
Nokia 1100 का नाम सुनते ही मोबाइल यूजर के चहरे पर एक अजीब सी खुशी आ जाती है। आपको मालूम है 27 अगस्त 2003 को कंपनी ने इसे ग्लोबली लॉन्च किया था। जब यह फोन लॉन्च हुआ तो किसी को मालूम नहीं था कि इतिहास लिख देगा। परंतु Nokia के सफर में यह फोन मील का पत्थर सबित हुआ और जब तक यह फोन जिंदा रहा तब तक कंपनी नंबर वन ही रही। इसके जाते ही कंपनी ने अपनी साख खोना शुरू कर दिया। जी हां! आपको सुनने में थोड़ा अजीब जरूर लग रहा होगा। परंतु बता दूं कि 2003 में Nokia 1100 को लॉन्च किया गया था और यह कंपनी का सुनहरा दौर था जब वह विश्व मोबाइल बाजार पर राज करती थी। वहीं 2009 में Nokia 1100 को डिस्कंटिन्यू कर दिया और यहीं से नोकिया पीछे खिसकने लगा। खैर फीचर फोन के उस दौर से हम काफी आगे निकल आए हैं लेकिन उस फोन की खूबियों के बारे में हम जरूर जानना चाहेंगे। तो चलिए एक नजर आज हम Nokia 1100 की 5 खूबियों पर डालते हैं और फिर से उस दौर की यादों को ताजा कर लेते हैं।
इंडिया के लिए इंडिया का फोन
Nokia 1100 की खूबियों पर आगे बढ़ने से पहले बता दूं कि इसे इस कदर डिजाइन किया गया था कि इंडिया के लिए इंडिया का फोन कहा गया। भारतीय माहौल में यह फोन लंबे समय तक साथ निभाने में सक्षम था। इसकी बनावट ऐसी थी कि धूल न समा सके और फीचर्स ग्रामीण भारत के लिए काफी उपयोगी थे। ऐसे में भारत में इस फोन को हाथो हाथ लिया गया और यह फोन विश्व में सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन बन गया। इसे भी पढ़ेंः क्या होता है IP67 और IP68 रेटिंग, क्यों फोंस में होती है इनकी चर्चा
स्टाइलिश डिजाइन और मजबूत बनावट

2003 में जब Nokia 1100 फोन लॉन्च हुआ तो अपने सेग्मेंट में सबसे स्टाइलिश फोन में से एक था। फोन की बॉडी पॉलिकार्बोनेट प्लास्टिक की बानी थी और साइड में अलग रंग का उपयोग किया गया था जो कि अलग वेरियेशन देता था। वहीं कीपैड काफी चमकदार थो और दूर से भी आकर्षित करते थे। यह एक छोटा सा काम्पैक्ट फोन था जिसकी चौड़ाई और लंबाई तो कम थी ही, साथ में अपने दौर का पतले फोन में से एक था। हथेली में ऐसे समा जाता था कि दिखता भी नहीं था। आकार इतना छोटा था। इसे भी पढ़ेंः सस्ता 5G Phone ले रहे हैं तो इन 5 बातों का जरूर रखें ख्याल
देखें लेटेस्ट वीडियोः Android 12: Top 5 features coming to your smartphones
इन सब खूबियों के अलावा जो सबसे खास बात थी कि कॉफी मजबूत था। बॉडी सॉलिड थी और थोड़े बहुत उंचाई से गिर भी जाए तो खराब नहीं होता था। उस वक्त तो कई खबर भी आए थे जहां नोकिया 1100 बिल्डिंग से गिर गया और खराब नहीं हुआ। आप समझ सकते हैं कि किस कदर यह फोन मजबूत था।
जबदस्त का बैटरी बैकअप

नोकिया फोंस शुरू से ही अपने बेहतर बैटरी बैकअप और शानदार नेटवर्क क्वालिटी की वजह से चर्चा में रहते थे। इस फोन ने भी लोगों को काफी इम्प्रेस किया। हालांकि फोन में सिर्फ 760 mAh की बैटरी दी गई थी। परंतु अच्छे खासे यूज के बाद भी 2—3 दिन निकाल देता था। वहीं अगर आपके फोन का उपयोग कम है तो फिर यह 1 सप्ताह भी एक चार्ज में चल जाता था। Nokia 1100 में डिटैचेबल बैटरी थी जिसे लोग खुद ही बदल लेते थे। इसे भी पढ़ेंः क्या सच में 5G से हो रही है ऑक्सीजन की कमी? रेडिएशन घोल रही है हवा में ज़हर, जानें पूरी सच्चाई
टॉर्च लाइट

इस फोन के सक्सेस के पीछे इस टॉर्च लाइट का बहुत बड़ा हाथ था। खार कर भारत के लिए तो वरदान साबित हो गया। जहां बिजली की इतनी किल्लत रखती है। आप सोच सकते हैं कि 2021 में हम आज हैं और अब भी 24 घंटे बिजली नहीं मिलती तो 2003 में क्या स्थिति होगी। ऐसे में हर घर में टॉर्च होता था। खास कर गांव में तो रहता ही था। परंतु Nokia 1100 के लॉन्च होने के बाद स्थिति बदलने लगी और लोग टॉर्च के जगह मोबाइल का उपयोग करने लगे। इसके बाद तो समझिये कि फोन के लिए टॉर्च अनिवार्य फीचर बन गया। आज भी स्मार्टफोन में मोबाइल के लिए यूज होने वाला फ्लैश लाइट टॉर्च का काम करता है और यह नोकिया 1100 का ही देन है।
रबर कीपैड

टॉर्च के बाद इसका कीपैड लोगों का काफी पसंद आया। उस वक्त ज्यादतर फोन कीपैड वाले ही थे। उनके बटन उपर की ओर उभरे हुए थे। परंतु नोकिया का पूरा कीपैड एक रबर शीट पर बना था। ऐसे में न सिर्फ उपयेाग में आसान था बल्कि इसकी वजह से फोन में धूल नहीं जाते थे और कीपैड लंबे समय तक साथ देता था। भले की लिखे हुए शब्द मिट जाएं लेकिन यह फोन काम करता ही रहता था। वहीं डिपैड पर काफी शॉर्टकट रखे जा सकते थे ऐसें उपयोग में आसान हो जाता था।
देखें लेटेस्ट वीडियोः Battlegrounds Mobile India Pre Registration Live: How to Register (PUBG)
भारत जहां हर जगह धूल ही होती है। ऐसे में Nokia 1100 अपने बेहतरीन डिजाइन और लंबी साथ निभाने की क्षमता की वजह से काफी लोकप्रिय हुआ। उस वक्त इसके विज्ञापन भी ऐसे ही डिजाइन किए गए थे। जहां इस फोन को ट्रक में बिल्कुल आगे लगाकर दिखाया गया था और बताया गया था कि भारतीय कंडिशन में कितना सुरक्षित है।
स्नैक मोबाइल गेम

स्नैक मोबाइल गेम। छोटा सा गेम जो लोगों को काफी पसंद आता था। नोकिया का यह स्नैक गेम 1100 मॉडल में भी उपलब्ध हुआ। और सबसे खास बात यह कही जा सकती थी कि आसान कीपैड की वजह से इस फोन ने स्नैक गेम को और भी पॉप्यूलर कर दिया।









