
Samsung के बारे में महीने भर से यह खबर टेक मार्केट में चल रही है कि कंपनी भारत में अपनी गैलेक्सी ‘एफ’ सीरीज़ का विस्तार करने की योजना बना रही है और इस सीरीज़ के तहत Samsung Galaxy F22 स्मार्टफोन लॉन्च किया जाएगा। पिछले दिनों सैमसंग इंडिया के सपोर्ट पेज यह फोन SM-E225F/DS मॉडल नंबर के साथ ही लिस्ट हुआ था वहीं आज 91मोबाइल्स को इंडस्ट्री सोर्स से जानकारी मिली है कि अब बेहद जल्द Samsung Galaxy F22 जुलाई महीने में इंडिया में लॉन्च कर दिया जाएगा।
Samsung Galaxy F22 के लॉन्च की जानकारी हमें इंडस्ट्री सोर्स के जरिये मिली है। प्राप्त जानकारी अनुसार सैमसंग कंपनी जुलाई महीने के दूसरे सप्ताह में अपना नया मोबाइल फोन Samsung Galaxy F22 इंडिया में लॉन्च कर देगी। फिलहाल इस फोन के लॉन्च की कोई पुख्ता तारीख तो सामने नहीं आई है लेकिन उम्मीद है कि यह सैमसंग फोन 5 जुलाई के बाद किसी भी दिन इंडियन मार्केट में एंट्री ले लेगा। कुछ ही दिनों में सैमसंग इस फोन को कंपनी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी टीज़ करना शुरू कर देगी।
Samsung Galaxy F22 की कीमत
सैमसंग गैलेक्सी एफ22 स्मार्टफोन कितने वेरिएंट्स में इंडिया में लॉन्च किया जाएगा, यह जानकारी तो अभी तक सामने नहीं आई है। लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो यह एक लोवर मिड बजट स्मार्टफोन होगा और भारत में Samsung Galaxy F22 स्मार्टफोन की कीमत 15,000 रुपये के करीब देखने को मिलेगी। वहीं सैमसंग के इस आगामी स्मार्टफोन को ऑनलाईन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट के साथ ही ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से भी खरीदा जा सकेगा। यह भी पढ़ें : Samsung Galaxy M52 5G लॉन्च के लिए तैयार, गीकबेंच लिस्टिंग पर दिखाया दम
Samsung Galaxy F22 की स्पेसिफिकेशन्स
गैलेक्सी एफ22 के लॉन्च से पहले ही इस मोबाइल फोन की स्पेसिफिकेशन्स को लेकर कई तरह के लीक्स और रिपोर्ट्स सामने आ चुकी है। कहा जा रहा है कि Samsung Galaxy F22 स्मार्टफोन 6.4 इंच की एचडी+ डिसप्ले पर लॉन्च किया जाएगा। यह स्क्रीन सुपर एमोलेड पैनल पर बनी होगी जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगी। इस फोन में 48MP क्वॉड रियर कैमरा और पावरफुल 6000mAh battery दिए जाने की बात भी सामने आ चुकी है। गौरतलब है कि यह फोन गूगल प्ले कसोंल पर भी स्पॉट किया जा चुका है जिसमें 4जीबी रैम और MediaTek Helio G80 चिपसेट दिए जाने की बात सामने आई है। बहरहाल फोन की पुख्ता स्पेसिफिकेशन्स और कीमत आने वाले कुछ ही दिनों में सार्वजनिक हो जाएगी।


















