
Samsung ने आज भारतीय बाजार में अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में विस्तार करते हुए एक और नया स्मार्टफोन पेश कर दिया है। कोरियन कंपनी ने इस फोन को गैलेक्सी ‘एफ’ सीरीज़ में जोड़ा है जिसने Samsung Galaxy F22 नाम के साथ इंडियन मार्केट में एंट्री ली है। यह स्मार्टफोन sAMOLED 90Hz Display, 6000mAh Battery और 48MP Quad Camera की ताकत से लैस है जिसे इंडिया में 12,499 रुपये की शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया गया है।
Samsung Galaxy F22 का डिजाईन
सैमसंग का यह फोन भी वॉटरड्रॉप नॉच डिसप्ले पर लॉन्च हुआ है जिसके फ्रंट पैनल पर स्क्रीन के तीन किनारें बेजल लेस हैं तथा नीचे की ओर चिन पार्ट दिया गया है। स्क्रीन के उपरी ओर ‘यू’ शेप वाली नॉच दी गई है। फोन का बैक पैनल पर कंपनी ने इस बार शाइनी नहीं बल्कि हल्का रग्ड रखा है जिसपर पैटर्न बना है। रियर पैनल पर उपरी दाईं ओर स्क्वायर शेप में क्चॉड कैमरा सेटअप लगाया गया है जिसके नीचे फ्लैश फिट है। बैक पैनल से फिंगरप्रिंट सेंसर नदारद है तथा नीचे की ओर Samsung की ब्रांडिंग लगी है।

सैमसंग गैलेक्सी एफ22 के दाएं पैनल पर वाल्यूम रॉकर के साथ पावर बटन दिया गया है जो फिंगरप्रिंट सेंसर इम्बेडेड है। इसी तरह बाएं पैनल पर सिम स्लॉट मौजूद है। फोन के लोवर पैनल पर यूएसबी टाईप-सी पोर्ट के साथ 3.5एमएम जैक और स्पीकर ग्रिल दी गई है। इस फोन का डायमेंशन 159.9 x 74.0 x 9.3एमएम और वज़न 203ग्राम है। Samsung Galaxy F22 को कंपनी की ओर से Denim Black और Denim Blue कलर वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है।
Samsung Galaxy F22 की स्पेसिफिकेशन्स
फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी एफ22 को 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जो 720 x 1600 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.4 इंच की एचडी+ डिसप्ले सपोर्ट करता है। यह स्क्रीन सुपर एमोलेड पैनल पर बनी है जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। Samsung Galaxy F22 को एंडरॉयड 11 ओएस पर लॉन्च किया गया है जो आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ MediaTek Helio G80 चिपसेट पर रन करता है।

फोटोग्राफी के लिए यह सैमसंग फोन क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही यह फोन 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का ही डेफ्थ सेंसर सपोर्ट करता है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं पावर बैकअप के लिए Samsung Galaxy F22 में 6,000एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है जो 25वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

Samsung Galaxy F22 का प्राइस
सैमसंग गैलेक्सी एफ22 को भारतीय बाजार में दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। फोन के बेस वेरिएंट 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है तथा दूसरे वेरिएंट में 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। कीमत की बात करें तो इस सैमसंग फोन के 4GB रैम वेरिएंट को 12,499 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है तथा फोन के 6GB रैम वेरिएंट ने 14,499 रुपये की कीमत पर मार्केट में एंट्री ली है। इस फोन को आने वाली 13 जुलाई से खरीदा जा सकेगा।


















