
Nokia ब्रांड का मालिकाना हक रखने वाली टेक कंपनी HMD Global ने एंडरॉयड स्मार्टफोन के बाजार में थोड़ा लेट एंट्री की थी, लेकिन बेहद तेजी से यह कंपनी मोबाइल मार्केट में फिर से अग्रणीय हो चुकी है। अपने यूजर्स की जरूरतों के अनुरूप फोन बनाने वाली नोकिया अब एक नए डिवाईस पर काम कर रही है जो Samsung के चिपसेट से लैस होकर मार्केट में कदम रखेगा। हाल ही में यह मोबाइल फोन गीकबेंच पर स्पॉट हुआ है जहां यह भी खुलासा हो गया है कि इस नोकिया फोन को सबसे नए और एडवांस Android 12 के साथ लॉन्च किया जाएगा।
कथित नोकिया स्मार्टफोन Nokia suzume कोडनेम के साथ चीनी बेंचमार्किंग साइट गीकबेंच पर स्पॉट कियाNokia suzume smartphone powered by Samsung Exynos 7884 and android 12 spotted on Geekbench गया है। इस लिस्टिंग में फोन की कई अहम स्पेसिफिकेशन्स की भी खुलासा किया गया है। इस महीने गीकबेंच पर पब्लिश हुए इस नोकिया फोन को प्राप्त बेंचमार्किंग स्कोर की बात करें तो गीकबेंच ने Nokia Smartphone को सिंगल-कोर में 306 स्कोर और मल्टी-कोर में 1000 स्कोर प्रदान किया है।
Nokia फोन की स्पेसिफिकेशन्स
Nokia suzume के नाम प्रचलित हो रहा यह स्मार्टफोन गीकबेंच पर एंडरॉयड 12 ओएस से लैस बताया गया है। इसके साथ ही स्मार्टफोन में 1.69गीगाहर्ट्ज़ – 2.08गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाला आक्टाकोर प्रोसेसर दिए जाने का खुलासा भी हुआ है। यह नोकिया फोन सैमसंग चिपसेट पर लॉन्च होगा और इस स्मार्टफोन में सैमसंग का एक्सनॉस 7884 चिपसेट देखने को मिल सकता है।

गीकबेंच पर इस आगामी नोकिया स्मार्टफोन को 3 जीबी रैम मैमोरी से लैस दिखाया गया है। हालांकि उम्मीद है कि कंपनी इस फोन को एक से अधिक वेरिएंट्स में लॉन्च करेगी। फोन की रैम और चिपसेट को देखते हुए माना जा सकता है कि नोकिया अपने इस नए स्मार्टफोन को कम कीमत पर ही बाजार में उतारेगी। बहरहाल इस नोकिया फोन के नाम और स्पेसिफिकेशन्स के साथ ही लॉन्च संबंधित अन्य डिटेल्स सामने आते ही जल्द पाठकों को सूचित किया जाएगा।


















