Samsung ने भी दिया झटका, महंगे हुए Galaxy M12 और Galaxy F12 बजट स्मार्टफ़ोन

Join Us icon

इंडियन स्मार्टफ़ोन मार्केट में पिछले कुछ समय से Xiaomi, Realme, Samsung और दूसरी कंपनियां लगातार अपने स्मार्टफोन की कीमतें लगातार बढ़ा रही हैं। अब सैमसंग ने अपने बजट स्मार्टफ़ोन Galaxy M12 और Galaxy F12 स्मार्टफ़ोन की क़ीमतें बढ़ा दी है। सैमसंग के दोनों स्मार्टफ़ोन की बढ़ी हुई क़ीमतें आज 7 सितंबर से लागू हो जाएंगी। सैमसंग ने अपने दोनों स्मार्टफ़ोन Galaxy M12 और Galaxy F12 की क़ीमत में 500 रुपये की बढ़ोत्तरी की है। यहां हम आपको सैमसंग के बजट स्मार्टफ़ोन की नई क़ीमत और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बता रहे हैं।

Samsung Galaxy M12 और Galaxy F12 की नई कीमत

फोनपुरानी कीमतनई कीमत
Samsung Galaxy M12 4GB + 64GB10,999 रुपये11,499 रुपये
Samsung Galaxy F12 4GB + 64GB10,999 रुपये11,499 रुपये
Samsung Galaxy F12 4GB + 128GB11,999 रुपये12,499 रुपये

 

सैमसंग के बजट स्मार्टफ़ोन Galaxy M12 और Galaxy F12 की क़ीमत में 500 रुपये का इज़ाफ़ा किया गया है। क़ीमत में बढ़ोत्तरी के बाद Galaxy M12 स्मार्टफ़ोन का 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाला स्मार्टफ़ोन अब 11,499 रुपये की क़ीमत में ख़रीदा जा सकता है। इससे पहले इस फ़ोन की कीमत 10,999 रुपये थी। वहीं सैमसंग के Galaxy F12 स्मार्टफ़ोन का 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले मॉडल को अब 11,499 रुपये की क़ीमत में ख़रीदा जा सकता है। वहीं, Galaxy F12 स्मार्टफ़ोन का 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले मॉडल को 12499 रुपये की क़ीमत में ख़रीदा जा सकता है। पहले फ़ोन की क़ीमत 11,999 रुपये थी।

Samsung Galaxy M12 स्पेसिफिकेशन्स

Samsung Galaxy M12 स्मार्टफोन डुअल SIM सपोर्ट और Android 11-बेस्ड One UI पर रन करता है। सैमसंग के इस स्मार्टफोन में 6.5-इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है जिसमें सेल्फी कैमरा के लिए V-शेप नॉच दिया गया है। इसके साथ ही फोन की डिस्प्ले 90Hz और Corning Gorilla 3 प्रोटेक्शन मिलती है। सैमसंग के इस फोन में 4G-कैपेबल Exynos 850 SoC और 6GB तक का RAM दिया गया है। इसके साथ ही फोन में 128GB स्टोरेज दी है जिसे 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसके साथ ही फोन में 6,000mAh की बैटरी के साथ 15W फास्ट चार्जिंग सॉल्यूशन दिया गया है।

Samsung Galaxy M12 India Launch Price Specifications sale

कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें तो Samsung Galaxy M12 स्मार्टफोन में 48MP क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। सैमसंग के फोन में 48MP ISOCELL GM2 प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही 5MP अल्ट्रा वाइड सेंसर और 2MP के डेप्थ और मैक्रो कैमरा दिए गए हैं। सैमसंग के इस स्मार्टफोन में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। सैमसंग के इस फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही फोन में Dolby Atmos सपोर्ट, एचडी कंटेंट के लिए Widevine L1 सर्टिफिकेशन, और कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi, Bluetooth, और GPS/ GLONASS दिया गया है। यह भी पढ़ें : Nubia Red Magic 6S Pro गेमिंग फोन Snapdragon 888+ SoC और 120W फास्ट चार्ज के साथ लॉन्च, जानें क़ीमत और खूबियां

Samsung Galaxy F12 स्पेसिफिकेशन्स

Samsung Galaxy F12 स्मार्टफोन में 6.5-इंच का HD+ Infinity-V डिस्प्ले दी है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz और यह Corning Gorilla 3 की प्रोटेक्शन के साथ आता है। सैमसंग के इस फोन में Exynos 850 SoC के साथ 4GB RAM और 128GB तक की स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाई जा सकती है। सैमसंग का यह फोन Android 11 पर आधारित OneUI 3.1 कस्टम स्किन पर रन करता है, जिसमें 6,000mAh की बैटरी और, 15W फ़ास्ट चार्जिंग दी गई है।

samsung galaxy F12 F02s India Launch Price battery camera display Specs Sale offer

Samsung Galaxy F12 में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया है। फोन का प्राइमरी कैमरा 48MP ISOCELL GM2 सेंसर है। इसके साथ फोन में 5MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल के डेप्थ और मैक्रो कैमरा लेंस दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 8MP का सेल्फ कैमरा दिया गया है। फोन में सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्केनर दिया है। फोन में Dolby Atmos और Widevine L1 का सपोर्ट दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, डुअल-बेंड Wi-Fi, Bluetooth 5.0, और GPS दिया गया है। यह भी पढ़ें : Qualcomm और Google मिलकर बना रहे हैं Renault की इलेक्ट्रिक कार के लिए एडवांस इनफोटेनमेंट सिस्टम

लेटेस्ट वीडियो : Reddi 10 Prime गेमिंग और बैटरी टेस्ट

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here