5 कारण क्यों है मोटो जी5 प्लस शाओमी रेडमी नोट 4 से बेहतर

Join Us icon

इस माह 15 तारीख को लेनोवो ब्रांड मोटोरोला मोटो जी5 प्लस स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च करने वाला है। मोटो जी5 प्लस को शाओमी रेडमी नोट 4 का सबसे बड़ा प्रतियोगी माना जा रहा है। दोनों फोन लगभग समान स्पेसिफिकेशन के साथ उपलब्ध हैं और दोनों की कीमत लगभग बराबर होगी। ऐसे में कहा जा सकता है कि टक्कर कड़ी है। परंतु कुछ मामलों में मोटो जी5 प्लस को शाओमी रेडमी नोट 4 से बेहतर कहा जा सकता है। आगे हमनें ऐसे ही 5 कारण बताए हैं जहां मोटो जी5 प्लस भारी पड़ता है।

1. कैमरा
शाओमी रेडमी नोट 4 में 13-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। कंपनी ने एफ/2.0 अपर्चर के साथ पेश किया है। वहीं मोटो जी5 प्लस में 12-मेगापिक्सल का कैमरा है। हालांकि मेगापिक्सल सुनने में आपको कम लगे लेकिन आपको बता दूं कि यह फोन एफ/1.7 अपर्चर के साथ उपलब्ध है। साथ ही इसे डुअल पिक्सल तकनीक से लैस किया गया है। ऐसे में आप खुद ही समझ सकते हैं कि न सिर्फ इसका सेंसर बड़ा है बल्कि इसका डुअल पिक्सल आपको बेहतर तस्वीर लेने का भी भरोसा दिलाता है।

जानें कितना दमदार है डुअल कैमरे वाला आॅनर 6एक्स

2. रियल डुअल सिम फोन
शाओमी रेडमी नोट 4 भी डुअल सिम सपोर्ट करता है लेकिन इसका दूसरा स्लॉट हाइब्रीड है जहां आप सिम कार्ड या फिर मैमोरी कार्ड में से किसी एक का ही उपयोग कर सकते हैं। वहीं मोटो जी5 प्लस में अलग से माइक्रोएसडी कार्ड दिया गया है। ऐसे में आप डुअल सिम के साथ माइक्रोएसडी कार्ड का उपयोग कर सकते हैं।

3. स्टॉक एंडरॉयड
शाओमी रेडमी नोट 4 में आपको एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 6.0 मार्शमेलो मिलेगा। हालांकि कंपनी ने नुगट का अपडेट देने कहा है लेकिन इसमें एंडरॉयड के साथ आपको मी यूआई 8 मिलेगा। वहीं मोटो जी5 प्लस में आप स्टॉक एंडरॉयड अर्थात जिसे प्योर एंडरॉयड कहते हैं देखने को मिलेगा। जो गुगल ने एंडरॉयड के साथ दिखाया है सभी फीचर्स मिलेंगे।
moto-g5-plus-feature
4. स्क्रीन प्रोटेक्शन
शाओमी ने कहा है कि रेडमी नोट 4 की स्क्रीन कोटेड है लेकिन यह नहीं बताया कि गोरिल्ला ग्लास कोटेड है या फिर ड्रैगनट्रेल। वहीं मोटोरोला मोटो जी5 प्लस की स्क्रीन गोरिल्ला ग्लास 3 कोटेड है जो ज्यादा बेहतर कही जाएगी।

असूस जेनफोन 3एस मैक्स रिव्यू: शानदार लुक, बेजोड़ बैटरी बैकअप लेकिन औसत परफॉर्मेंस

5. बेहतर अहसास
मोटो जी5 प्लस की बॉडी पीछे से कर्व है और कोने काफी स्लीक हैं। इसके साथ ही 5.2 इंच स्क्रीन के साथ यह इसकी चौड़ाई भी कम है। ऐसे में फोन पकड़ने में आपको बेहतर अहसास कराएगा।

इसे भी देखें

No posts to display