
वनप्लस का फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 10 Pro इन दिनों सुर्खियों में है। वनप्लस का यह फोन 11 जनवरी 2022 को लॉन्च किया जा सकता है। टिपस्टर इशान अग्रवाल ने अब इस स्मार्टफोन को लेकर नई जानकारी शेयर की है। उन्होंने एक फोटो के साथ फोन की स्पेसिफिकेशन्स शेयर की है। इस फोटो में अपकमिंग वनप्लस 10 प्रो स्मार्टफोन के रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल रहा है जिसमें तीन कैमरा सेंसर दिखाई दे रहे हैं। वनप्लस के फोन ब्लैक और ग्रीन कलर के हैं। वनप्लस ने फिलहाल लॉन्च डेट को लेकर ऑफिशियल ऐलान नहीं किया है। लेकिन कंपनी ने कंफर्म किया है कि यह फोन जनवरी में लॉन्च किया जाएगा।
OnePlus 10 Pro स्पेसिफिकेशन्स
Full Specifications of the OnePlus 10 Pro!
– 6.7″ QHD+ 120Hz LTPO
– 5,000 mAH, 80W SuperVOOC
– 50W AirVOOC (+ Reverse WC)
– Snapdragon 8 Gen 1
– 48MP+50MP+8MP 2nd Gen Hasselblad Camera
– 32MP Front
– Stereo Speakers
– OxygenOS 12
– LPDDR5+UFS 3.1
– 163×73.8×8.5mm#OnePlus10Pro pic.twitter.com/vLhXVmCcwx— Ishan Agarwal (@ishanagarwal24) December 31, 2021
इशान अग्रवाल के मुताबिक, OnePlus 10 Pro स्मार्टफोन में 6.7 इंच का QHD+ LTPO डिस्प्ले दिया जाएगा, इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। फोन में 5000mAh की बैटरी और 80W SuperVOOC चार्जिंग का सपोर्ट दिया जाएगा। इसके साथ ही यह फोन 50W AirVOOC रिवर्स चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगा। वनप्लस का यह स्मार्टफोन Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर के साथ पेश किया जा सकता है।
कैमरा स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो फोन में 48MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया जाएगा। इसके साथ ही फोन में 50MP अलट्रा वाइड और 8MP का टेलीफोटो कैमरा लेंस दिया जा सकता है। वनप्लस 9 सीरीज की तरह इसमें भी Hasselblad ब्रांड के कैमरा सेंसर दिए जा सकते हैं। वनप्लस के इस फोन में 32MP का फ़्रंट कैमरा दिया जा सकता है। इसके साथ ही फ़ोन में स्टीरियो स्पीकर सेटअप दिया जाएगा। इसके साथ ही वनप्लस का यह स्मार्टफ़ोन Oxygen OS के साथ पेश किया जा सकता है। यह भी पढ़ें : OnePlus 10 pro स्मार्टफोन का प्रोमो वीडियो हुआ लीक, जानें कब होगा लॉन्च और खूबियां
OnePlus 10 Pro डिजाइन
OnePlus 10 Pro के डिज़ाइन की बात करें तो इस फ़ोन के कैमरा मॉड्यूल का डिज़ाइन साइड फ़्रेम से मिलता है जो कि हमें Samsung Galaxy S21 की याद दिलाता है। इस फोन के फ्रंट में पंच होल कटआउट दिया जाएगा। इसके साथ ही फोन कर्व डिस्प्ले दी जाएगी। यह भी पढ़ें : Vivo Y21T भारत में इस कीमत में होगा लॉन्च, मिलेगा 50MP ट्रिपल रियर कैमरा और Snapdragon 680 प्रोसेसर

















