
Samsung जल्द ही अपने अपकमिंग टैबलेट Galaxy Tab A8 2021 को लॉन्च कर सकता है। सैमसंग के इस टैबलेट के बारे में काफी लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है। अब ऐसा लग रहा है कि सैमसंग बहुत जल्द इस टैबलेट को मार्केट में पेश करने की तैयारी में है। सैमसंग का यह टैब अब तक कई सर्टिफिकेशन्स वेबसाइट पर लिस्ट हो चुका है। अब सैमसंग के अपकमिंग टैबलेट Galaxy Tab A8 2021 को Google Play Console की लिस्टिंग में स्पॉट किया गया है। इस लिस्टिंग में सैमसंग के अपकमिंग टैबलेट की स्पेसिफिशन्स और डिज़ाइन रेंडर लीक हुए हैं।
Samsung Galaxy Tab A8 2021

Samsung Galaxy Tab A8 2021 टैबलेट की डिस्प्ले की बात करें तो इसमें Full HD+ डिस्प्ले दी जाएगी जिसका रेजलूशन 1920*1200 पिक्सल होगा। इसके साथ ही डिस्प्ले के चारों ओर बैजल भी सामान्य साइज़ के दिए जाएंगे। इसके साथ ही गूगल की लिस्टिंग के मुताबिक सैमसंग का यह टैबलेट एंट्री लेवल चिपसेट UNISOC Spreadtrum Tiger T618 के साथ पेश किया जा सकता है। इस चिपसेट के फीचर्स की बात करें तो इसमें दो Cortex-A75 कोर (स्पीड @2.0GHz) और छह Cortex-A55 कोर (स्पीड @2.0GHz) होंगे। यह चिपसेट प्राइमरी टास्क को आसानी से हैंडल कर स्मूथ परफॉर्मेंस ऑफर करेंगे। इसके साथ ही ग्राफ़िक्स के लिए टैब में Mali-G52 GPU दिया जाएगा।
इससे पहले सैमसंग के अपकमिंग टैबलेट Galaxy Tab A8 2021 के बारे में खबर सामने आई थी कि इसे फ्लैट बॉडी डिजाइन के साथ पेश किया जाएगा। सैमसंग के अपकमिंग टैब के डिजाइन के बारे में कहा जा रहा है कि इससे इसकी हैंडलिंग एक्सपीरियंस में काफी सुधार आएगा। इसके साथ ही रिपोर्ट में यह भी कहा जा रहा है कि अपकमिंग टैबलेट में 10.5 इंच का LCD डिस्प्ले दिया जाएगा। इस डिस्प्ले का रिफ़्रेश रेट 60Hz होगा। यह भी पढ़ें : Samsung Galaxy S21 FE स्मार्टफोन के लॉन्च से पहले स्पेसिफिकेशन्स हुए लीक, जानें क्या होंगी खूबियां
इसके साथ ही अपकमिंग Galaxy Tab A8 2021 टैब की बात करें तो इसमें 7000mAh की बैटरी दी जाएगी। इस टैब में 15W का फास्ट चार्जर दिया जाएगा। सैमसंग के अपकमिंग टैबलेट के फ्रंट में 5MP का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा। इसके साथ ही टैबलेट के बैक में 8MP का कैमरा सेंसर दिया जाएगा। फिलहाल सैमसंग का यह टैबलेट कब तक लॉन्च होगा इसे लेकर जानकारी उपलब्ध नहीं है। यह भी पढ़ें : Motorola ने लॉन्च किया सबसे पावरफुल स्मार्टफोन Moto Edge X30, सारे फीचर्स हैं नंबर वन


















