POCO F3 GT स्मार्टफोन 23 जुलाई को होगा इंडिया में लॉन्च, ताकतवर स्पेसिफिकेशन्स के साथ सीधे OnePlus को देगा टक्कर

Join Us icon

POCO पिछले कई दिनों से अपने आगामी स्मार्टफोन POCO F3 GT को इंटरनेट पर टीज़ कर रही है। इस फोन का प्रोमोशन किसी बड़े लॉन्च की तरह किया जा रहा है जो मोबाइल यूजर्स में भी उत्सुकता पैदा कर रहा है। बीते कुछ दिनों में पोको एफ3 जीबी स्मार्टफोन की कई स्पेसिफिकेशन्स का ब्यौरा कंपनी द्वारा दिया जा चुका है और वहीं आज पोको ने अपने नए मोबाइल फोन की लॉन्च डेट से भी पर्दा उठा दिया है। POCO F3 GT स्मार्टफोन आने वाली 23 जुलाई को इंडिया में लॉन्च कर दिया जाएगा जो 120Hz AMOLED डिसप्ले और Mediatek Dimensity 1200 के साथ ही Fast Charging तकनीक से लैस होगा।

POCO F3 GT इंडिया लॉन्च डिटेल

पोको इंडिया ने आज आधिकारिक घोषणा करते हुए बताया है कि POCO F3 GT अगले हफ्ते की 23 जुलाई को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया जाएगा। यह मोबाइल फोन 23 जुलाई को ऑनलाईन लाईव स्ट्रीमिंग के जरिये ही इंडियन मार्केट में उतारा जाएगा जो दोपहर 12 बजे शुरू होगा। कंपनी इस लॉन्च ईवेंट की लाईव स्ट्रीमिंग के जरिये प्रसारित करेगी जिसका लिंक लॉन्च से पहले पोको इंडिया द्वारा शेयर कर दिया जाएगा। POCO F3 GT का लॉन्च कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के साथ ही पोको इंडिया के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाईव देखा जा सकेगा।

POCO F3 GT की स्पेसिफिकेशन्स

POCO F3 GT स्मार्टफ़ोन Redmi K40 Game Enhanced Edition का रिब्रांड वर्जन बताया गया है। ऐसे में इस फोन की सभी खूबियां लगभग पहले से सार्वजनिक है। पोको के इस स्मार्टफोन में रेडमी की तरह 6.67 इंच के FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिए जा सकते हैं। इस फोन में दिए जाने वाले डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz होगा, जिसमें सेल्फी कैमरे के लिए पंच होल कटआउट दिया जा सकता है। पोको के इस फोन में 5065mAh की दमदार बैटरी और 67W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया जा सकता है।

poco-f3-gt-india-launch-on-23-july-with-mediatek-dimensity-1200

POCO F3 GT के कैमरा की बात करें तो इस फोन में 64MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इस फोन में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा से साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा सेंसर दिया जा सकता है। इसके साथ ही कैमरा मॉड्यूल के चारों ओर एंबिएंट लाइट दी जाएगी। साइड माउंट फ़िंगरप्रिंट सेंसर के साथ यह फ़ोन 5G और 4G कनेक्टिविटी के साथ आएगा।

UPDATING…..

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here