
Samsung को लेकर कल ही जानकारी सामने आई है कि कंपनी भारत में अपना नया Galaxy F22 स्मार्टफोन लेकर आ रही है जो अगले महीने यानी जुलाई के दूसरे सप्ताह में इंडिया में लॉन्च कर दिया जाएगा। इस फोन का प्राइस 15,000 रुपये के करीब देखने को मिलेगा। वहीं आज सैमसंग के ही एक अन्य स्मार्टफोन Samsung Galaxy M52 5G की जानकारी भी सामने आई है जिसमें लॉन्च से पहले ही फोन की कैमरा डिटेल्स को शेयर किया गया है।
Samsung Galaxy M52 5G फोन से जुड़ी यह बड़ी खबर गैलेक्सीक्लब वेबसाइट के जरिये सामने आई है। इस वेबसाइट ने अपनी रिपोर्ट में फोन की कैमरा स्पेसिफिकेशस पर से पर्दा उठाने के साथ ही फोन के कलर वेरिएंट्स की जानकारी दी है। रिपोर्ट की मानें तो सैमसंग गैलेक्सी एम52 5जी स्मार्टफोन को black, white और blue कलर में लॉन्च किया जाएगा और इस फोन की कीमत 360 यूरो यानी 30,000 रुपये के करीब होगी। बताया गया है कि यह मोबाइल सबसे पहले यूरोपीयन मार्केट्स में ही एंट्री लेगा।
Samsung Galaxy M52 5G फोन का कैमरा
फोन की कीमत और कलर वेरिएंट्स के साथ ही सैमसंग गैलेक्सी एम52 5जी फोन को लेकर बताया गया है कि यह स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करेगा। फोन के बैक पैनल पर 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया जाएगा जो एक Samsung ISOCELL GW3 लेंस होगा। इसके साथ ही फोन में 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस देखने को मिलेगा। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिए जाने की बात रिपोर्ट में कही गई है।

Samsung Galaxy M52 5G फोन की स्पेसिफिकेशन्स
विभिन्न लीक्स में गैलेक्सी एम52 की कई स्पेसिफिकेशन्स भी सामने आ चुकी है। लीक की मानें तो यह मोबाइल फोन क्वॉलकॉम के स्नैपड्रैगन 778जी चिपसेट पर लॉन्च किया जाएगा। गौरतलब है कि यह क्वॉलकॉम द्वारा बनाया गया पहला चिपसेट है जो ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 642एल जीपीयू सपोर्ट करता है। यह प्रोसेसर 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन पर बना है। यह सैमसंग फोन 6 जीबी रैम भी सपोर्ट करेगा वहीं पावर बैकअप के लिए Samsung Galaxy M52 5G फोन में 7,000एमएएच की बड़ी बैटरी देखने को मिल सकती है।


















