5,000एमएएच बैटरी और 6 जीबी रैम वाला OPPO A54 इंडिया में लॉन्च, जानें डिटेल

Join Us icon

OPPO ने आज भारत में अपनी ‘ए’ सीरीज़ का विस्तार करते हुए नया स्मार्टफोन OPPO A54 लॉन्च कर दिया है। आर्कषक लुक और शानदार स्पेसिफिकेशन्स से लैस यह मोबाइल 5,000एमएएच की बड़ी बैटरी और 6 जीबी की रैम मैमोरी सपोर्ट करता है। भारत में इस फोन को 13,490 रुपये की शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया गया है जो आने वाली अप्रैल से शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध होगा। OPPO A54 की फुल डिटेल से पहले बता दें कि कल यानि 20 अप्रैल को OPPO A74 5G फोन भी इंडिया में लॉन्च होने वाला है।

लुक व डिजाईन

OPPO A54 को कंपनी की ओर से पंच-होल डिसप्ले डिजाईन पर लॉन्च किया गया है जिसमें स्क्रीन के तीन किनारे बेजल लेस हैं तथा नीचे हल्का सा चिन पार्ट दिया गया है। डिसप्ले के उपरी बाईं ओर सेल्फी कैमरे से लैस होल मौजूद है। फोन के बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमर सेटअप दिया गया है जो चौकोर शेप में फिट है। यह फोन 3D Delicate Design पर बना है।

OPPO A54 Officially launch in india specs price rs 13490 sale offer

फोन के दाएं पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर इम्बेडेड पावर बटन दिया गया है तथा बाएं पैनल पर सिम स्लॉट मौजूद है। इसी तरह ओपो ए54 के लोवर पैनल पर यूएसबी टाईप सी पोर्ट व स्पीकर ग्रिल दी गई है। ओपो के इस फोन को Starry Blue, Crystal Black और Moonlight Gold कलर में खरीदा जा सकेगा। फोन का डायमेंशन 163.6×75.7×8.4एमएम और वज़न 192ग्राम है। यह भी पढ़ें : Infinix Hot 10 Play स्मार्टफोन 6000mAh बैटरी और 6.82 इंच डिस्प्ले के साथ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स

OPPO A54 को कंपनी की ओर से 1600 x 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.51 इंच की एचडी+ डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है जो 60हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। ओपो का यह फोन आईपीएक्स4 रेटेड है जो इसे पानी से सुरक्षित रखता है। फोन का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 89.2 प्रतिशत का है। ओपो ए54 को एंडरॉयड 10 आधारित कलरओएस 7 पर लॉन्च किया गया है जो 2.3गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ मीडियाटेक के हीलियो पी35 चिपसेट पर रन करता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इस फोन में आईएमजी जी8320 जीपीयू मौजूद है।

OPPO A54 Officially launch in india specs price rs 13490 sale offer

फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो ओपो ए54 ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ एफ/2.2 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर और इतने ही अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का बोका लेंस मौजूद है। वहीं सेल्फी के लिए यह फोन एफ/2.0 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। डुअल सिम, 4जी वोएलटीई के साथ ही पावर बैकअप के लिए OPPO A54 में 18वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5,000एमएएच की बैटरी दी गई है।

वेरिएंट व प्राइस

OPPO A54 को इंडिया में तीन वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। फोन के पहले वेरिएंट में 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसकी कीमत 13,490 रुपये है। वहीं फोन का दूसरा वेरिएंट 4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज तथा तीसरा वेरिएंट 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज सपोर्ट करता है। इस दोनों वेरिएंट्स का प्राइस क्रमश: 14,490 रुपये और 15,990 रुपये है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here