
OnePlus की Nord सीरीज का नया स्मार्टफोन आज इंडिया में Summer Launch इवेंट के दौरान लॉन्च कर दिया गया है। अपनी प्रीमियम स्मार्टफोन के लिए फेमस OnePlus ने मिड-बजट सीरीज Nord की शुरुआत कुछ वर्ष पहले की थी, जिसके अंदर OnePlus Nord CE 5G एक नई पेशकश है। अगर बात करें नॉर्ड सीरीज के नए स्मार्टफोन की तो लुक के मामले में यह पिछले साल लॉन्च किए गए OnePlus Nord के जैसा ही है। हालांकि, Nord स्मार्टफोन की तुलना में CE 5G में बेहतर कैमरा और प्रोसेसिंग पावर दी गई है। वहीं, कंपनी ने वनप्लस नॉर्ड सीई 5जी के साथ अपने नए वनप्लस टीवी यू1एस सीरीज को भी पेश किया है। आइए आगे आपको इस पोस्ट में कंपनी के नए और सस्ते 5G फोन के डिजाइन, कीमत और स्पेसिफिकेशन की पूरी जानकारी देते हैं।
OnePlus Nord CE 5G का डिजाइन
OnePlus को पंच-होल डिसप्ले डिजाइन पर पेश किया गया है। डिवाइस का फ्रंट पैनल तीनों ओर बेजल लेस है वहीं नीचे की ओर हल्का सा चिन पार्ट नजर आता है। स्क्रीन के उपरी ओर लेफ्ट में पंच-होल मौजूद है। वर्टिकल रियर कैमरा मॉड्यूल दिया गया, जिसमें तीन कैमरा सेंसर और LED फ्लैश दिए जाएगा। वहीं, फोन के रियर पर सेंटर में OnePlus लोगो दिया जाएगा। इसके साथ ही फ्रेम में बाईं ओर वॉल्यूम बटन और दाईं ओर अलर्ट स्लाइडर और पावर बटन दिए गए हैं। इसके अलावा फोन के बॉटम पर स्पीकर ग्रिल, टाइप-सी पोर्ट और 3.5एमएम हेडफोन जैक दिया गया है। इस फोन को कंपनी ने तीन कलर ऑप्शन-Blue Void, Charcoal Ink और Silver Ray ऑप्शन में पेश किया है। इसे भी पढ़ें: Apple iOS 15 लॉन्च, देखें इसके टॉप फीचर्स और जानें कैसे iPhones फिर बने सबसे स्मार्ट और एडवांस

OnePlus Nord CE 5G का डिसप्ले
वनप्लस नॉर्ड सीई 5जी स्मार्टफोन में 6.43 इंच फुल-एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसका स्क्रीन रिजोल्यूशन 2400×1080 पिक्सल 410पीपीआई और आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। इसके अलावा फोन की डिसप्ले के साथ 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट मिलता है। इतना ही नहीं फोन में दी गई डिसप्ले sRGB और डिसप्ले पी3 को सपोर्ट करती है। वहीं, डिसप्ले फीचर के तौर पर फोन में Ambient Display, Dark Mode और Reading Mode मिलेंगे।

OnePlus Nord CE 5G का प्रोसेसर
कंपनी ने अपने नए नॉर्ड फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 750जी 5G चिपसेट दिया है। इसके साथ ही स्नैपड्रैगन 750जी Qualcomm Adreno 619 GPU से लैस है, जिसमें स्पीड के मामले में स्नैपड्रैगन 730G से 20 फीसदी और ग्राफिक रेंडरिंग में 10 फीसदी बेहतर एक्सपीरियंस का दावा किया जाता है। इसके अलावा स्नैपड्रैगन 750जी में फास्ट कनेक्ट 6200 सबसिस्टम, वाई-फाई 6, ब्लुटूथ 5.1 के साथ ही 5जी सपोर्ट करने वाला X52 मॉडेम-आरएफ सिस्टम भी मिलता है। वहीं, इसमें एड्रिनो 650 जीपीयू मिलता है। साथ ही फोन में 6GB/8GB/12GB LPDDR4X रैम और 128GB/256GB की UFS2.1 स्टोरेज है।

OnePlus Nord CE 5G का कैमरा
फोटोग्राफी के लिए OnePlus Nord CE 5G में कुल चार कैमरे दिए गए हैं, जिसमें से ट्रिपल कैमरा आपको रियर पर और सिंगल सेल्फी कैरमा फोन के फ्रंट पर मिलेगा। अगर बात करें रियर पर मौजूद कैमरा सेटअप की तो इसमें अपर्चर f/1.79 के साथ 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, अपर्चर f/2.25 के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड सेंसर और अपर्चर f/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल का मोनो लेंस सेंसर है। रियर पर मौजूद कैमरा में नाइटस्कैप, अल्ट्राशॉट एचडीआर, पोर्टेट, पेनोरामा, प्रो मोड, स्मार्ट सीन रिकग्निशन और फिल्टर्स जैसे फीचर्स हैं। इसके अलावा फ्रंट पर वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए अपर्चर f/2.45 का सोनी IMX471 का 16 मेगापिक्सल का कैमरा है।

OnePlus Nord CE 5G की बैटरी और कनेक्टिविटी
नॉर्ड सीई 5जी फोन में 4,500 एमएएच की बैटरी दी गई है। वहीं, इसमें कंपनी वार्प चार्ज 30टी प्लस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया है। कनेक्टिविटी के लिए इस फ़ोन में 5G, 4GVoLTE, Wi–Fi, ब्लूटूथ 5.1, 3.5mm ऑडियो जैक और यूएसबी टाइप–सी पोर्ट दिया गया है। इसे भी पढ़ें: सिर्फ तीन क्लिक पर देख पाएंगे सर्विस सेंटर में Xiaomi फोन की स्थिति, जानें तारीका

OnePlus Nord CE 5G का प्राइस और सेल डेट
भारत में OnePlus Nord CE 5G के 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले बेस मॉडल की कीमत 22,999 रुपये, 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये और 12GB+256GB वैरिएंट की कीमत 27,999 रुपए है। यह फोन वनप्लस वेबसाइट और अमेज़न पर सेल किए जाएंगे। Nord CE 5G प्री-ऑर्डर 11 जून से शुरू होगा और ओपन सेल 16 जून से शुरू होगी।
OnePlus Nord CE 5G Vs Mi 10i
OnePlus Nord CE 5G मार्केट में सीधी टक्कर चाइनीज स्मार्टफोन मेकर शाओमी के Mi 10i स्मार्टफोन से होगी। दोनों ही फोन कम कीमत में 5G क्षमता के साथ आते हैं। वहीं, मी 10i में भी फोन में र्कोटेक्स ए-77 सीपीयू पर काम करने वाला क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 750जी चिपसेट है। अभी तक इंडीया में 20 से 25 हजार के मिड रेंड सेगमेंट में Mi 10i सबसे पॉपुलर स्मार्टफोन है। लेकिन, नॉर्ड के आने दोनों के बीच बड़ी जंग होने के आसार दिखाई दे रहे हैं।

















