेसिफिकेशन्स से लैस हैं और देश में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हो चुके हैं। वनप्लस 9 सीरीज़ की सेल इंडिया में 31 मार्च से शुरू होगी। इस वक्त Apple, Samsung और Xiaomi जैसे ब्रांड्स समेत पूरे टेक जगत की निगाहें सीरीज़ के बड़े मॉडल OnePlus 9 Pro पर टिकी है। मोबाइल यूजर्स भी जानना चाहते हैं कि आखिर वनप्लस द्वारा लॉन्च किए गए अभी तक के सबसे पावरफुल फोन वनप्लस 9 प्रो में ऐसा क्या खास है। ऐसे ही सवालों के जवाब समेटते हुए आज हमनें OnePlus 9 Pro के 9 बेस्ट प्वाइंट्स को पेश किया है जो इस फोन की ताकत को दर्शाते हैं।
1. अटरेक्टिव डिजाईन
सबसे पहले जो चीज मन को भाती है वह है फोन का डिजाईन। OnePlus 9 Pro को पंच-होल डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है जिसमें बेजल लेस स्क्रीन के उपरी बाएं कोने पर सेल्फी कैमरे से लैस होल मौजूद है। फोन के बैक पैनल पर क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो स्क्वायर शेप में फिट है। इस सेटअप में चार सेंसर L-शेप में लगे हैं जिनमें दो लेंस साईज़ में बड़े व दो लेंस छोटे हैं। यह फोन भी 3डी कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास से प्रोटेक्टेड है तथा कंपनी ने वनप्लस 9 प्रो को आईपी68 की ड्यूरेबिलिटी के साथ लॉन्च किया है। यह फोन स्टेनलेस स्टील फ्रेम पर बना है जिसकी मोटाई महज़ 2एमएम है, 3.5एमएम ऑडियो जैक से भी पतला। वनप्लस 9 प्रो का डायमेंशन 163.2*73.6*8.7एमएम और वज़न 197ग्राम है तथा इस फोन ने Morning Mist, Forest Green और Stellar Black कलर में मार्केट में एंट्री ली है।

2. शानदार डिसप्ले
OnePlus 9 Pro स्मार्टफोन 20.1:9 आस्पेक्ट रेशियो पर बना है जो 1440 x 3216 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.7 इंच की क्वॉडएचडी+ Fluid Display 2.0 सपोर्ट करता है। फोन की स्क्रीन स्मार्ट 120हर्ट्ज़ तकनीक से लैस है जो हायपर टच टेक्नोलॉजी के जरिये 360हर्ट्ज़ तक की सिंक स्पीड प्रदान करने की क्षमता रखती है। वनप्लस ने इस फोन में low-temperature polycrystalline oxide यानि LTPO तकनीक का यूज़ किया है जिसके चलते बैटरी की खपत 50 प्रतिशत तक कम हो जाती है। इसके साथ ही यह स्मार्टफोन इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, 1300निट्स ब्राइटनेस, 525पीपीआई, 10बिट कलर डेफ्थ, एचडीआर10+, एमईएमसी और डिसप्ले पी3 जैसे फीचर्स से लैस है।

3. पावरफुल प्रोसेसिंग
OnePlus 9 Pro को एंडरॉयड के लेटेस्ट ओएस एंडरॉयड 11 पर लॉन्च किया गया है जो ऑक्सिजन ओएस 11 के साथ काम करता है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए फोन में ऑक्टा-कोर (एक 2.84 GHz Cortex-X1 core + तीन 2.42 GHz Cortex-A78 CPU cores + चार Cortex-A55 cores) प्रोसेसर दिया गया है जिसके साथ X60 5G मॉडम से लैस 5नैनोमीटर फेब्रिकेशन पर बना क्वॉलकॉम का पावरफुल स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट मौजूद है। यह चिपसेट सीपीयू परफॉर्मेंस को 25 प्रतिशत तथा जीपीयू परफॉर्मेंस को 35 प्रतिशत तक बूस्ट करता है।

4. 12 जीबी रैम
OnePlus 9 Pro को इंडिया में दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। फोन का बेस वेरिएंट 8 जीबी रैम मैमोरी सपोर्ट करता है जिसके साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरज दी गई है। वहीं दूसरे वेरिएंट में 12 जीबी की पावरफुल रैम मैमोरी के साथ 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। वनप्लस 9 प्रो स्मार्टफोन LPDDR5 RAM और UFS 3.1 storage टेक्नोलॉजी सपोर्ट करता है।

5. कमाल का कैमरा
OnePlus 9 Pro को कंपनी की ओर से क्वॉड रियर कैमरा पर लॉन्च किया गया है। फोन के बैक पैनल पर डुअल एलईडी फ्लैश के साथ एफ/1.8 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सोनी आईएमएक्स789 सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही यह फोन एफ/2.2 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स766 अल्ट्रावाइड एंगल लेंस, एफ/2.4 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम लेंस सपोर्ट करता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में एफ/2.4 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का फ्रंट सोनी आईएमएक्स471 सेंसर दिया गया है।

6. बड़ी बैटरी
किसी ने ठीक ही कहा है कि बिना बैटरी के फोन की पावर अधूरी ही रहती है। OnePlus 9 Pro में कंपनी ने इस बात का खास ध्यान रखा है। वनप्लस ने अपने इस पवारफुल स्मार्टफोन को पावर बैकअप के लिए 4,500एमएएच की बड़ी बैटरी से लैस कर बाजार में उतारा है। वनप्लस 9 प्रो बड़ी बैटरी के साथ ही फास्ट चार्जिंग तकनीक भी सपोर्ट करता है, जिसके जरिये फोन को चार्जर के साथ और वायरलेस दोनों तरीकों से चार्ज किया जा सकता है।

7. फास्ट चार्जिंग
OnePlus 9 Pro में मौजूद चार्जिंग टेक्नोलॉजी की बात करें तो यह स्मार्टफोन Warp Charge 65T फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ लॉन्च हुआ है। कंपनी का दावा है कि इस तकनीक के चलते सिर्फ 29 मिनट में ही इस फोन को 1 प्रतिशत से लेकर 100 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। वहीं दूसरी ओर वनप्लस 9 प्रो Warp Charge 50 Wireless चार्जिंग टेक्नोलॉजी से भी लैस है, और इस तकनीक में फोन को किसी भी एंगल से बिना तार के चार्ज किया जा सकता है।

8. गेमिंग मोड
हाई रिफ्रेश रेट डिसप्ले और चिपसेट सम्मेलन ने वनप्लस 9 प्रो में लैटेंसी रेट बेहद ही कम हो जाती है। वहीं वनप्लस 9 प्रो में कंपनी ने Pro Gaming Mode को भी शामिल किया है जो न सिर्फ गेम खेलने के दौरान फोन के सीपीयू और जीपीयू की प्रोसेसिंग क्षमता को बूस्ट करता है बल्कि साथ ही लाईव गेमिंग में ऐप्स व कॉल जैसी नोटिफिकेशन्स को भी ब्लॉक करता है। इसके साथ ही फोन में मौजूद OnePlus Cool Play लंबे समय तक गेम खेलने के दौरान भी फोन को हिटिंग से बचाता है।

9. फ्लैगशिप प्राइस
OnePlus 9 Pro के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को कंपनी की ओर से 64,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। वहीं फोन के सबसे बड़े 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 69,999 रुपये की कीमत पर भारतीय बाजार में उतारा गया है। Apple और Samsung के फ्लैगशिप फोंस की तुलना में वनप्लस 9 प्रो का दाम उनके कम आंका जा रहा है।
















