Amazon Great Indian Festival सेल में 40,000 रुपये से कम में खरीदें Apple iPhone 11, जानें क्या मिल रही डील

Join Us icon

Amazon Great Indian Festival 2021 सेल 3 अक्टूबर से शुरू होने वाली है। इस सेल से पहले स्मार्टफोन की कीमत में कटौती की जा रही है। सेल के दौरान अलग अलग ब्रांड के स्मार्टफोन पर कंपनियां एक से बढ़कर एक डील ऑफर कर रही है। अगर आप भी Apple iPhone 11 पर किसी अच्छी डील की तलाश कर रहे हैं तो Amazon की फेस्टिल सीजन सेल के दौरान आपको ऐसी ही एक डील मिल रही है। Apple iPhone 11 को Amazon Great Indian Festival 2021 से दौरान अब तक की सबसे कम कीमत पर खरीदा जा सकता है। बता दें कि Apple ने iPhone 13 के लॉन्च साथ ही iPhone 11 की कीमत घटा कर 49,900 रुपये कर दी थी।

Apple iPhone 11 डील प्राइस

screenshot_2021-10-01_at_10-57-15_am

iPhone 11 को अमेजन की सेल के दौरान अब तक की सबसे कम कीमत पर खरीदा जा सकता है। Amazon ने iPhone 11 की डील प्राइस को टीज करते हुए बताया है कि फेस्टिवल सेल के दौरान इसे 3_,999 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है। यानी ये कंफर्म है कि Amazon Great Indian Festival सेल के दौरान इस स्मार्टफोन को 40 हजार रुपये से कम की कीमत में खरीदा जा सकता है। हमारा मानना है कि iPhone 11 को सेल दौरान 39,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है। इसके साथ ही बॉयर्स एडिशनल एक्सचेंज बोनस का बेनिफिट भी ले सकते हैं। यह भी पढ़ें : iPhone 12 और iPhone 12 mini के साथ फ़्री मिल रहे AirPods, जानें क्या है Apple का दिवाली ऑफर

iphone-11-offer

Apple iPhone 11 खरीदें या नहीं

Apple iPhone 11 अब नया स्मार्टफोन नहीं रहा यह कंपनी के लेटेस्ट मॉडल से दो जेनेरेशन पुराना है। Amazon Great Indian Festival सेल के दौरान iPhone 11 जिस कीमत पर मिल रहा है वह बेहतरीन डील है। अगर आप Apple प्रोडक्ट के फैन हैं तो इस कीमत पर Apple iPhone 11 खरीद सकते हैं। अगर आप अपनी जेब पर थोड़ा और भार डाल सकते हैं तो फिर आप किसी लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन की ओर रुख कर सकते हैं। यह भी पढ़ें : Amazon Great Indian Festival सेल में OnePlus के स्मार्टफोन मिलेंगे 10 हजार रुपये तक सस्ते, यहां देखें डील्स

लेटेस्ट वीडियो : 25 हज़ार रुपये के बजट में टॉप स्मार्टफोन

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here