सैमसंग के लो बजट सस्ते स्मार्टफोन Samsung Galaxy A03s का लॉन्च आया और भी नज़दीक, वेबसाइट पर दिखी स्पेसिफिकेशन्स

Join Us icon

Samsung कंपनी आने वाली 6 जुलाई को इंडिया में अपना नया स्मार्टफोन Samsung Galaxy F22 लॉन्च करने वाली है। इस फोन का प्रोडक्ट पेज शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर आज ही लाईव हुआ है जिसमें पता चला है कि गैलेक्सी एफ22 में 6,000mAh बैटरी और 48MP कैमरा दिया जाएगा। इस गैलेक्सी फोन के बाजार में आने से पहले आज सैमसंग का एक और स्मार्टफोन Samsung Galaxy A03s भी टेक जगत की सुर्खियां बटोर रहा है। यह मोबाइल फोन सर्टिफिकेशन साइट Bluetooth SIG पर लिस्ट हुआ है जहां गैलेक्सी ए03एस की अहम डिटेल्स सामने आई है।

Samsung Galaxy A03s को ब्लूटूथ एसआईजी पर SM-A037F मॉडल नंबर के साथ सर्टिफाइड किया गया हैं। इस सर्टिफिकेशन से एक ओर जहां यह पता चला है कि गैलेक्सी ए03एस स्मार्टफोन ब्लूटूथ 5.0 तकनीक से लैस किया जाएगा वहीं साथ ही लिस्टिंग के बात यह बात और भी प्रबल हो गई है कि सैमसंग गैलेक्सी ए03एस स्मार्टफोन अब बेहद जल्द मार्केट में एंट्री ले सकता है। उम्मीद है कि सैमसंग कंपनी जुलाई महीने में ही इस फोन के इंडिया लॉन्च की कोई जानकारी दे देगी।

Samsung Galaxy A03s का डिजाईन

91मोबाइल्स द्वारा जारी की गई सैमसंग गैलेक्सी ए03एस की एक्सक्लूसिव रेंडर वीडियो के अनुसार यह इस फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्केनर और चार्जिंग के लिए USB Type-C पोर्ट दिया गया है। वहीं इस फोन का डायमेंशन 166.6 x 75.9 x 9.1mm का दिया जाएगा। फोन के फ्रंट पैनल पर ‘वी’ शेप वाली वॉटरड्रॉप नॉच डिसप्ले दी जाएगी वहीं फोन के लोवर पैनल पर यूएसबी पोर्ट के साथ ही 3.5एमएम जैक दिए जाने की बात का खुलासा भी वीडियो में हो गया है।

Samsung Galaxy A03s की स्पेसिफिकेशन्स

कंपनी की ओर से हालांकि अभी तक सैमसंग गैलेक्सी ए03एस स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स व लुक पर से पर्दा नहीं उठाया गया है लेकिन लीक्स की मानें तो इस फोन में 6.5 इंच की आईपीएस एलसीडी डिसप्ले दी जाएगी। फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा दिया जाएगा जिसमें 13 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का ही मैक्रो लेंस दिया जाएगा। वहीं सेल्फी के लिए इस फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here