
OnePlus ने आज भारत में Nord CE स्मार्टफोन के साथ OnePlus TV U1S लाइनअप को लॉन्च किया है। वनप्लस की यह 4K smart TV सीरीज को तीन साइज – 50 इंच, 55 इंच और 65 इंच के साइज में लॉन्च किया है। इससे पहले कंपनी ने पिछले साल भारत में OnePlus TV U1 लाइनअप को लॉन्च किया था। वनप्लस के लेटेस्ट OnePlus TV U1 स्मार्ट टीवी के हाइलाइट्स के बारे मे बताए तो ये 4K रेजलूशन, 30W स्पीकर, Android 10 OS, HDMI 2.1 पोर्ट के साथ पेश किया गया है। OnePlus TV U1S लाइनअप की मार्केट में सीधी टक्कर Mi TV 4X और Redmi Smart TV से होनी है।
OnePlus TV U1S कीमत और ऑफर
OnePlus TV U1S स्मार्ट टीवी के 50 इंच वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपये है। इसके साथ ही 55-इंच साइज़ वाले स्मार्ट टीवी की कीमत 47,999 रुपये और 65 इंच वाले स्मार्ट टीवी की कीमत 62,999 रुपये हैं। वनप्लस के इस स्मार्ट टीवी को Amazon Prime, Flipkart Plus और RCC मैंबर आज रात 10 बजे से खरीद सकते हैं। वनप्लस के लेटेस्ट स्मार्ट टीवी को अमेजन से खरीदने पर बायर्स को अमेजन पे कार्ड के जरिए 5 प्रतिशत का डिस्काउंट मिल रहा है। यह भी पढ़ें : OnePlus का सस्ता 5G स्मार्टफोन Nord CE हुआ लॉन्च, इसमें है 12 जीबी रैम, 64एमपी कैमरा और पावरफुल बैटरी

OnePlus TV U1S स्पेसिफिकेशन्स
OnePlus TV U1S सीरीज के स्मार्ट टीवी में कंपनी LED बैकलाइट के साथ LCD पैनल दिया है। वनप्लस ने तीन साइज 50-इंच, 55-इंच, और 65-इंच के तीन मॉडल पेश किए हैं। तीनों ही टीवी 4K रेजलूशन के साथ पेश किए गए हैं। OnePlus TV U1S स्मार्टफोन HDR10, HDR10+, और HLG कंटेंट सपोर्ट करता है। लेटेस्ट OnePlus TV U1S स्मार्ट टीवी में 15W के दो स्पीकर दिए हैं, जिनका ऑडियो आउटपुट 30W है। इन स्पीकर्स को DynaAudio Plus ने ट्यून किया है। इसके साथ ही ये टीवी Dolby Audio और Dolby Atmos सपोर्ट करते हैं। यह भी पढ़ें : फेसबुक ला रही है स्मार्टवॉच, दो कैमरा और हार्टरेट मॉनीटर के साथ होगी लॉन्च
लेटेस्ट OnePlus TV U1S लाइनअप के स्मार्ट टीवी Android TV 10 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ OxygenPlay 2.0 पर रन करता है। OnePlus ने इन स्मार्ट टीवी के प्रोसेसर के बारे में फिलहाल जानकारी शेयर नहीं की है। ये स्मार्ट टीवी 2GB RAM + 16GB स्टोरेज के साथ पेश किए गये हैं। कनेक्टिविटी के लिए OnePlus TV U1S लाइनअप में एक HDMI 2.1 पोर्ट, दो HDMI 2.0 पोर्ट, दो USB Type-A 2.0 पोर्ट, डुअल-बैंड Wi-Fi, Bluetooth v5.0, NFC, और बिल्ट इन Chromecast के साथ पेश किया गया है। सबसे दिलचस्प फीचर की बात करें तो OnePlus TV U1S टीवी पर दो डिवाइस से कंटेंट स्ट्रीम कर सकते हैं।

















