
Vivo ने पिछले साल दिसंबर महीने में अंर्तराष्ट्रीय बाजार में अपना 5G फोन पेश करते हुए Vivo Y52s लॉन्च किया था। यह मोबाइल फोन मीडियाटेक के डायमनसिटी 720 चिपसेट के साथ बाजार में आया था जिसकी शुरूआती कीमत 18,000 रुपये के करीब है। वहीं अब वीवो ने अपने इस फोन में नया फेरबदल करते हुए एक और मॉडल को मार्केट में पेश किया है। वीवो वाई52एस का यह नया मॉडल क्वॉलकॉम प्रोसेसर से लैस किया गया है जो स्नैपड्रैगन 480 5जी चिपसेट के साथ काम करता है।
Vivo Y52s के इस नए मॉडल को Vivo Y52s (t1 edition) नाम दिया गया है जो फिलहाल चीनी बाजार में लॉन्च हुआ है। वीवो वाई52एस का पहला मॉडल मीडियाटेक डायमनसिटी 720 चिपसेट सपोर्ट करता था तथा इस नए मॉडल में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 480 चिपसेट दिया गया है। गौरतलब है कि ये दोनों ही चिपसेट 5G कनेक्टिविटी सपोर्ट करते हैं तथा डुअल बैंड 5जी पर काम करते हैं। मीडियाटेक व क्वॉलकॉम दोनों कंपनियों के ये चिपसेट मिडबजट फोन के लिए बनाए गए हैं।
Vivo Y52s (t1 edition)
वीवो वाई52एस के इस नए एडिशन के फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस फोन को 20.1:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जो 1080 × 2408 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.58 इंच की फुलएचडी+ वॉटरड्रॉप नॉच डिसप्ले सपोर्ट करता है। फोन की डिसप्ले 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट तथा 180हर्ट्ज टच सेंपलिंग रेट पर काम करती है। इस नए ओपो फोन का डायमेंशन 164.15×75.35×8.40एमएम और वज़न 185.5 ग्राम है। यह भी पढ़ें : लो बजट में खामोश VIVO, बढ़ रहा है सस्ते फोन का इंतजार
Vivo Y52s (t1 edition) एंडरॉयड ओएस पर लॉन्च हुआ है जो क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 480 चिपसेट पर रन करता है। यह फोन 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज के दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। इसी तरह पावर बैकअप के लिए वीवो वाई52एस के नए एडिशन में 5,000एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है जो 18वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस है। इस फोन को Coral Sea, Monet और Titanium Gray कलर में बाजार में उतारा गया है।

फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें वीवो वाई52एस टी1 एडिशन डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया गया है जिसके साथ 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर मौजूद है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए फोन के साईड पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर इम्बेडेड पावर बटन दिया गया है तथा साथ ही यह फोन फेस अनलॉक फीचर भी सपोर्ट करता है।


















